देहरादून: राजधानी देहरादून का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो पक्ष आपस में झगड़ते हुए दिखाई दे रहे है. मामला बीते सोमवार को बताया जा रहा है. आरोप है कि एक पक्ष में घर में घुसकर दूसरे पक्ष की महिलाओं के साथ मारपीट की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. महिलाओं को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वहीं, इलाके की शांति व्यवस्था न बिगड़े इसीलिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही पीएसी भी तैनात कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल हालात काबू में है. इस मामले में शादाब अहमद निवासी ब्रह्मपुरी ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि होली के दिन यानि सोमवार शाम को वह अपने परिवार के साथ घर के बाहर गली में खड़े थे. इस दौरान पास की ही एक गली में रहने वाले आसिफ कुरैशी, आफताब कुरैशी, माठू कुरैशी और नदीम चौधरी अपने साथ 20 से 25 व्यक्तियों को लेकर उनकी गली में पहुंचे थे.
आरोप है कि सभी 20 से 25 लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले से बचने के लिए वो अपने घर चले गए, लेकिन आरोपियों ने उन्हें वहा भी नहीं बख्शा और पीछे-पीछे उनके घर में घुस गए. आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को भी बुरी तरह पीटा.
पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने उनकी मां, भाई, बहन, चाची व भाभी पर लोहे की छड़ व चाकू से जानलेवा हमला किया था. इस खूनी संघर्ष से बाद पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था. पड़ोसियों ने ही पुलिस को मामले की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि तबतक आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों न सिर्फ उनके घर के महिलाओं के साथ मारपीट की, बल्कि उनके जेवरात भी लूट लिए. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आसिफ कुरैशी, आफताब कुरैशी ,माठू कुरैशी और नदीम चौधरी सहित अन्य 20 से 25 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह मामला आपसी रंजिश का है और दूसरे पक्ष की ओर से अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त कर रही है. साथ ही घटना की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
पढ़ें---