कैथल : हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा का एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने महिला सरपंच को लेकर विवादित बयान दे डाला है.
पुंडरी विधायक का विवादित बयान: भाजपा विधायक चुनाव जीतने के बाद अपने हलके में धन्यवादी दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में जब वे गांव फरल में स्थित फल्गु तीर्थ पर पहुंचे, तो उस मंच पर गांव की महिला सरपंच मौजूद नहीं थी. उनकी जगह सरपंच प्रतिनिधि साहब सिंह आए हुए थे. अपने संबोधन के दौरान जब विधायक ने सरपंच प्रतिनिधि से पूछा कि आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां हैं. तब सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वो तो घर पर हैं, तभी विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि को बोला कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने आया है. विधायक सतपाल जांबा की महिला सरपंच के ऊपर की गई ये टिप्पणी पूरे हलके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
प्रतिद्वंद्वी को 21 हजार वोटों से हराया था : आपको बता दें कि विधायक सतपाल जांबा ने पहली बार भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ा है और अपने प्रतिद्वंद्वी को 21 हजार वोटों से हराया था. भारतीय जनता पार्टी में आने से पहले सतपाल जांबा हलके में सफाई अभियान को लेकर चर्चा में आए थे. इसके बाद उन्होंने कुछ महीने पहले तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में भाजपा पार्टी को जॉइन किया था.
भाजपा ने खेला था बड़ा दांव : सतपाल जांबा के सामने टिकट की दौड़ में आधा दर्जन के करीब भाजपा नेता थे, परंतु पार्टी ने उन सभी में से सतपाल जांबा को टिकट देकर बड़ा दांव खेला था, जिसमें वे कामयाब हो गए और सतपाल जांबा भारी मार्जिन से जीतकर पूंडरी के विधायक बन गए
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 3 दिन का होगा विधानसभा सत्र, BAC की बैठक में तारीखों पर लगी मुहर
ये भी पढ़ें : Kartik Purnima 2024 Date : कार्तिक पूर्णिमा और देव दिवाली कब है, नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
ये भी पढ़ें : Tulsi Vivah 2024 Pooja Samagri List : तुलसी विवाह की पूजा में क्या-क्या लगेगा, नोट कर लीजिए पूरी लिस्ट