शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों देहरा, नालागढ़, हमीरपुर में उपचुनाव हो रहे हैं. ये उपचुनाव तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद हो रहे हैं. 2022 के बाद डेढ़ साल में ही अब तीनों सीटों पर जनता फिर से अपना विधायक चुनेगी. नालागढ़ विधानसभा सीट पर सबसे अधिक और हमीरपुर में सबसे कम मतदाता है. तीनों विधानसभा सीटों पर 10 जून को मतदान होगा.
नालागढ़ से बीजेपी ने पूर्व निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने यहां से हरजीत बावा पर एक बार फिर भरोसा जताया है. हरजीत बावा ने 2022 में भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था. हरदीप बावा वीरभद्र परिवार के करीबी माने जाते रहे हैं. कई सालों से इंटक प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं. इस सीट पर कुल 94715 मतदाता हैं.
पुरुष मतदाता | महिला मतदाता | सर्विस मतदाता | कुल मतदाता |
47933 | 45855 | 924 | 94715 |
2017 में कांग्रेस उम्मीदवार हरदीव बावा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. 2022 में उन्हें कांग्रेस ने टिकट देकर मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, बीजेपी ने केएल ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. केएल ठाकुर भी 2022 में यहां से निर्दलीय विधायक के तौर पर विधानसभा पहुंचे थे. 2017 में केएल ठाकुर बतौर बीजेपी उम्मीदवार कांग्रेस के लखविंदर राणा से चुनाव हार गए थे. 2022 में बीजेपी ने लखविंदर राणा को पार्टी में शामिल कर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन केएल ठाकुर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बाजी मार गए थे. इस बार यहां सीधा मुकाबला केएल ठाकुर और हरदीप बावा के बीच होगा.
2022 विधानसभा चुनाव के नतीजे | कुल वोट |
लखविंदर राणा (बीजेपी) | 17273 |
हरदीप बावा (कांग्रेस) | 20163 |
केएल ठाकुर (निर्दलीय) | 33427 |
हमीरपुर विधानसभा सीट
कांग्रेस ने हमीरपुर विधानसभा सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2022 में भी पुष्पेंद्र वर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उन्हें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का करीबी माना जाता है. वहीं, बीजेपी ने निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 77,868 मतदाता हैं.
पुरुष मतदाता | महिला मतदाता | सर्विस मतदाता | थर्ड जेंडर | कुल मतदाता |
38026 | 38668 | 1173 | 1 | 77868 |
इस सीट पर सीएम सुक्खू की भी परीक्षा है. हमीरपुर जिले में बड़सर सीट पर कांग्रेस पहले ही एक उपचुनाव हार चुकी है. हमीरपुर सदर सीट सीएम के गृह जिले में ही आती है. ऐसे में सीएम सुक्खू अपने गृह जिले में एक और हार नहीं देखना चाहेंगे. ये सीट बीजेपी का गढ़ रही है. 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा, बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर और कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा के बीच तिकोना मुकाबला हुआ था. आशीष शर्मा ने ये सीट अपनी झोली में डाली थी.
2022 विधानसभा चुनाव के नतीजे | कुल वोट |
लखविंदर राणा (बीजेपी) | 17273 |
हरदीप बावा (कांग्रेस) | 20163 |
केएल ठाकुर (निर्दलीय) | 33427 |
देहरा हॉट सीट
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर इस बार देहरा से चुनाव लड़ रही हैं. कमलेश ठाकुर का मायका देहरा में है. ऐसे में कांग्रेस ने यहां से 'देहरा की बेटी' का नारा दिया है. यहां से कांग्रेस को पिछले कई सालों से जीत नसीब नहीं हुई है. बीजेपी ने यहां से पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को मैदान में उतारा है. देहरा सीट पर कुल 86,314 मतदाता हैं.
पुरुष मतदाता | महिला मतदाता | सर्विस मतदाता | कुल मतदाता |
42000 | 42491 | 1823 | 86314 |
2022 में होशियर सिंह देहरा सीट से बीजेपी के रमेश धवाला और कांग्रेस के डॉ. राजेश शर्मा को हराकर लगातार दूसरी बार बतौर निर्दलीय विधायक विधानसभा पहुंचे थे. इससे पहले 2017 में भी होशियार सिंह निर्दलीय विधायक के रूप में विधानसभा पहुंचे थे. 2012 में बीजेपी के रविंद्र सिंह रवि ने यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन 2017 और 2022 में होशियार सिंह ने यहां से बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को मात दी थी.
2022 विधानसभा चुनाव के नतीजे | कुल वोट |
रमेश धवाला (बीजेपी) | 16730 |
डॉ. राजेश शर्मा (कांग्रेस) | 19120 |
होशियार सिंह (निर्दलीय) | 22997 |
हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्राप्त नामांकनों की सोमवार को स्क्रूटनी की गई. अब कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. अब 25 व 26 जून को उम्मीदवार तीन बजे दोपहर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इसके बाद तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी मैदान में बचे हुए प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होगी, देहरा में अब कुल पांच, हमीरपुर में चार व नालागढ़ में छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में अब तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक सीट पर औसतन 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.