नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में लूट और चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बकरीद के पर्व को देखते हुए गुरुवार को सेक्टर फेस 1 थाना पुलिस गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश के पास से पुलिस को लूट व चोरी के तीन मोबाइल, अवैध तमंचे और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी का नाम ऋषभ दयाल बताया है. जो मयूर विहार, फेस-3, थाना अशोक नगर का रहने वाला है.
पुलिस के साथ मुठभेड़, आरोपी घायल
नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुरुवार रात सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूटपाट के इरादे से बाइक पर घूम रहे हैं. इस पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग शुरू कर दी. सेक्टर फेस 1 थाना के पास एक बाइक पर बदमाश आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो बदमाश वहां से भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर आरोपी की घेराबंदी कर उसे रोक लिया.
वहीं, इसके बाद बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से चोरी के तीन मोबाइल, अवैध तमंचा और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद हुई है.
पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला है कि आरोपी के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली समेत कई जगहों पर कई मामले दर्ज हैं. उसने लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. यह कई बार जेल जा चुका है. इसकी गैंग मे और कितने लोग शामिल है इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 2 लुटेरे गिरफ्तार, हथियार और लूट का सामान बरामद