ETV Bharat / state

'विकास से चुनाव जीतना अपने आप में गलतफहमी', मंत्री नागर का वीडियो वायरल - ENERGY MINISTER HIRALAL NAGAR

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Energy Minister Hiralal Nagar
कार्यक्रम को संबोधित करते ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 1:34 PM IST

कोटा: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे यह कहते नजर आ रहे हैं कि विकास से चुनाव नहीं जीता जाता. वे कहते हैं कि चुनाव में हर परिस्थिति में बूथ जीते, ऐसे कार्यकर्ताओं को वहां की जिम्मेदारी देनी चाहिए.

उन्होंने कहा, 'मैं एक बात बता दूं, आप सबको कोई यह बात कह दे कि विकास करने से चुनाव जीत जाते हैं. यह भूल नहीं करनी है, विकास से कोई चुनाव नहीं जीता है. यह गलतफहमी है. हमने विकास कर दिया और उसे गांव में जाना ही नहीं हो तो पक्का चुनाव हार जाएंगे. विकास मत करो, लेकिन गांव में सतत संपर्क, संवाद और दुख सुख में उनसे मिलते रहो और राम-राम करते रहोगे तो फिर भी चुनाव जीत जाएंगे.'

पढ़ें: बैठक में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से भिड़ीं कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा, कही ये बात

ज्यादा खाद का उपयोग कर कैंसर दे रहे: खाद के मुद्दे पर मंत्री नागर ने कहा कि खाद का उपयोग काफी ज्यादा किया जा रहा है. जितना इसका उपयोग किया जा रहा है, हमारी अगली पीढ़ी को उतना ही ज्यादा कैंसर मिल रहा है. हमारे पुरखों ने जो चीज हमारे लिए बचा के रखी थी, वह हम नष्ट करते जा रहे हैं. बीते 40 सालों में हमने काफी रासायनिक खाद का उपयोग किया है. हमारे पास बैंक बैलेंस है, लेकिन कैंसर होने पर क्या काम आएगा? आज से 30 साल पहले हम कैंसर के बारे में सुनते तक नहीं थे और अब कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ रही है. अब आगामी 10 साल में यह और बढ़ जाएगा.

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को गोली से मारने की धमकी पर बोले हीरालाल नागर, शरारती तत्वों पर होगी कार्रवाई

जैविक खेती से ही स्वास्थ्य को दुरुस्त: उन्होंने कहा कि हमें जैविक खेती की तरफ ध्यान देना पड़ेगा. यह जैविक खेती ही मनुष्य को स्वस्थ रखेगी. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इस बारे में कहा कि जैविक खेती के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्हें विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद वे कार्यकर्ताओं को समझा रहे थे कि आमजन से संपर्क नहीं रहेगा तो चुनाव में विकास भी मदद नहीं कर पाएगा. जनता से संवाद और उनके दुख सुख में साथ खड़े होना जरूरी है. यह वीडियो 7 दिसम्बर को सीमलिया इलाके के एक रिसॉर्ट में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का बताया जा रहा है. इसमें मंत्री नागर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र समझा रहे थे. इसका एक वीडियो कार्यकर्ता ने बना लिया था. अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कोटा: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे यह कहते नजर आ रहे हैं कि विकास से चुनाव नहीं जीता जाता. वे कहते हैं कि चुनाव में हर परिस्थिति में बूथ जीते, ऐसे कार्यकर्ताओं को वहां की जिम्मेदारी देनी चाहिए.

उन्होंने कहा, 'मैं एक बात बता दूं, आप सबको कोई यह बात कह दे कि विकास करने से चुनाव जीत जाते हैं. यह भूल नहीं करनी है, विकास से कोई चुनाव नहीं जीता है. यह गलतफहमी है. हमने विकास कर दिया और उसे गांव में जाना ही नहीं हो तो पक्का चुनाव हार जाएंगे. विकास मत करो, लेकिन गांव में सतत संपर्क, संवाद और दुख सुख में उनसे मिलते रहो और राम-राम करते रहोगे तो फिर भी चुनाव जीत जाएंगे.'

पढ़ें: बैठक में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से भिड़ीं कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा, कही ये बात

ज्यादा खाद का उपयोग कर कैंसर दे रहे: खाद के मुद्दे पर मंत्री नागर ने कहा कि खाद का उपयोग काफी ज्यादा किया जा रहा है. जितना इसका उपयोग किया जा रहा है, हमारी अगली पीढ़ी को उतना ही ज्यादा कैंसर मिल रहा है. हमारे पुरखों ने जो चीज हमारे लिए बचा के रखी थी, वह हम नष्ट करते जा रहे हैं. बीते 40 सालों में हमने काफी रासायनिक खाद का उपयोग किया है. हमारे पास बैंक बैलेंस है, लेकिन कैंसर होने पर क्या काम आएगा? आज से 30 साल पहले हम कैंसर के बारे में सुनते तक नहीं थे और अब कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ रही है. अब आगामी 10 साल में यह और बढ़ जाएगा.

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को गोली से मारने की धमकी पर बोले हीरालाल नागर, शरारती तत्वों पर होगी कार्रवाई

जैविक खेती से ही स्वास्थ्य को दुरुस्त: उन्होंने कहा कि हमें जैविक खेती की तरफ ध्यान देना पड़ेगा. यह जैविक खेती ही मनुष्य को स्वस्थ रखेगी. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इस बारे में कहा कि जैविक खेती के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्हें विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद वे कार्यकर्ताओं को समझा रहे थे कि आमजन से संपर्क नहीं रहेगा तो चुनाव में विकास भी मदद नहीं कर पाएगा. जनता से संवाद और उनके दुख सुख में साथ खड़े होना जरूरी है. यह वीडियो 7 दिसम्बर को सीमलिया इलाके के एक रिसॉर्ट में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का बताया जा रहा है. इसमें मंत्री नागर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र समझा रहे थे. इसका एक वीडियो कार्यकर्ता ने बना लिया था. अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.