ETV Bharat / state

रोड नहीं तो वोट नहीं, विदिशा के वार्ड-36 के रहवासी करेंगे चुनाव का बहिष्कार, घरों पर लगाए बैनर. - No Road No Vote - NO ROAD NO VOTE

1 साल से खराब सड़क के चलते रहवासी उतरे विरोध पर. किया मतदान न करने का ऐलान. कहा- विधानसभा चुनाव के पहले भी आश्वासन दिया गया था कि रोड जल्द बन जाएगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

NO ROAD NO VOTE vidisha ward 36
रोड नहीं तो वोट नहीं
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 8:18 AM IST

रोड नहीं तो वोट नहीं

विदिशा. नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 36 के रहवासियों ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव में वोटिंग का बहिष्कार किया है. इस संबंध में उन्होंने वार्ड में अपने घरों व अन्य जगहों पर बैनर पोस्टर भी चस्पा किए हैं, जिसमें वोट न डालने का ऐलान किया है. दो दिन में हुई मामूली सी बारिश की वजह से वार्ड की सड़कों की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है, जिससे रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा.

नगर पालिका अध्यक्ष इसी वार्ड से, फिर भी ऐसे हालात

रहवासियों का कहना है कि यह वार्ड नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा का ही है, इसके बाद भी इस वार्ड के ये हालत हैं तो अन्य जगहों पर क्या होंगे. रहवासियों ने यह भी कहा कि करीब 1 साल पहले इस रोड का टेंडर हो चुका है. लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ हैं. वहीं बताया गया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व भी आश्वासन दिया गया कि रोड जल्द बन जाएगी. उसके बाद भी विधानसभा चुनाव के कई महीने बीत चुके हैं, अब तक रोड अधूरा है.

NO ROAD NO VOTE vidisha ward 36
रोड नहीं तो वोट नहीं

आए दिन हो रहे हादसे, बच्चे हो रहे चोटिल

इसके पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, विधायक, और प्रशासन को भी रोड के संबंध में सूचना दी गई लेकिन हल नहीं निकला. सामान्य मौसम में जहां से धूल ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है. तो वहीं जरा सी बारिश हो जाने पर गड्ढे तालाब की तरह नजर आने लगते हैं. 2 दिन की बेमौसम बारिश से ही सड़क तालाब बन गई है, जहां से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है और छोटे बच्चे भी चोटिल हो रहे हैं.

Read more -

मैं पद के लिए राजनीति में नहीं, चुनाव मेरे लिए जनता की सेवा, ETV भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले शिवराज

यूट्यूबर सम्राट गौर को मिल रही जान से मारने की धमकी, सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान

इस पूरे मामले में कलेक्टर ने कहा, ' मतदान एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है और बड़ा अधिकार है हर व्यक्ति का. यह चुनाव की प्रक्रिया के दौरान अभिव्यक्ति का माध्यम है. हम लोग जाएंगे, उन लोगों से बात करेंगे कि मतदान नहीं करने का क्या कारण है. यथासंभव उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जाएगी और लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करेंगे की वह मतदान की प्रक्रिया में सहभागिता दें.'

रोड नहीं तो वोट नहीं

विदिशा. नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 36 के रहवासियों ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव में वोटिंग का बहिष्कार किया है. इस संबंध में उन्होंने वार्ड में अपने घरों व अन्य जगहों पर बैनर पोस्टर भी चस्पा किए हैं, जिसमें वोट न डालने का ऐलान किया है. दो दिन में हुई मामूली सी बारिश की वजह से वार्ड की सड़कों की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है, जिससे रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा.

नगर पालिका अध्यक्ष इसी वार्ड से, फिर भी ऐसे हालात

रहवासियों का कहना है कि यह वार्ड नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा का ही है, इसके बाद भी इस वार्ड के ये हालत हैं तो अन्य जगहों पर क्या होंगे. रहवासियों ने यह भी कहा कि करीब 1 साल पहले इस रोड का टेंडर हो चुका है. लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ हैं. वहीं बताया गया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व भी आश्वासन दिया गया कि रोड जल्द बन जाएगी. उसके बाद भी विधानसभा चुनाव के कई महीने बीत चुके हैं, अब तक रोड अधूरा है.

NO ROAD NO VOTE vidisha ward 36
रोड नहीं तो वोट नहीं

आए दिन हो रहे हादसे, बच्चे हो रहे चोटिल

इसके पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, विधायक, और प्रशासन को भी रोड के संबंध में सूचना दी गई लेकिन हल नहीं निकला. सामान्य मौसम में जहां से धूल ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है. तो वहीं जरा सी बारिश हो जाने पर गड्ढे तालाब की तरह नजर आने लगते हैं. 2 दिन की बेमौसम बारिश से ही सड़क तालाब बन गई है, जहां से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है और छोटे बच्चे भी चोटिल हो रहे हैं.

Read more -

मैं पद के लिए राजनीति में नहीं, चुनाव मेरे लिए जनता की सेवा, ETV भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले शिवराज

यूट्यूबर सम्राट गौर को मिल रही जान से मारने की धमकी, सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान

इस पूरे मामले में कलेक्टर ने कहा, ' मतदान एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है और बड़ा अधिकार है हर व्यक्ति का. यह चुनाव की प्रक्रिया के दौरान अभिव्यक्ति का माध्यम है. हम लोग जाएंगे, उन लोगों से बात करेंगे कि मतदान नहीं करने का क्या कारण है. यथासंभव उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जाएगी और लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करेंगे की वह मतदान की प्रक्रिया में सहभागिता दें.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.