ETV Bharat / state

'भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई को भूल न जाना वोट डालने आने को' - voter awareness campaign

voter awareness campaign: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग लगातार प्रयासरत है. स्वीप अभियान के तहत अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में भिवानी में मतदान के लिए मतदाताओं को आमंत्रण पत्र दिया गया तो रोहतक में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 24, 2024, 2:56 PM IST

रोहतक/भिवानी: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग के दिन मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केन्द्रों तक पहुंचे, इसके लिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

भिवानी में मतदाताओं को आमंत्रण पत्र: सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार दलाल के नेतृत्व में इस बार स्वीप टीम मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठे प्रयास कर रही है. गत दिनों गांव मिरान में एसडीएम साफा पहनकर ऊंट गाड़ी में सवार हुए थे. महिलाओं द्वारा भजनों के माध्यम से मतदान की अपील की गई थी. इसी कड़ी में अब एसडीएम ने मतदाताओं को आमत्रंण पत्र सौंपा है. इसकी शुरुआत शहीद जवानों के परिजनों को आमंत्रण पत्र दे कर की गयी. लोगों से अपील की गयी है कि इस बार लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत ज्यादा करने के लिए लोग अपने घरों से निकलें एवं अधिक से अधिक मतदान करें. 'भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई को भूल न जाना वोट डालने आने को' का आमंत्रण-पत्र जारी किया गया है.

रोहतक में क्रिकेट मैच: सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम यानि स्वीप के तहत रोहतक में जिला प्रशासन और मीडिया के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस मैच के जरिए मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया. इससे पहले 16 अप्रैल को स्वीप के तहत साइकिल रैली भी निकाली गई थी. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि "मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु स्वीप अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इसी कड़ी में यह क्रिकेट मैच आयोजित किया गया.

रोहतक/भिवानी: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग के दिन मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केन्द्रों तक पहुंचे, इसके लिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

भिवानी में मतदाताओं को आमंत्रण पत्र: सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार दलाल के नेतृत्व में इस बार स्वीप टीम मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठे प्रयास कर रही है. गत दिनों गांव मिरान में एसडीएम साफा पहनकर ऊंट गाड़ी में सवार हुए थे. महिलाओं द्वारा भजनों के माध्यम से मतदान की अपील की गई थी. इसी कड़ी में अब एसडीएम ने मतदाताओं को आमत्रंण पत्र सौंपा है. इसकी शुरुआत शहीद जवानों के परिजनों को आमंत्रण पत्र दे कर की गयी. लोगों से अपील की गयी है कि इस बार लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत ज्यादा करने के लिए लोग अपने घरों से निकलें एवं अधिक से अधिक मतदान करें. 'भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई को भूल न जाना वोट डालने आने को' का आमंत्रण-पत्र जारी किया गया है.

रोहतक में क्रिकेट मैच: सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम यानि स्वीप के तहत रोहतक में जिला प्रशासन और मीडिया के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस मैच के जरिए मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया. इससे पहले 16 अप्रैल को स्वीप के तहत साइकिल रैली भी निकाली गई थी. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि "मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु स्वीप अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इसी कड़ी में यह क्रिकेट मैच आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 29 अप्रैल को जारी होगी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना, 6 मई नामांकन की अंतिम तिथि

ये भी पढ़ें: करनाल में दो बार होगा मतदान, लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग होगी EVM, कर्मचारियों को दी जा रही ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.