ETV Bharat / state

तीन में से दो सीटों पर सीएम सुक्खू का इम्तिहान, जानिए वोटर्स की संख्या से लेकर पिछले चुनावी नतीजे - HIMACHAL BY POLL - HIMACHAL BY POLL

voters numbers in himachal by poll: हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा. 2022 में देहरा से होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर, हमीरपुर से आशीष शर्मा निर्दलीय विधायक के रूप में विधानसभा पहुंचे थे. फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन करने के बाद तीनों बीजेपी में शामिल हो गए थे और सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. अब 25 व 26 जून को उम्मीदवार तीन बजे दोपहर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

HIMACAHAL BY POLL
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 1:45 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 5:33 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों देहरा, नालागढ़, हमीरपुर में उपचुनाव हो रहे हैं. ये उपचुनाव तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद हो रहे हैं. 2022 के बाद डेढ़ साल में ही अब तीनों सीटों पर जनता फिर से अपना विधायक चुनेगी. नालागढ़ विधानसभा सीट पर सबसे अधिक और हमीरपुर में सबसे कम मतदाता है. तीनों विधानसभा सीटों पर 10 जून को मतदान होगा.

नालागढ़ से बीजेपी ने पूर्व निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने यहां से हरजीत बावा पर एक बार फिर भरोसा जताया है. हरजीत बावा ने 2022 में भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था. हरदीप बावा वीरभद्र परिवार के करीबी माने जाते रहे हैं. कई सालों से इंटक प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं. इस सीट पर कुल 94715 मतदाता हैं.

पुरुष मतदातामहिला मतदातासर्विस मतदाताकुल मतदाता
4793345855 92494715

2017 में कांग्रेस उम्मीदवार हरदीव बावा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. 2022 में उन्हें कांग्रेस ने टिकट देकर मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, बीजेपी ने केएल ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. केएल ठाकुर भी 2022 में यहां से निर्दलीय विधायक के तौर पर विधानसभा पहुंचे थे. 2017 में केएल ठाकुर बतौर बीजेपी उम्मीदवार कांग्रेस के लखविंदर राणा से चुनाव हार गए थे. 2022 में बीजेपी ने लखविंदर राणा को पार्टी में शामिल कर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन केएल ठाकुर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बाजी मार गए थे. इस बार यहां सीधा मुकाबला केएल ठाकुर और हरदीप बावा के बीच होगा.

2022 विधानसभा चुनाव के नतीजेकुल वोट
लखविंदर राणा (बीजेपी) 17273
हरदीप बावा (कांग्रेस)20163
केएल ठाकुर (निर्दलीय)33427

हमीरपुर विधानसभा सीट

कांग्रेस ने हमीरपुर विधानसभा सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2022 में भी पुष्पेंद्र वर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उन्हें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का करीबी माना जाता है. वहीं, बीजेपी ने निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 77,868 मतदाता हैं.

पुरुष मतदातामहिला मतदातासर्विस मतदाताथर्ड जेंडर कुल मतदाता
38026 38668 11731 77868

इस सीट पर सीएम सुक्खू की भी परीक्षा है. हमीरपुर जिले में बड़सर सीट पर कांग्रेस पहले ही एक उपचुनाव हार चुकी है. हमीरपुर सदर सीट सीएम के गृह जिले में ही आती है. ऐसे में सीएम सुक्खू अपने गृह जिले में एक और हार नहीं देखना चाहेंगे. ये सीट बीजेपी का गढ़ रही है. 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा, बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर और कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा के बीच तिकोना मुकाबला हुआ था. आशीष शर्मा ने ये सीट अपनी झोली में डाली थी.

2022 विधानसभा चुनाव के नतीजेकुल वोट
लखविंदर राणा (बीजेपी) 17273
हरदीप बावा (कांग्रेस)20163
केएल ठाकुर (निर्दलीय)33427

देहरा हॉट सीट

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर इस बार देहरा से चुनाव लड़ रही हैं. कमलेश ठाकुर का मायका देहरा में है. ऐसे में कांग्रेस ने यहां से 'देहरा की बेटी' का नारा दिया है. यहां से कांग्रेस को पिछले कई सालों से जीत नसीब नहीं हुई है. बीजेपी ने यहां से पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को मैदान में उतारा है. देहरा सीट पर कुल 86,314 मतदाता हैं.

पुरुष मतदातामहिला मतदातासर्विस मतदाताकुल मतदाता
4200042491182386314

2022 में होशियर सिंह देहरा सीट से बीजेपी के रमेश धवाला और कांग्रेस के डॉ. राजेश शर्मा को हराकर लगातार दूसरी बार बतौर निर्दलीय विधायक विधानसभा पहुंचे थे. इससे पहले 2017 में भी होशियार सिंह निर्दलीय विधायक के रूप में विधानसभा पहुंचे थे. 2012 में बीजेपी के रविंद्र सिंह रवि ने यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन 2017 और 2022 में होशियार सिंह ने यहां से बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को मात दी थी.

2022 विधानसभा चुनाव के नतीजेकुल वोट
रमेश धवाला (बीजेपी)16730
डॉ. राजेश शर्मा (कांग्रेस)19120
होशियार सिंह (निर्दलीय)22997

हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्राप्त नामांकनों की सोमवार को स्क्रूटनी की गई. अब कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. अब 25 व 26 जून को उम्मीदवार तीन बजे दोपहर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इसके बाद तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी मैदान में बचे हुए प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होगी, देहरा में अब कुल पांच, हमीरपुर में चार व नालागढ़ में छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में अब तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक सीट पर औसतन 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की हुई स्क्रूटनी, अब इतने प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में

शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों देहरा, नालागढ़, हमीरपुर में उपचुनाव हो रहे हैं. ये उपचुनाव तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद हो रहे हैं. 2022 के बाद डेढ़ साल में ही अब तीनों सीटों पर जनता फिर से अपना विधायक चुनेगी. नालागढ़ विधानसभा सीट पर सबसे अधिक और हमीरपुर में सबसे कम मतदाता है. तीनों विधानसभा सीटों पर 10 जून को मतदान होगा.

नालागढ़ से बीजेपी ने पूर्व निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने यहां से हरजीत बावा पर एक बार फिर भरोसा जताया है. हरजीत बावा ने 2022 में भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था. हरदीप बावा वीरभद्र परिवार के करीबी माने जाते रहे हैं. कई सालों से इंटक प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं. इस सीट पर कुल 94715 मतदाता हैं.

पुरुष मतदातामहिला मतदातासर्विस मतदाताकुल मतदाता
4793345855 92494715

2017 में कांग्रेस उम्मीदवार हरदीव बावा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. 2022 में उन्हें कांग्रेस ने टिकट देकर मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, बीजेपी ने केएल ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. केएल ठाकुर भी 2022 में यहां से निर्दलीय विधायक के तौर पर विधानसभा पहुंचे थे. 2017 में केएल ठाकुर बतौर बीजेपी उम्मीदवार कांग्रेस के लखविंदर राणा से चुनाव हार गए थे. 2022 में बीजेपी ने लखविंदर राणा को पार्टी में शामिल कर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन केएल ठाकुर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बाजी मार गए थे. इस बार यहां सीधा मुकाबला केएल ठाकुर और हरदीप बावा के बीच होगा.

2022 विधानसभा चुनाव के नतीजेकुल वोट
लखविंदर राणा (बीजेपी) 17273
हरदीप बावा (कांग्रेस)20163
केएल ठाकुर (निर्दलीय)33427

हमीरपुर विधानसभा सीट

कांग्रेस ने हमीरपुर विधानसभा सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2022 में भी पुष्पेंद्र वर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उन्हें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का करीबी माना जाता है. वहीं, बीजेपी ने निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 77,868 मतदाता हैं.

पुरुष मतदातामहिला मतदातासर्विस मतदाताथर्ड जेंडर कुल मतदाता
38026 38668 11731 77868

इस सीट पर सीएम सुक्खू की भी परीक्षा है. हमीरपुर जिले में बड़सर सीट पर कांग्रेस पहले ही एक उपचुनाव हार चुकी है. हमीरपुर सदर सीट सीएम के गृह जिले में ही आती है. ऐसे में सीएम सुक्खू अपने गृह जिले में एक और हार नहीं देखना चाहेंगे. ये सीट बीजेपी का गढ़ रही है. 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा, बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर और कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा के बीच तिकोना मुकाबला हुआ था. आशीष शर्मा ने ये सीट अपनी झोली में डाली थी.

2022 विधानसभा चुनाव के नतीजेकुल वोट
लखविंदर राणा (बीजेपी) 17273
हरदीप बावा (कांग्रेस)20163
केएल ठाकुर (निर्दलीय)33427

देहरा हॉट सीट

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर इस बार देहरा से चुनाव लड़ रही हैं. कमलेश ठाकुर का मायका देहरा में है. ऐसे में कांग्रेस ने यहां से 'देहरा की बेटी' का नारा दिया है. यहां से कांग्रेस को पिछले कई सालों से जीत नसीब नहीं हुई है. बीजेपी ने यहां से पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को मैदान में उतारा है. देहरा सीट पर कुल 86,314 मतदाता हैं.

पुरुष मतदातामहिला मतदातासर्विस मतदाताकुल मतदाता
4200042491182386314

2022 में होशियर सिंह देहरा सीट से बीजेपी के रमेश धवाला और कांग्रेस के डॉ. राजेश शर्मा को हराकर लगातार दूसरी बार बतौर निर्दलीय विधायक विधानसभा पहुंचे थे. इससे पहले 2017 में भी होशियार सिंह निर्दलीय विधायक के रूप में विधानसभा पहुंचे थे. 2012 में बीजेपी के रविंद्र सिंह रवि ने यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन 2017 और 2022 में होशियार सिंह ने यहां से बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को मात दी थी.

2022 विधानसभा चुनाव के नतीजेकुल वोट
रमेश धवाला (बीजेपी)16730
डॉ. राजेश शर्मा (कांग्रेस)19120
होशियार सिंह (निर्दलीय)22997

हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्राप्त नामांकनों की सोमवार को स्क्रूटनी की गई. अब कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. अब 25 व 26 जून को उम्मीदवार तीन बजे दोपहर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इसके बाद तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी मैदान में बचे हुए प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होगी, देहरा में अब कुल पांच, हमीरपुर में चार व नालागढ़ में छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में अब तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक सीट पर औसतन 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की हुई स्क्रूटनी, अब इतने प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में

Last Updated : Jun 25, 2024, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.