ETV Bharat / state

गाड़ी धीमी करने को कहने पर कार चालक ने कॉन्स्टेबल को कुचला, CCTV फुटेज आया सामने - Police constable killed in delhi - POLICE CONSTABLE KILLED IN DELHI

Police constable killed in Delhi: राजधानी में पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरी घटना साफ देखी जा सकती हैं. साथ ही कई जानकारी भी सामने आई है.

पुलिस कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर
पुलिस कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2024, 6:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कॉन्स्टेबल को कुचलने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. साथ ही मामले से जुड़ी कई बातों का पता चला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के पीछे एक अन्य मोटरसाइकिल पर दो लोग नजर आए, जिन्होंने अपना वाहन रोका और कॉन्स्टेबल को देखने गए. पुलिस ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. मामले में आरोपी फरार हैं.

घटना के बाद कॉन्स्टेबल संदीप को तुरंत सोनिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें पश्चिम विहार के बालाजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. हालांकि वहां उनकी मृत्यु हो गई. डीसीपी ने कहा कि हमने मामले की जांच करने और फरार दो आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है. संदीप के परिवार में उनकी मां, पत्नी और पांच साल का बेटा है. उन्होंने कहा, ''ऐसी दुखद परिस्थिति में परिवार के सदस्य के चले जाने से दिल्ली पुलिस दुखी है.''

कॉन्स्टेबल को टक्कर मारने का सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 10 मीटर तक घसीटा, मौत

बता दें, शनिवार रात कॉन्स्टेबल संदिप बाइक से नांगलोई पुलिस स्टेशन से रेलवे रोड की तरफ जा रहे थे. तभी उन्होंने लापरवाही से कार चलाते देख चालक को कार सही तरीके से चलाने को कहा और आगे निकल गए. इसके बाद कार चालक ने कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी, जिसके दौरान कॉन्स्टेबल की बाइक लगभग 10 मीटर तक घसीटी गई. इस दौरान दूसरी कार से उसकी टक्कर भी हो गई. पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 'दिल्ली में बढ़ रहा अपराध, LG दूसरे कामों में बिजी' पुलिस के रिक्त पदों पर बोले सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: दिल्ली में कॉन्स्टेबल को कुचलने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. साथ ही मामले से जुड़ी कई बातों का पता चला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के पीछे एक अन्य मोटरसाइकिल पर दो लोग नजर आए, जिन्होंने अपना वाहन रोका और कॉन्स्टेबल को देखने गए. पुलिस ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. मामले में आरोपी फरार हैं.

घटना के बाद कॉन्स्टेबल संदीप को तुरंत सोनिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें पश्चिम विहार के बालाजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. हालांकि वहां उनकी मृत्यु हो गई. डीसीपी ने कहा कि हमने मामले की जांच करने और फरार दो आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है. संदीप के परिवार में उनकी मां, पत्नी और पांच साल का बेटा है. उन्होंने कहा, ''ऐसी दुखद परिस्थिति में परिवार के सदस्य के चले जाने से दिल्ली पुलिस दुखी है.''

कॉन्स्टेबल को टक्कर मारने का सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 10 मीटर तक घसीटा, मौत

बता दें, शनिवार रात कॉन्स्टेबल संदिप बाइक से नांगलोई पुलिस स्टेशन से रेलवे रोड की तरफ जा रहे थे. तभी उन्होंने लापरवाही से कार चलाते देख चालक को कार सही तरीके से चलाने को कहा और आगे निकल गए. इसके बाद कार चालक ने कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी, जिसके दौरान कॉन्स्टेबल की बाइक लगभग 10 मीटर तक घसीटी गई. इस दौरान दूसरी कार से उसकी टक्कर भी हो गई. पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 'दिल्ली में बढ़ रहा अपराध, LG दूसरे कामों में बिजी' पुलिस के रिक्त पदों पर बोले सौरभ भारद्वाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.