ETV Bharat / state

बिभव कुमार वह तोता हैं, जिसमें केजरीवाल की जान बसती है- वीरेंद्र सचदेवा - virendra sachdeva targets kejriwal

Virendra sachdeva targets kejriwal: स्वाति मालीवाल से बदसलूकी किए जाने के बीच दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने सीएम केजरीवाल को लेकर जमकर निशाना साधा है.

वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2024, 5:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने 'आप' नेताओं द्वारा स्वाति मालीवाल को भाजपा का मोहरा बनाने की बात पर कहा है कि यह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल स्वाति मालीवाल के चरित्र को धूमिल कर रहे हैं, जो उनके साथ दो दशक से अधिक समय से जुड़ी हुई हैं. अब जब केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार गिरफ्तार हो गए हैं, तो वह दिन दूर नहीं जब अरविंद केजरीवाल की राजनीति के कई गंदे पन्ने सार्वजनिक हो जाएंगे.

वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, यह आश्चर्य की बात है कि केजरीवाल बिभव कुमार को अपने ही घर में छुपा रहे थे, जिससे साफ पता चलता है कि विभव और केजरीवाल व्यक्तिगत रूप से कितने करीब हैं. यह खेदजनक है कि स्वाति मालीवाल को बदनाम करने के प्रयास में कल से सोशल मीडिया समूहों में वीडियो प्रसारित किये जा रहे हैं. आज जिसे मुलाकात के लिए प्रोटोकॉल की बात कर रही है, उसे ही तीन महीने पहले मुख्यमंत्री ने राज्यसभा का सदस्य बना दिया था. भाजपा एक प्रमुख राजनीतिक दल है, लेकिन हमारे किसी भी सांसद को प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के लिए किसी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप

उन्होंने आगे कहा, विभव कुमार सिर्फ मुख्यमंत्री केजरीवाल के सहयोगी नहीं, बल्कि वह उनके अच्छे-बुरे कर्मों के राजदार भी हैं. वह एक ऐसा तोता हैं, जिसमें अरविंद केजरीवाल की आत्मा बसती है. केजरीवाल जानते हैं कि अगर विभव कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई, तो वह कई करतूतों का खुलासा कर सकते हैं. इसीलिए केजरीवाल को उन्हें अपने घर में छिपाना पड़ा. सुश्री स्वाति मालीवाल पहली महिला नेता नहीं हैं, जिन्हें केजरीवाल पार्टी ने बदनाम किया है या उन पर आरोप लगाया है. इससे पहले उन्होंने दिवंगत सहकर्मी संतोष कोली के अलावा किरण बेदी, शाजिया इल्मी और ऋचा पांडे के बारे में भी सवाल उठाए थे, जिन महिला सहयोगियों को अपमानजनक व्यवहार के कारण आम आदमी पार्टी को छोड़ना पड़ा था.

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, हाथ पकड़कर उन्हें CM हाउस से बाहर निकालते दिखे सुरक्षाकर्मी

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने 'आप' नेताओं द्वारा स्वाति मालीवाल को भाजपा का मोहरा बनाने की बात पर कहा है कि यह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल स्वाति मालीवाल के चरित्र को धूमिल कर रहे हैं, जो उनके साथ दो दशक से अधिक समय से जुड़ी हुई हैं. अब जब केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार गिरफ्तार हो गए हैं, तो वह दिन दूर नहीं जब अरविंद केजरीवाल की राजनीति के कई गंदे पन्ने सार्वजनिक हो जाएंगे.

वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, यह आश्चर्य की बात है कि केजरीवाल बिभव कुमार को अपने ही घर में छुपा रहे थे, जिससे साफ पता चलता है कि विभव और केजरीवाल व्यक्तिगत रूप से कितने करीब हैं. यह खेदजनक है कि स्वाति मालीवाल को बदनाम करने के प्रयास में कल से सोशल मीडिया समूहों में वीडियो प्रसारित किये जा रहे हैं. आज जिसे मुलाकात के लिए प्रोटोकॉल की बात कर रही है, उसे ही तीन महीने पहले मुख्यमंत्री ने राज्यसभा का सदस्य बना दिया था. भाजपा एक प्रमुख राजनीतिक दल है, लेकिन हमारे किसी भी सांसद को प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के लिए किसी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप

उन्होंने आगे कहा, विभव कुमार सिर्फ मुख्यमंत्री केजरीवाल के सहयोगी नहीं, बल्कि वह उनके अच्छे-बुरे कर्मों के राजदार भी हैं. वह एक ऐसा तोता हैं, जिसमें अरविंद केजरीवाल की आत्मा बसती है. केजरीवाल जानते हैं कि अगर विभव कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई, तो वह कई करतूतों का खुलासा कर सकते हैं. इसीलिए केजरीवाल को उन्हें अपने घर में छिपाना पड़ा. सुश्री स्वाति मालीवाल पहली महिला नेता नहीं हैं, जिन्हें केजरीवाल पार्टी ने बदनाम किया है या उन पर आरोप लगाया है. इससे पहले उन्होंने दिवंगत सहकर्मी संतोष कोली के अलावा किरण बेदी, शाजिया इल्मी और ऋचा पांडे के बारे में भी सवाल उठाए थे, जिन महिला सहयोगियों को अपमानजनक व्यवहार के कारण आम आदमी पार्टी को छोड़ना पड़ा था.

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, हाथ पकड़कर उन्हें CM हाउस से बाहर निकालते दिखे सुरक्षाकर्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.