ETV Bharat / state

चांदनी चौक के वोटर्स के लिए डेवलपमेंट बड़ा मुद्दा, स्थानीय समस्याएं भी गिनाईं - Chandni Chowk lok sabha seat issues - CHANDNI CHOWK LOK SABHA SEAT ISSUES

Chandni Chowk Lok Sabha seat issues: दिल्ली का चांदनी चौक क्षेत्र पूरे भारत में प्रसिद्ध है. वहीं चुनावी नजरिए से देखा जाए तो भी इस सीट का महत्व कम नहीं है. आइए जानते हैं कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार लोगों की क्या समस्याएं हैं और वे किन मुद्दे को लेकर वोट करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

चांदनी चौक लोकसभा सीट के मुद्दे व समस्याएं
चांदनी चौक लोकसभा सीट के मुद्दे व समस्याएं (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 6, 2024, 2:25 PM IST

चांदनी चौक मुद्दों को लेकर जनता से बात (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी में चांदनी चौक लोकसभा सीट बहुत ऐतिहासिक मानी जाती है. कहा जाता है कि इस सीट से जिस पार्टी का सांसद चुना जाता है, उसी पार्टी की केंद्र में सरकार बनती है. इस बार दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में चुनाव होने हैं, जिससे पहले ईटीवी ने यहां के मतदाताओं से बात कर यह जानने की कोशिश की इस बार क्या हैं उनकी समस्याएं और किन बातों को ध्यान में रखते हुए वे मतदान करेंगे. इस लोकसभा सीट से भाजपा से प्रवीण खंडेलवाल, इंडिया गठबंधन से जेपी अग्रवाल और बसपा से अब्दुल कलाम उम्मीदवार हैं.

इस लोकसभा सीट के अंतर्गत घनी आबादी वाले इलाके हैं, जहां देश से कोने कोने के लोग रहते हैं. इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत लाल किला भी आता है, जहां नियमित हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं. वहीं इस क्षेत्र में भागीरथ पैलेस मार्केट है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बड़ी मार्केट है. यहां के लोगों ने इसपर खुलकर अपनी बात रखी.

रोजगार के मुद्दे पर होगा मतदान: भूषण चौधरी नामक व्यक्ति ने कहा कि युवाओं के पास रोजगार नहीं है और पढ़े लिखे लोगों के पास रोजगार होना चाहिए. इस बार रोजगार के मुद्दे पर मतदान होगा. वहीं दुकानदार राजकुमार कहा कि मौजूदा सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाया. साथ ही देश के हित में 100 से अधिक काम किए हैं. इन्हें देखते हुए इस बार के चुनाव में वोट किया जाएगा.

बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल
बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल (ETV BHARAT)

देश हित सबसे ऊपर: उनके अलावा सैफुद्दीन ने कहा कि मार्केट में काम नहीं हैं, जिससे लोग खासा परेशान हैं. इसके चलते घर खर्च के लिए पैसे जुटाना कठिन हो रहा है. इतना ही नहीं, लोगों को प्राइवेट नौकरी भी नहीं मिल रही है. उधर नन्हकू सिंह ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव विकास के मुद्दे और देश हित में काम करने वाले को वोट किया जाएगा. हालांकि सीवर व पेयजल की समस्या है, लेकिन उम्मीद है कि उनका जल्द निस्तारण होगा. मेहनत करने वालों के लिए किसी चीज की कमी नहीं है.

कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल
कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल (ETV BHARAT)

महंगाई है बड़ा मुद्दा: वहीं जूस की दुकान लगाने वाले राधेश्याम ने कहा कि इन दिनों काम पहले से कम है. लॉकडाउन के बाद मार्केट अब उस तरह चलती, जिस तरह पहले चला करती थी. सबसे ज्यादा समस्या गरीबों को होती है. हमें तो रोज ही कुआं खोदना है और रोज पानी निकलना है. उनके अतिरिक्त परिवार के साथ दुकान संभालने वाली किरण देवी नामक महिला ने कहा कि महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है, ऐसे में दुकान को भी संभालना है. एक अन्य दुकानदार राजू ने कहा कि पेयजल पाइपलाइ जगह-जगह फटी हुई हैं, जिससे पेयजल को लेकर संकट गहरा रहा है. इसके बावजूद कोई समस्या का समाधान नहीं कर रहा है.

यह भी पढ़ें- पश्चिमी दिल्ली में लोकल पर नेशनल मुद्दे हावी, लोग बोले- नौकरी न मिलने से देश में युवा परेशान

चांदनी चौक लोकसभा सीट के मतदाताओं ने इन प्रमुख समस्याओं को गिनाया-

  1. इलाके की इमारतें पुरानी हो गई हैं, जर्जर होने के कारण बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं.
  2. ट्रैफिक जाम की समस्या है. आगंतुकों को वाहन पार्किंग के लिए परेशान होना पड़ता है.
  3. जगह जगह पेयजल पाइपलाइन टूटी हुई है. इससे पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति नहीं होती है.
  4. आबादी बढ़ रही है, लेकिन रोजगार और काम न बढ़ने से लोग परेशान हैं.

यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद लाल बिहारी ने शेयर की यादें, कहा- चुनाव लड़ने के लिए इतना चंदा मिला कि बच गए थे 20 लाख, पार्टी फंड में जमा कराए

चांदनी चौक मुद्दों को लेकर जनता से बात (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी में चांदनी चौक लोकसभा सीट बहुत ऐतिहासिक मानी जाती है. कहा जाता है कि इस सीट से जिस पार्टी का सांसद चुना जाता है, उसी पार्टी की केंद्र में सरकार बनती है. इस बार दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में चुनाव होने हैं, जिससे पहले ईटीवी ने यहां के मतदाताओं से बात कर यह जानने की कोशिश की इस बार क्या हैं उनकी समस्याएं और किन बातों को ध्यान में रखते हुए वे मतदान करेंगे. इस लोकसभा सीट से भाजपा से प्रवीण खंडेलवाल, इंडिया गठबंधन से जेपी अग्रवाल और बसपा से अब्दुल कलाम उम्मीदवार हैं.

इस लोकसभा सीट के अंतर्गत घनी आबादी वाले इलाके हैं, जहां देश से कोने कोने के लोग रहते हैं. इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत लाल किला भी आता है, जहां नियमित हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं. वहीं इस क्षेत्र में भागीरथ पैलेस मार्केट है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बड़ी मार्केट है. यहां के लोगों ने इसपर खुलकर अपनी बात रखी.

रोजगार के मुद्दे पर होगा मतदान: भूषण चौधरी नामक व्यक्ति ने कहा कि युवाओं के पास रोजगार नहीं है और पढ़े लिखे लोगों के पास रोजगार होना चाहिए. इस बार रोजगार के मुद्दे पर मतदान होगा. वहीं दुकानदार राजकुमार कहा कि मौजूदा सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाया. साथ ही देश के हित में 100 से अधिक काम किए हैं. इन्हें देखते हुए इस बार के चुनाव में वोट किया जाएगा.

बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल
बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल (ETV BHARAT)

देश हित सबसे ऊपर: उनके अलावा सैफुद्दीन ने कहा कि मार्केट में काम नहीं हैं, जिससे लोग खासा परेशान हैं. इसके चलते घर खर्च के लिए पैसे जुटाना कठिन हो रहा है. इतना ही नहीं, लोगों को प्राइवेट नौकरी भी नहीं मिल रही है. उधर नन्हकू सिंह ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव विकास के मुद्दे और देश हित में काम करने वाले को वोट किया जाएगा. हालांकि सीवर व पेयजल की समस्या है, लेकिन उम्मीद है कि उनका जल्द निस्तारण होगा. मेहनत करने वालों के लिए किसी चीज की कमी नहीं है.

कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल
कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल (ETV BHARAT)

महंगाई है बड़ा मुद्दा: वहीं जूस की दुकान लगाने वाले राधेश्याम ने कहा कि इन दिनों काम पहले से कम है. लॉकडाउन के बाद मार्केट अब उस तरह चलती, जिस तरह पहले चला करती थी. सबसे ज्यादा समस्या गरीबों को होती है. हमें तो रोज ही कुआं खोदना है और रोज पानी निकलना है. उनके अतिरिक्त परिवार के साथ दुकान संभालने वाली किरण देवी नामक महिला ने कहा कि महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है, ऐसे में दुकान को भी संभालना है. एक अन्य दुकानदार राजू ने कहा कि पेयजल पाइपलाइ जगह-जगह फटी हुई हैं, जिससे पेयजल को लेकर संकट गहरा रहा है. इसके बावजूद कोई समस्या का समाधान नहीं कर रहा है.

यह भी पढ़ें- पश्चिमी दिल्ली में लोकल पर नेशनल मुद्दे हावी, लोग बोले- नौकरी न मिलने से देश में युवा परेशान

चांदनी चौक लोकसभा सीट के मतदाताओं ने इन प्रमुख समस्याओं को गिनाया-

  1. इलाके की इमारतें पुरानी हो गई हैं, जर्जर होने के कारण बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं.
  2. ट्रैफिक जाम की समस्या है. आगंतुकों को वाहन पार्किंग के लिए परेशान होना पड़ता है.
  3. जगह जगह पेयजल पाइपलाइन टूटी हुई है. इससे पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति नहीं होती है.
  4. आबादी बढ़ रही है, लेकिन रोजगार और काम न बढ़ने से लोग परेशान हैं.

यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद लाल बिहारी ने शेयर की यादें, कहा- चुनाव लड़ने के लिए इतना चंदा मिला कि बच गए थे 20 लाख, पार्टी फंड में जमा कराए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.