ETV Bharat / state

'सत्य की हुई जीत' केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ने पर वीरेंद्र सचदेवा ने साधा निशाना - Virendra Sachdeva On Kejriwal

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 1, 2024, 2:38 PM IST

केजरीवाल के जेल जाने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सत्यमेव जयते! शराब घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शराब घोटाले में दिल्ली को लूटने और ठगने वाले केजरीवाल अब कट्टर ईमानदारी का दावा पेश नहीं कर सकते.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ने पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने X (ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि आज शराब घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है. दिल्ली को लूटने वाले कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल अब ईमानदार होने का दावा नहीं कर सकते हैं.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, कट्टर ईमानदारी का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल दिल्ली के युवाओं को नशे में धकेलने और लूटने का काम किया है. हम बार-बार कहते रहे की शराब नीति में घोटाला हुआ है और आज माननीय न्यायालय ने भी यह बात मानी है. और उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, अब अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में रहेंगे आज सत्य की जीत हुई है.

वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कि यही ईश्वर का न्याय है दिल्ली में माता बहन बेटियों की करुण पुकार आज भगवान ने सुन ली है. दिल्ली का अपराधी आखिरकार तिहाड़ जेल चला गया. केजरीवाल जी का पूरा गैंग जेल में है. केजरीवाल जी के झूठ और लूट का अंत होना ही था. कोई नौटंकी काम नहीं आई और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब जेल में रहेंगे."

कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक जेल भेजा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी कस्टडी खत्म होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और तब से बतौर मुख्यमंत्री वह जेल से अपनी सरकार चला रहे हैं. पेशी के दौरान सीएम ने कहा कि पीएम जो कर रहे हैं ठीक नहीं कर रहे हैं. केजरीवाल की आज कोर्ट में पेशी थी, इस दौरान उनकी पत्नी ने भी उनसे मुलाकात की और कई विधायक भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ने पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने X (ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि आज शराब घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है. दिल्ली को लूटने वाले कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल अब ईमानदार होने का दावा नहीं कर सकते हैं.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, कट्टर ईमानदारी का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल दिल्ली के युवाओं को नशे में धकेलने और लूटने का काम किया है. हम बार-बार कहते रहे की शराब नीति में घोटाला हुआ है और आज माननीय न्यायालय ने भी यह बात मानी है. और उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, अब अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में रहेंगे आज सत्य की जीत हुई है.

वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कि यही ईश्वर का न्याय है दिल्ली में माता बहन बेटियों की करुण पुकार आज भगवान ने सुन ली है. दिल्ली का अपराधी आखिरकार तिहाड़ जेल चला गया. केजरीवाल जी का पूरा गैंग जेल में है. केजरीवाल जी के झूठ और लूट का अंत होना ही था. कोई नौटंकी काम नहीं आई और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब जेल में रहेंगे."

कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक जेल भेजा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी कस्टडी खत्म होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और तब से बतौर मुख्यमंत्री वह जेल से अपनी सरकार चला रहे हैं. पेशी के दौरान सीएम ने कहा कि पीएम जो कर रहे हैं ठीक नहीं कर रहे हैं. केजरीवाल की आज कोर्ट में पेशी थी, इस दौरान उनकी पत्नी ने भी उनसे मुलाकात की और कई विधायक भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.