शिमला: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने 4 जून को केंद्र और हिमाचल में भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया है. जिस पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा भाजपा दिल्ली और हिमाचल में दो सरकारों का दावा कर रही है. जयराम ठाकुर मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. चार जून को भाजपा चारों खाने चित्त होगी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेगी.
विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव सहित विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयार है. 6 अप्रैल को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संभावित है. जिसमें लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों नाम फाइनल होगा. जहां तक भाजपा दिल्ली और हिमाचल में दो सरकारों का दावा कर रही है तो जयराम ठाकुर मुंगेरीलाल के सपने देखते रहे. 4 जून को भाजपा चारों खाने चित्त होगी. कांग्रेस लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेगी".
इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कंगना रनौत मंडी की बेटी होने का दावा कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि जब क्षेत्र में बहुत बड़ी त्रासदी हुई तो उस समय मंडी की बेटी कहां थी? केवल चुनाव के समय ही बेटी होने का दावा करना सही नहीं है, इसके लिए हर वक्त लोगों के दुख सुख में खड़ा भी होना पड़ता है".
विक्रमादित्य ने कहा, "कंगना का मंडी के साथ-साथ मनाली में भी अपना घर है. दोनों जगह प्रभावित परिवार से मिलने कंगना क्यों नहीं आईं? कंगना को इस बात का आने वाले दिनों में जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कंगना मेरी बड़ी बहन के सम्मान है. बतौर एक्ट्रेस उन्होंने पूरे देश में हिमाचल का नाम रोशन किया है. इसके लिए उनका हम आभार व्यक्त करते हैं. लेकिन राजनीति क्षेत्र में सेवा करना और बात है, यहां नेताओं की हर समय लोगों की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध रहना पड़ता है".
ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह को अब रेस्ट करना चाहिए, युवाओं को मौका दें- कंगना रनौत