ETV Bharat / state

शराब के नशे में दो पक्षों में विवाद, धारदार हथियारों से हमला, दंपती समेत पांच लोग घायल - VIOLENT CLASH IN BHARATPUR

भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में शराब के नशे में गाली-गलौच का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई.

Violent Clash in Bharatpur
बयाना पुलिस थाना (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 4:49 PM IST

भरतपुर: जिले के बयाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में शराब के नशे में गाली-गलौच का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हुए इस संघर्ष में एक दंपती समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से गांव में तनाव का माहौल हो गया. पुलिस ने स्थिति को काबू में कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

झील चौकी प्रभारी एएसआई पूरन सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे एक युवक और उसके साथी शराब के नशे में मधुबन रेवाड़ी के घर के बाहर गाली-गलौच कर रहे थे. जब दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया तो कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

पढ़ें: घर के बाहर गाली गलौच करने से टोकना पड़ा भारी, युवकों ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम

इस हमले में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बयाना सीएचसी पर भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल आरबीएम रेफर कर दिया गया. एएसआई सिंह ने बताया कि दो महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन बाद में समझौता हो गया था. यह ताजा झगड़ा उसी रंजिश की कड़ी होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

भरतपुर: जिले के बयाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में शराब के नशे में गाली-गलौच का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हुए इस संघर्ष में एक दंपती समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से गांव में तनाव का माहौल हो गया. पुलिस ने स्थिति को काबू में कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

झील चौकी प्रभारी एएसआई पूरन सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे एक युवक और उसके साथी शराब के नशे में मधुबन रेवाड़ी के घर के बाहर गाली-गलौच कर रहे थे. जब दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया तो कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

पढ़ें: घर के बाहर गाली गलौच करने से टोकना पड़ा भारी, युवकों ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम

इस हमले में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बयाना सीएचसी पर भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल आरबीएम रेफर कर दिया गया. एएसआई सिंह ने बताया कि दो महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन बाद में समझौता हो गया था. यह ताजा झगड़ा उसी रंजिश की कड़ी होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.