कवर्धा : छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव में बीजेपी से सांसद संतोष पाण्डेय और कांग्रेस से पूर्व सीएम भूपेश बघेल मैदान में हैं. कवर्धा में वोट डालने से पहले बीजेपी प्रत्याशी संतोष पाण्डेय ने मंदिर में पूजा अर्चना की.इसके बाद वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ की ओर निकल गए.वोट डालने से पहले संतोष पाण्डेय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार पूरे छत्तीसगढ़ में मोदी का जादू चल रहा है.जिससे राजनांदगांव भी अछूता नहीं रहा है.पिछली बार जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तो बीजेपी ने ये सीट 1 लाख से ज्यादा मतों से जीता था.इस बार तो बीजेपी की सरकार है इसलिए कार्यकर्ताओं के बूते ये आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ेगा.जनता भूपेश बघेल को इस बार सबक सिखाएगी.
भोजराज बोले मोदी की गारंटी जीतेगी : वहीं कांकेर में भी बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग और कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने मतदान किया. मतदान के बाद भोजराज नाग ने कहा कि इस बार पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है. लोकसभा क्षेत्र में पानी,बिजली, सड़क जैसे मुद्दे हैं,जिन्हें मोदी सुधारने का काम करेंगे.इसलिए जनता भी मोदी के पक्ष में वोटिंग कर रही है.
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जीत का दावा : कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने मतदान के बाद कहा कि पिछली बार प्रदेश में विधानसभा के अंदर कांग्रेस थी.चुनाव में तब कांकेर लोकसभा से कम वोटों से हार हुई थी.तब से लेकर आज तक मैंने कांकेर लोकसभा के हर क्षेत्र का दौरा किया.साथ ही साथ लोगों के दुख दर्द को जाना.जिस तरह से जनता का आशीर्वाद मिला उसे देखकर मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि इस बार कांग्रेस को जनता चुनेगी.
कवर्धा में कलेक्टर ने किया मतदान : कबीरधाम जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे ने अपनी पत्नी और मां के साथ मतदान किया.मतदान के लिए कलेक्टर ने किसी भी तरह की वीआईपी सेवा नहीं ली.बल्कि लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया.कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आदर्श मतदान केंद्र गंगानगर में मतदान किया. मतदान के बाद महोबे ने जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि 26 अप्रैल मतदान का दिन है. मतदान का समय सुबह 7 बजे शाम 6 बजे निर्धारित है.इस समय मे अपने घरों निकले और अपने मतदान केंद्र पहुंच कर लोकतंत्र की इस महापर्व को सफल बनाए.कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर अविनाश भोई, जिला पंचायत सीईओ सन्दीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ मोनिका कौडों ,डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा नायक ने भी गंगा नगर मतदान केंद्र में मतदान किया.