राजनांदगांव: राजनांदगांव शहर में पुलिस को छकाने वाला चोर गिरफ्तार हो गया है. कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को इस बात का खुलासा किया है. आरोपी के पास से एक लाख रुपये से ज्यादा का सामान बरामद किया गया है.
चांदी के सिक्के और बाइक्स बरामद: राजनांदगांव के एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने खुलासा किया कि आरोपी के पास से कुल तीस हजार रुपये के चांदी के सिक्के मिले हैं. इसके अलावा तीन मोटर साइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
"घनश्याम जोशी आदतन चोर है. वह राजनांदगांव में बीते दिनों हुई चोरी की वारदात में शामिल था. हमने सीसीटीवी से मिले सुराग और मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस घनश्याम जोशी से पूछताछ कर उसके रैकेट का पता लगा रही है": राहुल देव शर्मा, राजनांदगांव के एडिशनल एसपी
सीसीटीवी के सुराग से पकड़ा गया आरोपी: आरोपी घनश्याम जोशी ने 8 फरवरी को राजनांदगांव बस स्टैंड के पास एक ऑफिस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. दफ्तर का ताला तोड़कर उसमें रखे चांदी के सिक्के और कैश पर उसने हाथ साफ किया था. इसके अलावा तीन बाइक और एक स्कूटी की चोरी में भी वह शामिल था. पुलिस ने सभी जेवरात और बाइक के साथ स्कूटी भी बरामद कर ली है. राजनांदगांव कोतवाली पुलिस पूरे केस की जांच में जुट गई है. अभी तक इस केस में किसी और आरोपी के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है. लेकिन पुलिस को शक है कि इन चोरी की वारदातों में और भी आरोपी शामिल हैं. अब जांच के बाद ही पुलिस इस बारे में और खुलासा कर सकती है.