विदिशा। शहर के विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर विजय मंदिर (सूर्य मंदिर) में पूजा करने की मांग की है. हिंदू संगठनों ने इस बात पर विरोध जताया है कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया ने इसे अन्य समुदाय का धर्म स्थल बताया है. कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन के साथ हिंदूवादी संगठनों ने विजय (सूर्य) मंदिर के इतिहास के बारे में तमाम दस्तावेज सौंपे हैं. इसके साथ ही आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की रिपोर्ट का विरोध किया है.
नागपंचमी पर पूजा करने की मांग उठी
हिंदू संगठनों ने इस स्थान पर 9 अगस्त को नागपंचमी के मौके पर 5 चुनिंदा व्यक्तियों को ताला खोलकर अंदर जाकर पूजा करने की अनुमति मांगी है. साथ ही कहा है कि अन्य लोग दूर से ही पूजा में शामिल होंगे. वहीं ASI के निर्णय को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए तमाम दस्तावेजों का इतिहास से मिलान करने की मांग की है. हिंदू संगठनों का कहना है कि पूरा इतिहास इस बात का गवाह है कि ये प्राचीन मंदिर है. किसी साजिश के तहत इसे अन्य समुदाय का धार्मिक स्थल बताने की कोशिश की जा रही है.
ALSO READ: धार की भोजशाला पर किसका हक, जैन समाज ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा धार भोजशाला मामले की सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई, अब दोनों पक्षों की ये है रणनीति |
हिंदू संगठनों ने साजिश का हवाला दिया
हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नागपंचमी पर इस मंदिर का ताला खोला जाए और पूजा करने की परमिशन दी जाए. इस मामले में संयुक्त कलेक्टर शशि मिश्रा ने कहा कि ज्ञापन मिला है. इसमें आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है. आवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा.