ETV Bharat / state

"भारत-पाकिस्तान और हिंदू-मुसलमान में न उलझायें, विकास के मुद्दों पर बात करें कंगना रनौत" - Vikramaditya Targets Kangana Ranaut - VIKRAMADITYA TARGETS KANGANA RANAUT

Vikramaditya Singh Targets Kangana Ranaut: कुल्लू जिले में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत पर जमकर प्रहार किया. विक्रमादित्य ने कहा कंगना रनौत लोगों को भारत-पाकिस्तान और हिंदू-मुसलमान में न उलझायें, बल्कि विकास की मुद्दों पर बात करें. पढ़िए पूरी खबर...

Vikramaditya Singh Targets Kangana Ranaut
विक्रमादित्य सिंह का कंगना पर प्रहार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 10:28 PM IST

Updated : May 17, 2024, 10:44 PM IST

विक्रमादित्य सिंह का कंगना पर प्रहार (ETV Bharat)

कुल्लू: मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर निशाना साधा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कंगना को पता होना चाहिए कि जब पाकिस्तान के दो टुकड़े किए गए तो भारत में किसकी सरकार थी. भारत को आज पाकिस्तान से वैसे भी कोई खतरा नहीं है. कंगना रनौत विकास के मुद्दों पर बात करना भूल गई है और आम जनता को फिर से हिंदू-मुसलमान और भारत-पाकिस्तान के मुद्दे में उलझाना चाह रही है. देश अब विकास की बात चाहता है ना की भारत-पाकिस्तान और ना ही हिंदू-मुसलमान की बात सुनना चाहता है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने भी जनता से वादे किए थे कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी. भारत को विश्व में तरक्की की राह पर लाया जाएगा. आज भाजपा के नेता महंगाई के मुद्दे पर बात करना भूल गए हैं. महंगाई से देश की आम जनता बुरी तरह से प्रभावित है. भाजपा को चाहिए कि वह आम जनता के बीच विकास के मुद्दों को लेकर जाए ना कि हर बार चुनाव में आम जनता को हिंदू मुसलमान या फिर भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर भटकाए.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा जिला कुल्लू पर्यटन के क्षेत्र में अहम स्थान रखता है. यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी आगामी समय में कार्य किए जाएंगे. इसके अलावा जिला कुल्लू के लोगों की यह मांग रही है कि यहां पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए. ऐसे में लोकसभा चुनावों के बाद इस मुद्दे को भी केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा. ताकि जिला कुल्लू में भी मेडिकल कॉलेज खुल सके और यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.

गौरतलब है कि बीते दिनों जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा था कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के समर्थन में बयान देते हैं और कहते हैं कि पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहनी है. अगर पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो हम उन्हें चूड़ियां पहना देंगे.

ये भी पढ़ें: "इटालियन लोगों की गुलामी करते इन्हें कोई दुख नहीं होता, अपने देश की बहन-बेटियों का करते हैं अपमान"

ये भी पढ़ें: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ये मुद्दे क्या बीजेपी के वोट बैंक को डालेंगे डेंट, जानिए कौन-कौन सी है अड़चने ?

ये भी पढ़ें: चौंकिए मत! सीएम सुक्खू ने राजेंद्र राणा के पक्ष में मांगा वोट, यकीन न आए तो खुद सुन लीजिए

विक्रमादित्य सिंह का कंगना पर प्रहार (ETV Bharat)

कुल्लू: मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर निशाना साधा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कंगना को पता होना चाहिए कि जब पाकिस्तान के दो टुकड़े किए गए तो भारत में किसकी सरकार थी. भारत को आज पाकिस्तान से वैसे भी कोई खतरा नहीं है. कंगना रनौत विकास के मुद्दों पर बात करना भूल गई है और आम जनता को फिर से हिंदू-मुसलमान और भारत-पाकिस्तान के मुद्दे में उलझाना चाह रही है. देश अब विकास की बात चाहता है ना की भारत-पाकिस्तान और ना ही हिंदू-मुसलमान की बात सुनना चाहता है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने भी जनता से वादे किए थे कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी. भारत को विश्व में तरक्की की राह पर लाया जाएगा. आज भाजपा के नेता महंगाई के मुद्दे पर बात करना भूल गए हैं. महंगाई से देश की आम जनता बुरी तरह से प्रभावित है. भाजपा को चाहिए कि वह आम जनता के बीच विकास के मुद्दों को लेकर जाए ना कि हर बार चुनाव में आम जनता को हिंदू मुसलमान या फिर भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर भटकाए.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा जिला कुल्लू पर्यटन के क्षेत्र में अहम स्थान रखता है. यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी आगामी समय में कार्य किए जाएंगे. इसके अलावा जिला कुल्लू के लोगों की यह मांग रही है कि यहां पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए. ऐसे में लोकसभा चुनावों के बाद इस मुद्दे को भी केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा. ताकि जिला कुल्लू में भी मेडिकल कॉलेज खुल सके और यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.

गौरतलब है कि बीते दिनों जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा था कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के समर्थन में बयान देते हैं और कहते हैं कि पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहनी है. अगर पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो हम उन्हें चूड़ियां पहना देंगे.

ये भी पढ़ें: "इटालियन लोगों की गुलामी करते इन्हें कोई दुख नहीं होता, अपने देश की बहन-बेटियों का करते हैं अपमान"

ये भी पढ़ें: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ये मुद्दे क्या बीजेपी के वोट बैंक को डालेंगे डेंट, जानिए कौन-कौन सी है अड़चने ?

ये भी पढ़ें: चौंकिए मत! सीएम सुक्खू ने राजेंद्र राणा के पक्ष में मांगा वोट, यकीन न आए तो खुद सुन लीजिए

Last Updated : May 17, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.