ETV Bharat / state

जिस केस की जांच कर रहा था लापता हेड कॉन्स्टेबल, उस मारपीट का वीडियो आया सामने - Viral video of beaten case

Viral video of beaten case:लापता हेड कॉन्स्टेबल जसवीर सैनी केस में एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जिस केस की जांच लापता हेड कॉन्स्टेबल कर रहा था. यह उस केस से संबंधित वीडियो है.

head constable missing case
लापता हेड कॉन्स्टेबल मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 9:24 PM IST

मारपीट का वायरल वीडियो (ETV Bharat)

नाहन: सिरमौर जिला के कालाअंब पुलिस थाने में तैनात सिरमौर पुलिस के लापता हेड कॉन्स्टेबल जसवीर सैनी का केस उलझता जा रहा है. इस मामले को लेकर हिमाचल पुलिस में शिमला से लेकर सिरमौर तक हड़कंप मचा हुआ है.

गुरुवार को हेड कॉन्स्टेबल जसवीर के परिजनों व नवादा गांव के ग्रामीणों ने डीसी व एसपी कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इस बीच अब वह वायरल वीडियो भी सामने आया है, जिस केस की जांच लापता हेड कॉन्स्टेबल जसवीर सैनी कर रहा था. इस मामले में आईपीसी की धारा-307 को शामिल करने के कथित आरोप लापता हेड कॉन्स्टेबल जसवीर सैनी ने अपने द्वारा बनाए गए वीडियो में लगाए हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

यह वीडियो बीते रोज बुधवार रात से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उधर सिरमौर पुलिस की तरफ से इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने हेड कॉन्स्टेबल के लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा बीते 8 जून को कालाअंब क्षेत्र में एक स्थानीय ट्रैक्टर चालक, उसके पिता व चाचा को पास ना देने की वजह से पंजाब की एक स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने बेरहमी से मारपीट की थी.

स्थानीय युवक की शिकायत पर पंजाब के उक्त युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया. इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच का जिम्मा हेड कॉन्स्टेबल जसवीर को दिया गया था परंतु स्थानीय लोग हेड कॉन्स्टेबल की जांच से नाखुश थे.

इस मामले में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया था. उन्होंने बताया कि जब इस मामले की फाइल को उच्च अधिकारियों ने जांचा तो जांच में काफी अनियमितताएं पाई गईं. लिहाजा हेड कॉन्स्टेबल को जांच नियमित रूप से कानून के मुताबिक करने के निर्देश दिए गए लेकिन हेड कॉन्स्टेबल ने बिना किसी कारण से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसमें वह पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों पर गैर जिम्मेदाराना व झूठे आरोप लगाकर पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है. एसपी ने कहा हेड कॉन्स्टेबल जसवीर द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से लगाए गए सभी आरोप गैर जिम्मेदाराना व बेबुनियाद हैं जिसका जिला पुलिस खंडन करती है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू जी मेरे पति को ढूंढकर ला दीजिए, लापता हेड कांस्टेबल की पत्नी ने लगाई गुहार, परिजनों ने किया हंगामा

मारपीट का वायरल वीडियो (ETV Bharat)

नाहन: सिरमौर जिला के कालाअंब पुलिस थाने में तैनात सिरमौर पुलिस के लापता हेड कॉन्स्टेबल जसवीर सैनी का केस उलझता जा रहा है. इस मामले को लेकर हिमाचल पुलिस में शिमला से लेकर सिरमौर तक हड़कंप मचा हुआ है.

गुरुवार को हेड कॉन्स्टेबल जसवीर के परिजनों व नवादा गांव के ग्रामीणों ने डीसी व एसपी कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इस बीच अब वह वायरल वीडियो भी सामने आया है, जिस केस की जांच लापता हेड कॉन्स्टेबल जसवीर सैनी कर रहा था. इस मामले में आईपीसी की धारा-307 को शामिल करने के कथित आरोप लापता हेड कॉन्स्टेबल जसवीर सैनी ने अपने द्वारा बनाए गए वीडियो में लगाए हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

यह वीडियो बीते रोज बुधवार रात से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उधर सिरमौर पुलिस की तरफ से इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने हेड कॉन्स्टेबल के लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा बीते 8 जून को कालाअंब क्षेत्र में एक स्थानीय ट्रैक्टर चालक, उसके पिता व चाचा को पास ना देने की वजह से पंजाब की एक स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने बेरहमी से मारपीट की थी.

स्थानीय युवक की शिकायत पर पंजाब के उक्त युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया. इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच का जिम्मा हेड कॉन्स्टेबल जसवीर को दिया गया था परंतु स्थानीय लोग हेड कॉन्स्टेबल की जांच से नाखुश थे.

इस मामले में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया था. उन्होंने बताया कि जब इस मामले की फाइल को उच्च अधिकारियों ने जांचा तो जांच में काफी अनियमितताएं पाई गईं. लिहाजा हेड कॉन्स्टेबल को जांच नियमित रूप से कानून के मुताबिक करने के निर्देश दिए गए लेकिन हेड कॉन्स्टेबल ने बिना किसी कारण से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसमें वह पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों पर गैर जिम्मेदाराना व झूठे आरोप लगाकर पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है. एसपी ने कहा हेड कॉन्स्टेबल जसवीर द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से लगाए गए सभी आरोप गैर जिम्मेदाराना व बेबुनियाद हैं जिसका जिला पुलिस खंडन करती है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू जी मेरे पति को ढूंढकर ला दीजिए, लापता हेड कांस्टेबल की पत्नी ने लगाई गुहार, परिजनों ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.