कुल्लू: उज्बेकिस्तान में 21 से 28 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय रेफरी के लिए कुराश ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व हिमाचल प्रदेश के वीरेंद्र सिंह धौलटा करेंगे. कुराश ट्रेनिंग प्रोग्राम में वीरेंद्र सिंह धौलटा का चयन अंतरराष्ट्रीय रेफरी के लिए हुआ है. वीरेंद्र सिंह धौलटा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के कॉमर्स के लेक्चरर हैं.
दुनियाभर में चुने गए 50 लोग
कुराश एक पारंपरिक मध्य एशियाई मार्शल आर्ट है. जिसे अब कोचिंग कोर्स में शामिल कर लिया गया है. उज्बेकिस्तान के ताशकंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा कुराश की ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं, कुराश ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए वीरेंद्र सिंह धौलटा का चयन हिमाचल प्रदेश के लिए बेहद गौरवमयी बात है. भारत में कुराश के केवल 5 अंतरराष्ट्रीय रेफरी हैं, जिनमें से एक अब वीरेंद्र सिंह धौलटा भी हैं. धौलटा हिमाचल प्रदेश के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो कि कुराश के लिए अंतरराष्ट्रीय रेफरी के तौर पर चुने गए हैं. इसके अलावा दुनिया भर में कुराश के सिर्फ 50 अंतरराष्ट्रीय रेफरी हैं चुने गए हैं. जिसमें से एक वीरेंद्र सिंह धौलटा भी हैं.
कुराश के प्रति समर्पण भावना का प्रतीक
कुराश ट्रेनिंग प्रोग्राम में वीरेंद्र सिंह धौलटा का चयन होना न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों को दर्शाता है, बल्कि क्षेत्र और देश में इस आदिकालीन खेल के प्रोत्साहन के लिए उनकी समर्पण भावना को भी दिखाता है. वीरेंद्र सिंह धौलटा युवाओं को लगातार कुराश खेलों के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के कुराश एसोसिएशन के महासचिव हरदेव सिंह ने धौलटा की इस उपलब्धि के लिए उनको शुभकामनाएं और बधाई दी है.
कुराश में छाए हिमाचल के खिलाड़ी
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की आरती शर्मा और चेतन कपूर ने दक्षिण एशियाई कुराश चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. ये चैंपियनशिप केरल के कोचीन में आयोजित की गई थी. इस चैंपियनशिप में पाकिस्तान की अनुपस्थिति के बावजूद, दक्षिण एशियाई राष्ट्रों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. आरती शर्मा ने 48 किलोग्राम वर्ग में और चेतन कपूर ने 90 किलोग्राम वर्ग में अपने दमदार प्रदर्शन से सिल्वर मेडल अपने नाम किया. दोनों खिलाड़ियों का सफल प्रदर्शन सोलन के वीरेंद्र सिंह धौलटा के निर्देशन और हिमाचल के आशीष कुमार के कोचिंग से हुआ. हिमाचल कुराश संघ के महासचिव हरदेव सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी है.