झालावाड़. लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में प्रदेश के शेष बचे 13 संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान होना है. ऐसे में झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर भी कल वोट डाले जाएंगे. इस संसदीय क्षेत्र से राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह लगातार पांचवीं बार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उर्मिला जैन भाया यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. इन सब के बीच सबसे खास बात यह है कि कल भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह के बेटे विनायक प्रताप सिंह पहली बार लोकसभा चुनाव में अपनी दादी वसुंधरा राजे के साथ मतदान करने जाएंगे. हालांकि, इससे पूर्व वो विधानसभा चुनाव में अपनी दादी वसुंधरा राजे को वोट किए थे.
वसुंधरा राजे और विनायक प्रताप सिंह झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं. ये क्षेत्र झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र में आता है. ऐसे में दोनों का नाम झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड इलाके के बूथ संख्या 32 की वोटर सूची में दर्ज है. मतदाता सूची में वसुंधरा राजे का नाम 65वें नंबर पर अंकित है तो उनके पौत्र का मतदाता क्रमांक 66वें नंबर पर है. इस बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 1010 है, जिनमें 516 पुरुष और 494 महिला मतदाता हैं.
वहीं, जिला निर्वाचन आयोग ने इसे पिंक बूथ बनाया गया, जहां मतदान के दौरान सभी महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे फिलहाल झालावाड़ में मौजूद हैं. वहीं, सांसद दुष्यंत सिंह के पुत्र विनायक प्रताप दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं. विनायक फिटनेस को लेकर काफी सजग और जागरूक हैं. शरीर को स्वस्थ व मजबूत रखने के लिए वो जिमिंग के साथ-साथ ओपन एक्सरसाइज पर भी ज्यादा ध्यान देते हैं. गत विधानसभा चुनाव में विनायक प्रताप सिंह ने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ बूथ संख्या 32 पर पहली बार मतदान किया था. वहीं, अब वो पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे.