ETV Bharat / state

'4 जून को भाजपा होगी चारों खाने चित्त, जयराम ठाकुर देख रहे मुंगेरीलाल के सपने' - Vikramaditya Singh Slams BJP - VIKRAMADITYA SINGH SLAMS BJP

Vikramaditya Singh Targets BJP: हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा 4 जून को भाजपा चारों खाने चित्त होगी. जयराम ठाकुर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. वहीं, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के बारे में कहा कि जब प्रदेश में आपदा आई तो वो कहां थी?

VIKRAMADITYA SINGH SLAMS BJP
विक्रमादित्य सिंह का जयराम ठाकुर पर हमला
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 5:35 PM IST

विक्रमादित्य सिंह का जयराम ठाकुर पर हमला

शिमला: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने 4 जून को केंद्र और हिमाचल में भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया है. जिस पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा भाजपा दिल्ली और हिमाचल में दो सरकारों का दावा कर रही है. जयराम ठाकुर मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. चार जून को भाजपा चारों खाने चित्त होगी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेगी.

विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव सहित विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयार है. 6 अप्रैल को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संभावित है. जिसमें लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों नाम फाइनल होगा. जहां तक भाजपा दिल्ली और हिमाचल में दो सरकारों का दावा कर रही है तो जयराम ठाकुर मुंगेरीलाल के सपने देखते रहे. 4 जून को भाजपा चारों खाने चित्त होगी. कांग्रेस लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेगी".

इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कंगना रनौत मंडी की बेटी होने का दावा कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि जब क्षेत्र में बहुत बड़ी त्रासदी हुई तो उस समय मंडी की बेटी कहां थी? केवल चुनाव के समय ही बेटी होने का दावा करना सही नहीं है, इसके लिए हर वक्त लोगों के दुख सुख में खड़ा भी होना पड़ता है".

विक्रमादित्य ने कहा, "कंगना का मंडी के साथ-साथ मनाली में भी अपना घर है. दोनों जगह प्रभावित परिवार से मिलने कंगना क्यों नहीं आईं? कंगना को इस बात का आने वाले दिनों में जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कंगना मेरी बड़ी बहन के सम्मान है. बतौर एक्ट्रेस उन्होंने पूरे देश में हिमाचल का नाम रोशन किया है. इसके लिए उनका हम आभार व्यक्त करते हैं. लेकिन राजनीति क्षेत्र में सेवा करना और बात है, यहां नेताओं की हर समय लोगों की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध रहना पड़ता है".

ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह को अब रेस्ट करना चाहिए, युवाओं को मौका दें- कंगना रनौत

विक्रमादित्य सिंह का जयराम ठाकुर पर हमला

शिमला: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने 4 जून को केंद्र और हिमाचल में भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया है. जिस पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा भाजपा दिल्ली और हिमाचल में दो सरकारों का दावा कर रही है. जयराम ठाकुर मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. चार जून को भाजपा चारों खाने चित्त होगी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेगी.

विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव सहित विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयार है. 6 अप्रैल को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संभावित है. जिसमें लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों नाम फाइनल होगा. जहां तक भाजपा दिल्ली और हिमाचल में दो सरकारों का दावा कर रही है तो जयराम ठाकुर मुंगेरीलाल के सपने देखते रहे. 4 जून को भाजपा चारों खाने चित्त होगी. कांग्रेस लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेगी".

इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कंगना रनौत मंडी की बेटी होने का दावा कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि जब क्षेत्र में बहुत बड़ी त्रासदी हुई तो उस समय मंडी की बेटी कहां थी? केवल चुनाव के समय ही बेटी होने का दावा करना सही नहीं है, इसके लिए हर वक्त लोगों के दुख सुख में खड़ा भी होना पड़ता है".

विक्रमादित्य ने कहा, "कंगना का मंडी के साथ-साथ मनाली में भी अपना घर है. दोनों जगह प्रभावित परिवार से मिलने कंगना क्यों नहीं आईं? कंगना को इस बात का आने वाले दिनों में जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कंगना मेरी बड़ी बहन के सम्मान है. बतौर एक्ट्रेस उन्होंने पूरे देश में हिमाचल का नाम रोशन किया है. इसके लिए उनका हम आभार व्यक्त करते हैं. लेकिन राजनीति क्षेत्र में सेवा करना और बात है, यहां नेताओं की हर समय लोगों की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध रहना पड़ता है".

ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह को अब रेस्ट करना चाहिए, युवाओं को मौका दें- कंगना रनौत

Last Updated : Mar 30, 2024, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.