नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र ने बीजेपी पर अपहरण के आरोप लगाए हैं. AAP पार्षद का आरोप है कि बीजेपी के नेताओं ने उनका अपहरण किया. अब इस पूरे मामले को लेकर राजधानी दिल्ली में सियासी बवाल मचा हुआ है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पार्षद पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोपों को निराधार और झूठा बताया है. कहा कि AAP नेता लोगों के अंदर भ्रम पैदा करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है. जनता इनके झूठे बयानों में नहीं आने वाली है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि आम आदमी पार्टी द्वारा जो वीडियो जारी किया गया है उसकी जांच की जाए. इस मामले में जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चोरी, भ्रष्टाचार और लूट करने वाली पार्टी के विधायक और पार्षद की बातों पर कोई भरोसा नहीं कर रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता लोगों के अंदर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा पर AAP पार्षद रामचंद्र के अपहरण को लेकर लगाए आरोप पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, " रामचंद्र कितने भोले हैं। कुछ लोग आए थे लेकिन लोगों का नाम नहीं पता... फिर वे कह रहे हैं कि पुलिस आई और उन्हें छुड़ाकर ले गई लेकिन पुलिस… pic.twitter.com/WDD7SDeBWO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
यह है पूरा मामला: दिल्ली के बवाना से पार्षद रामचंद्र के बेटे आकाश ने एक वीडियो जारी कर अपने पिता का अपहरण होने का दावा किया था. आकाश ने आरोप लागाया है कि भाजपा के पार्षद ने उनके पिता को फोन कर घर से बाहर बुलाया. इसके बाद कुछ लोग उन्हें कार में बिठाकर लेकर चले गए. हालांकि, वीडियो जारी करने के दो घंटे बाद रामचंद्र वापस घर लौट आए.
वापस आने के बाद पार्षद रामचंद्र ने भी वीडियो जारी कर कहा, "मुझे कॉल करके बुलाया गया. जब मैं घर से निकला तो कुछ लोगों ने जबरन गाड़ी में बैठा लिया और सीधे भाजपा कार्यालय लेकर गए. वहां पर मुझे CBI और ED की धमकी दी गई. बेटे ने पुलिस के 100 नंबर पर कॉल किया और पार्टी के नेताओं ने पुलिस अफसरों से बात की उसके बाद मुझे गाड़ी से वापस घर भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: