विदिशा. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को विदिशा में अत्यंत प्राचीन बालाजी मंदिर पहुंचे. यहां शिवराज सिंह चौहान का अलग ही अंदाज देखने को मिला. राम नवमी पर आयोजित राम जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने भजन गाए और भक्तिमय नजर आए. पूरी तरह राम भक्ति में डूबे शिवराज को देखकर लग ही नहीं रहा था की उन्हें चुनाव प्रचार भी करना है. इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों को राम नवमी की बधाई दी.
7 मई को वोटिंग पर शिवराज निश्चिंत नजर आए
विदिशा लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान किया जाना है. ऐसे में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार में जोर-शोर से लगे हैं. धार्मिक आयोजनों को भी महत्वपूर्ण मानते हुए इसका पूरा फायदा उठाने का प्रयास भी होता है. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो प्रचार-प्रसार से हटकर भक्ति भाव में डूबे रहे. रामनवमी के मौके पर दोपहर में वे किले अंदर स्थित बालाजी मंदिर पहुंचे. प्राचीन बालाजी मंदिर में पहुंचकर उन्होंने भगवान के दर्शन किए और भजन भी गाए. इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह, विदिशा विधायक मुकेश टंडन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी सम्मिलित रहे.
दर्शन के बाद ये बोले पूर्व सीएम
पूर्व सीएम ने बालाजी मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, '500 साल के इंतजार और संघर्ष के बाद भगवान राम अपने जन्म स्थान पर विराजमान हुए हैं और भव्य मंदिर बनने और स्थापना के बाद पहली बार जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. पूरे देश में भगवान राम का जन्मोत्सव भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है सभी भजन कीर्तन और भक्ति में डूबे हुए हैं.'