ETV Bharat / state

60 लाख से अधिक मतदाताओं तक पहुंची वोटर स्लिप, 20 लाख तक अभी भी पहुंच बाकी, 14 अप्रैल डेडलाइन - Uttarakhand Lok Sabha elections - UTTARAKHAND LOK SABHA ELECTIONS

Voter slip in Uttarakhand, Uttarakhand Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव के लिए मतादताओं तक वोटर स्लिप पहुंचाई जा रही है. अब तक प्रदेश में 60 लाख से अधिक मतदाताओं तक वोटर स्लिप पहुंच चुकी है. 20 लाख वोटर्स तक अभी भी मतदाता स्लिप नहीं पहुंची है. जिसके लिए कार्य गतिमान है.

Etv Bharat
60 लाख से अधिक मतदाताओं तक पहुंची वोटर स्लिप
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 12, 2024, 9:14 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 9:23 PM IST

60 लाख से अधिक मतदाताओं तक पहुंची वोटर स्लिप

देहरादून: 19 अप्रैल को होने वाले राज्य में पांचों लोकसभा सीटों के लिए राज्य के सभी मतदाताओं तक वोटर स्लिप पहुंचाने का कार्य गतिमान है. सभी जनपदों में 83 लाख 35 हजार वोटर स्लिप बीएलओ को उपलब्ध कराये गये हैं. अभी तक 60 लाख 20 हजार वोटर स्लिप मतदाताओं तक पहुंच चुके हैं. यह कार्यवाही 14 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. वोटर स्लिप के माध्यम से मतदाताओं को अपने बूथ की संख्या, निर्वाचक नामावली में क्रम संख्या की जानकारी मिल जाती है. नेशनल वोटर सर्च पोर्टल पर सर्च कर भी अपने बूथ और क्रम संख्या की जानकारी ली जा सकती है.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया राज्य में 3 लाख 90 हजार एपिक कार्ड वितरण का कार्य अवशेष था. उसमें 3 लाख 63 हजार का वितरण कर लिया गया है. अगले दो दिनों में वोटर स्लिप के साथ-साथ अवशेष एपिक कार्ड के वितरण की कार्यवाही पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. प्रत्येक मतदाता परिवार को वोटर गाइड भी उपलब्ध कराई जा रही है. 19 लाख 33 हजार परिवारों को वोटर गाइड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक 13 लाख 54 हजार परिवारों को वोटर गाइड उपलब्ध कराई जा चुकी है.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदाताओं तक कुछ आवश्यक दस्तावेजों को पंहुचाने का कार्य मतदान से पहले पूरा करने का कार्य चल रहा है. राज्य के सभी मतदाताओं तक वोटर स्लिप पहुंचाने का कार्य आयोग की ओर से किया जा रहा है. सभी जनपदों में 83 लाख 35 हजार वोटर स्लिप बीएलओ को उपलब्ध कराई गई है. अभी तक 60 लाख 20 हजार वोटर स्लिप मतदाताओं तक पहुंच चुकी है. यह कार्य 14 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा. वोटर स्लिप के माध्यम से मतदाताओं को अपने बूथ की संख्या, निर्वाचक नामावली में क्रम संख्या की जानकारी दी जा रही है. नेशनल वोटर सर्च पोर्टल पर सर्च कर भी अपने बूथ और क्रम संख्या की जानकारी ली जा सकती है.

पढे़ं-मेडिकल का बहाना देकर चुनाव ड्यूटी से नहीं बच सकेंगे कर्मचारी, निर्वाचन आयोग ने लिया ये बड़ा फैसला - LOK SABHA ELECTION 2024

60 लाख से अधिक मतदाताओं तक पहुंची वोटर स्लिप

देहरादून: 19 अप्रैल को होने वाले राज्य में पांचों लोकसभा सीटों के लिए राज्य के सभी मतदाताओं तक वोटर स्लिप पहुंचाने का कार्य गतिमान है. सभी जनपदों में 83 लाख 35 हजार वोटर स्लिप बीएलओ को उपलब्ध कराये गये हैं. अभी तक 60 लाख 20 हजार वोटर स्लिप मतदाताओं तक पहुंच चुके हैं. यह कार्यवाही 14 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. वोटर स्लिप के माध्यम से मतदाताओं को अपने बूथ की संख्या, निर्वाचक नामावली में क्रम संख्या की जानकारी मिल जाती है. नेशनल वोटर सर्च पोर्टल पर सर्च कर भी अपने बूथ और क्रम संख्या की जानकारी ली जा सकती है.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया राज्य में 3 लाख 90 हजार एपिक कार्ड वितरण का कार्य अवशेष था. उसमें 3 लाख 63 हजार का वितरण कर लिया गया है. अगले दो दिनों में वोटर स्लिप के साथ-साथ अवशेष एपिक कार्ड के वितरण की कार्यवाही पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. प्रत्येक मतदाता परिवार को वोटर गाइड भी उपलब्ध कराई जा रही है. 19 लाख 33 हजार परिवारों को वोटर गाइड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक 13 लाख 54 हजार परिवारों को वोटर गाइड उपलब्ध कराई जा चुकी है.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदाताओं तक कुछ आवश्यक दस्तावेजों को पंहुचाने का कार्य मतदान से पहले पूरा करने का कार्य चल रहा है. राज्य के सभी मतदाताओं तक वोटर स्लिप पहुंचाने का कार्य आयोग की ओर से किया जा रहा है. सभी जनपदों में 83 लाख 35 हजार वोटर स्लिप बीएलओ को उपलब्ध कराई गई है. अभी तक 60 लाख 20 हजार वोटर स्लिप मतदाताओं तक पहुंच चुकी है. यह कार्य 14 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा. वोटर स्लिप के माध्यम से मतदाताओं को अपने बूथ की संख्या, निर्वाचक नामावली में क्रम संख्या की जानकारी दी जा रही है. नेशनल वोटर सर्च पोर्टल पर सर्च कर भी अपने बूथ और क्रम संख्या की जानकारी ली जा सकती है.

पढे़ं-मेडिकल का बहाना देकर चुनाव ड्यूटी से नहीं बच सकेंगे कर्मचारी, निर्वाचन आयोग ने लिया ये बड़ा फैसला - LOK SABHA ELECTION 2024

Last Updated : Apr 12, 2024, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.