ETV Bharat / state

कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह की चुटकी, कहा- "हमें मिलने के लिए किसी आधार कार्ड की जरूरत नहीं" - Kangana Ranaut Aadhar Card

Kangana Ranaut Aadhar Card Statement: मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में है. जिसपर कांग्रेस नेता चुटकी ले रहे हैं. कैबिनेट मंत्री और कंगना के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ चुके विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमसे मिलने के लिए किसी आधार कार्ड की जरूरत नहीं है. विक्रमादित्य सिंह ने ऐसा क्यों कहा और कंगना ने क्या बयान दिया था. जानने के लिए ख़बर पढ़ें

विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत
विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 4:21 PM IST

शिमला: फिल्मी पर्दा हो या फिर सियासत का मंच, कंगना रनौत कुछ कहे और सुर्खियां ना बनें ऐसा हो ही नहीं सकता. मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत अपने एक बयान को लेकर फिर सुर्खियों में है. आधार कार्ड को लेकर कंगना के एक बयान पर हिमाचल के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चुटकी ली है.

विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हमें मिलने के लिए किसी को भी "आधार कार्ड" की जरूरत नहीं है. प्रदेश के किसी भी कोने से कोई भी हमें अपने कार्य के लिए मिल सकता है. गौरतलब है कि विक्रमादित्य सिंह बीते लोकसभा चुनाव में मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे लेकिन उन्हें कंगना रनौत ने करीब 72 हजार वोट से हराया था.

कंगना ने क्या कहा था ?

दरअसल बुधवार को कंगना रनौत ने मंडी में अपने कार्यालय की शुरुआत की. जहां वो मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता से मिलेंगी और उनकी समस्याओं को सुनेंगी. इस दौरान कंगना रनौत ने कहा कि "हिमाचल में बहुत सारे पर्यटक आते हैं इसलिये आपके पास मंडी संसदीय क्षेत्र का आधार कार्ड होना चाहिए. जो आपका काम है वो भी एक छुट्टी पर लिखा होना चाहिए. ताकि किसी को असुविधा ना हो."

मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने क्या कहा (ETV Bharat)

कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल में कई पर्यटक आते हैं जो कुल्लू, मनाली भी आते हैं. जिससे आम लोगों को बहुत दिक्कत हो जाती है. उन्होंने लोगों से कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र का कोई भी नागरिक अपनी समस्या या लोकसभा क्षेत्र से जुड़े काम को लेकर मिलना है तो वो मंडी में स्थित कार्यालय के साथ-साथ मनाली स्थित उनके घर और सरकाघाट में स्थित घर या कार्यालय में आ सकता है.

विक्रमादित्य सिंह बनाम कंगना

कंगना रनौत के इस बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है. वैसे ये दोनों ही नेता पिछले कुछ महीनों से लगातार एक-दूसरे पर बयानबाजी करते रहे हैं. लोकसभा चुनाव में मंडी से दोनों ही अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवार थे. चुनावी जंग में कंगना ने बाजी मार ली हो लेकिन बयानबाजी का सिलसिला चुनाव के बाद भी जारी है.

ये भी पढ़ें: 12वीं पास कंगना के पास BMW, मर्सिडीज कारें, करोड़ों के गहने और 17.38 करोड़ का कर्ज

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक, घरेलू विवाद सहित 14 आपराधिक मामले भी हैं दर्ज

ये भी पढ़ें: कंगना-विक्रमादित्य सिंह दोनों करोड़पति, जानें कौन है ज्यादा अमीर

शिमला: फिल्मी पर्दा हो या फिर सियासत का मंच, कंगना रनौत कुछ कहे और सुर्खियां ना बनें ऐसा हो ही नहीं सकता. मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत अपने एक बयान को लेकर फिर सुर्खियों में है. आधार कार्ड को लेकर कंगना के एक बयान पर हिमाचल के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चुटकी ली है.

विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हमें मिलने के लिए किसी को भी "आधार कार्ड" की जरूरत नहीं है. प्रदेश के किसी भी कोने से कोई भी हमें अपने कार्य के लिए मिल सकता है. गौरतलब है कि विक्रमादित्य सिंह बीते लोकसभा चुनाव में मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे लेकिन उन्हें कंगना रनौत ने करीब 72 हजार वोट से हराया था.

कंगना ने क्या कहा था ?

दरअसल बुधवार को कंगना रनौत ने मंडी में अपने कार्यालय की शुरुआत की. जहां वो मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता से मिलेंगी और उनकी समस्याओं को सुनेंगी. इस दौरान कंगना रनौत ने कहा कि "हिमाचल में बहुत सारे पर्यटक आते हैं इसलिये आपके पास मंडी संसदीय क्षेत्र का आधार कार्ड होना चाहिए. जो आपका काम है वो भी एक छुट्टी पर लिखा होना चाहिए. ताकि किसी को असुविधा ना हो."

मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने क्या कहा (ETV Bharat)

कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल में कई पर्यटक आते हैं जो कुल्लू, मनाली भी आते हैं. जिससे आम लोगों को बहुत दिक्कत हो जाती है. उन्होंने लोगों से कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र का कोई भी नागरिक अपनी समस्या या लोकसभा क्षेत्र से जुड़े काम को लेकर मिलना है तो वो मंडी में स्थित कार्यालय के साथ-साथ मनाली स्थित उनके घर और सरकाघाट में स्थित घर या कार्यालय में आ सकता है.

विक्रमादित्य सिंह बनाम कंगना

कंगना रनौत के इस बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है. वैसे ये दोनों ही नेता पिछले कुछ महीनों से लगातार एक-दूसरे पर बयानबाजी करते रहे हैं. लोकसभा चुनाव में मंडी से दोनों ही अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवार थे. चुनावी जंग में कंगना ने बाजी मार ली हो लेकिन बयानबाजी का सिलसिला चुनाव के बाद भी जारी है.

ये भी पढ़ें: 12वीं पास कंगना के पास BMW, मर्सिडीज कारें, करोड़ों के गहने और 17.38 करोड़ का कर्ज

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक, घरेलू विवाद सहित 14 आपराधिक मामले भी हैं दर्ज

ये भी पढ़ें: कंगना-विक्रमादित्य सिंह दोनों करोड़पति, जानें कौन है ज्यादा अमीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.