रोहतक: शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को रोहतक में साइकिल रैली निकाली गई. साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने का संदेश दिया गया। यह रैली सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम यानि स्वीप के तहत निकाली गई.
मतदाताओं को संदेश: दरअसल स्वीप अभियान भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है. इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य चुनाव के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने के लिए जागरूक करना है ताकि सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण हो सके. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु स्वीप अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इसी कड़ी में साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
चुनाव आयोग की पहल: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ही चुनाव का पर्व देश का गर्व लोगो जारी किया है. इसलिए हर मतदाता मतदान में एक त्यौहार की तरह भाग ले. अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाने के लिए ही साइकिल रैली का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना सभी मतदाताओं की जिम्मेदारी है. वहीं, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करना है, साथ ही किसी भी प्रकार के दबाव और भय से मुक्त करना है, ताकि मतदाता बिना किसी प्रलोभन के भयमुक्त होकर निष्पक्ष रूप से मतदान कर सकें.