गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गुजरात के रहने वाले एक 44 वर्षीय व्यक्ति के रेक्टम में वाइब्रेटर फंस गया. जिसे तुरंत उन्हें कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच की. जांच में पता चला कि शख्स के रेक्टम में कोई विदेशी वस्तु फंसी हुई है. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद फंसी हुई वस्तु को बाहर निकाल लिया गया.
यशोदा अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजिस डॉ. कुणाल दास के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति को इमरजेंसी में यहां भर्ती कराया गया. व्यक्ति को शौच की जगह पर काफी तेज दर्द हो रहा था और वह मल त्यागने में भी असमर्थ था. उनके हालत को देखते हुए तुरंत डॉक्टरों ने जांच शुरू की. सबसे पहले, एक लचीली ट्यूब को मलाशय के माध्यम से डाला गया, जिसमें पता चला कि एक वस्तु मलाशय के 5 से 7 सेंटीमीटर अंदर फंसी हुई थी. इस वस्तु को स्नेर से निकालना बहुत मुश्किल हो रहा था, क्योंकि फंसी हुई वस्तु बहुत चिकनी थी जिसके कारण स्नेर बार-बार फिसल रहा था.
ये भी पढ़ें : हिंडन नदी में कूदा प्रेमी जोड़ा, युवक की मौत, चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
इसके बाद दूसरी तकनीक अपनाई गई और कुछ देर बाद फंसी हुई विदेशी वस्तु को बाहर निकालने में सफलता मिली. इस मामले पर डॉ. दास ने कहा कि आम तौर पर मलाशय से किसी वस्तु को निकालने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ती है. हालांकि, यहां सर्जन ने एंडोस्कोपी की और विशेष उपकरणों की मदद से फंसी हुई विदेशी वस्तु को बिना किसी ऑपरेशन के निकाल दिया. इसके बाद करीब 2 घंटे बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़ें : सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का कारनामा, हाथ की जगह कर दिया जीभ का ऑपरेशन