ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - Noida Robber arrested In encounter - NOIDA ROBBER ARRESTED IN ENCOUNTER

Noida Robber arrested In encounter: नोएडा के सेक्टर फेज 1 थाना पुलिस ने एनसीआर में लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा गिरफ्तार (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 14, 2024, 4:18 PM IST

एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा (Etv bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में लूट और चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बकरीद के पर्व को देखते हुए गुरुवार को सेक्टर फेस 1 थाना पुलिस गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश के पास से पुलिस को लूट व चोरी के तीन मोबाइल, अवैध तमंचे और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी का नाम ऋषभ दयाल बताया है. जो मयूर विहार, फेस-3, थाना अशोक नगर का रहने वाला है.

पुलिस के साथ मुठभेड़, आरोपी घायल

नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुरुवार रात सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूटपाट के इरादे से बाइक पर घूम रहे हैं. इस पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग शुरू कर दी. सेक्टर फेस 1 थाना के पास एक बाइक पर बदमाश आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो बदमाश वहां से भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर आरोपी की घेराबंदी कर उसे रोक लिया.

वहीं, इसके बाद बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से चोरी के तीन मोबाइल, अवैध तमंचा और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद हुई है.

पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला है कि आरोपी के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली समेत कई जगहों पर कई मामले दर्ज हैं. उसने लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. यह कई बार जेल जा चुका है. इसकी गैंग मे और कितने लोग शामिल है इसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 2 लुटेरे गिरफ्तार, हथियार और लूट का सामान बरामद

एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा (Etv bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में लूट और चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बकरीद के पर्व को देखते हुए गुरुवार को सेक्टर फेस 1 थाना पुलिस गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश के पास से पुलिस को लूट व चोरी के तीन मोबाइल, अवैध तमंचे और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी का नाम ऋषभ दयाल बताया है. जो मयूर विहार, फेस-3, थाना अशोक नगर का रहने वाला है.

पुलिस के साथ मुठभेड़, आरोपी घायल

नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुरुवार रात सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूटपाट के इरादे से बाइक पर घूम रहे हैं. इस पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग शुरू कर दी. सेक्टर फेस 1 थाना के पास एक बाइक पर बदमाश आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो बदमाश वहां से भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर आरोपी की घेराबंदी कर उसे रोक लिया.

वहीं, इसके बाद बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से चोरी के तीन मोबाइल, अवैध तमंचा और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद हुई है.

पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला है कि आरोपी के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली समेत कई जगहों पर कई मामले दर्ज हैं. उसने लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. यह कई बार जेल जा चुका है. इसकी गैंग मे और कितने लोग शामिल है इसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 2 लुटेरे गिरफ्तार, हथियार और लूट का सामान बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.