ETV Bharat / state

पौड़ी में दो पक्षों के बीच मारपीट में मां-बेटे घायल, हरिद्वार में दो गुटों के बीच जमकर चले लात-घूंसे और पत्थर - Video of Fight Goes Viral - VIDEO OF FIGHT GOES VIRAL

Video of Fight Goes Viral पौड़ी के कल्जीखाल में दो पक्षों में मारपीट में मां-बेटे घायल हुए हैं. उधर हरिद्वार के पतंजलि फूड पार्क फैक्ट्री में दो गुटों में मारपीट हुई. मारपीट में एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है.

Video of Fight Goes Viral
पौड़ी और हरिद्वार में दो पक्षों में मारपीट (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 16, 2024, 5:24 PM IST

श्रीनगरः तहसील पौड़ी के विकासखंड कल्जीखाल स्थित गांव में ग्रामीणों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक पक्ष का कहना है कि वह अनुसूचित जाति से है. आरोप लगाया कि सवर्ण वर्ग के एक व्यक्ति ने उसके और उसकी मां के साथ मारपीट की है. साथ ही जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया. व्यक्ति का कहना है कि उसकी मां के सिर पर चोट आई है. जबकि उसके सिर और पेट पर चोट के निशान हैं. दोनों का सीएचसी घंडियाल में उपचार हुआ है.

व्यक्ति ने बताया कि अनपढ़ होने के कारण व्यक्ति ने राजस्व पुलिस को मौखिक शिकायत दी. लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. वहीं नायब तहसीलदार पौड़ी संजय नेगी ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से राजस्व पुलिस को अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

उधर हरिद्वार स्थित पतंजलि फूड पार्क फैक्ट्री के अंदर किसी बात को लेकर युवकों के दो गुटों में तनातनी हो गई. छुट्टी होने से पहले दोनों गुटों ने अपने-अपने दोस्तों को फोन कर फैक्ट्री के बाहर बुला लिया. ड्यूटी खत्म होते ही दोनों गुट बाहर निकलने पर आमने-सामने आ गए. बेल्ट, लात-घूंसों से मारपीट के अलावा सड़क किनारे पड़े पत्थर एक दूसरे पर फेंकते हुए पथराव किया.

मारपीट में एक युवक को सिर पर पत्थर लगने से गंभीर चोट आई है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घायल पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में पुलिस ने दो गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो फरार होने में रहे कामयाब

श्रीनगरः तहसील पौड़ी के विकासखंड कल्जीखाल स्थित गांव में ग्रामीणों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक पक्ष का कहना है कि वह अनुसूचित जाति से है. आरोप लगाया कि सवर्ण वर्ग के एक व्यक्ति ने उसके और उसकी मां के साथ मारपीट की है. साथ ही जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया. व्यक्ति का कहना है कि उसकी मां के सिर पर चोट आई है. जबकि उसके सिर और पेट पर चोट के निशान हैं. दोनों का सीएचसी घंडियाल में उपचार हुआ है.

व्यक्ति ने बताया कि अनपढ़ होने के कारण व्यक्ति ने राजस्व पुलिस को मौखिक शिकायत दी. लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. वहीं नायब तहसीलदार पौड़ी संजय नेगी ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से राजस्व पुलिस को अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

उधर हरिद्वार स्थित पतंजलि फूड पार्क फैक्ट्री के अंदर किसी बात को लेकर युवकों के दो गुटों में तनातनी हो गई. छुट्टी होने से पहले दोनों गुटों ने अपने-अपने दोस्तों को फोन कर फैक्ट्री के बाहर बुला लिया. ड्यूटी खत्म होते ही दोनों गुट बाहर निकलने पर आमने-सामने आ गए. बेल्ट, लात-घूंसों से मारपीट के अलावा सड़क किनारे पड़े पत्थर एक दूसरे पर फेंकते हुए पथराव किया.

मारपीट में एक युवक को सिर पर पत्थर लगने से गंभीर चोट आई है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घायल पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में पुलिस ने दो गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो फरार होने में रहे कामयाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.