देहरादून/अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देहरादून में पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान यातायात पुलिस द्वारा रूट और डाइवर्ट व्यवस्था की गई है. पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अन्य वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा. जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान प्रक्रिया के मद्देनजर रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जहां से सभी पोलिंग पार्टियां प्रस्थान करेंगी और वापस आएंगी. स्पोर्ट्स कॉलेज और मार्ग में पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान और वापसी के दौरान एसएसपी देहरादून के निर्देश के अनुसार यातायात व्यवस्था करने के लिए यातायात पुलिस को नियुक्त किया गया है. पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अन्य वाहनों को निम्न प्रकार से डाइवर्ट किया जाएगा.
- मालदेवता और थानो रोड की ओर से कोई भी भारी वाहन स्टेडियम की ओर नहीं आने दिया जाएगा.
- रिंग रोड, सर्वे चौक, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, रायपुर चौक और 6 नंबर पुलिया से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम तक किसी भी प्रकार से भारी वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
- एयरपोर्ट और थानों की ओर से महाराणा प्रताप चौक, रायपुर होते हुए मसूरी और शहर की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश इस मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगा. जिसके मद्देनजर मसूरी और शहर की ओर आने वाले वाहन भानियावाला, डोईवाला और अन्य लिंक मार्गों से शहर की ओर जा सकेंगे.
- देहरादून शहर की ओर से महाराणा प्रताप चौक रायपुर होते हुए थानों और एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को रायपुर की ओर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. शहर और मसूरी की ओर से एयरपोर्ट और थानों जाने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से डोईवाला और भानियावाला होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
- मालदेवता की ओर से कोई भी भारी वाहन महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं जाएगा. ऐसे सभी भारी वाहनों (ट्रक और डंपरों) को चौकी मालादेवता पर रोका जाएगा.
- राजपुर और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग की ओर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों को भी सर्वे चौक से रिस्पना पुल से डोईवाला और भानियावाला होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के मद्देनजर रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जहां से सभी पोलिंग पार्टियां प्रस्थान करेंगी और वापस आएगी. जिसको लेकर रूट और डायवर्ट प्लान की व्यवस्था की गई है.
अल्मोड़ा में पोलिंग पार्टियां रवाना: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तारीख नजदीक है. 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके लिए चुनाव आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पोलिंग पार्टियों को रवाना करने की शुरुआत भी हो चुकी है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट के दूरस्थ मतदान स्थलों के लिए आज बुधवार को 133 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. जिसका उद्देश्य समय से मतदान स्थलों पर पोलिंग पार्टियों को पहुंचाना है, ताकि वह समय से अपने मतदान कार्य स्थल पर पहुंच सकें.
राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में सुबह से ही कार्मियों की भीड़ मतदान सामग्री लेने के लिए लगी रही. इस दौरान कार्मिकों को मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया. राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से दूरस्थ क्षेत्र की 65 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. वहीं, द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से 68 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. मौके पर पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने निरीक्षण किया. उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों से निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कहते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.
जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को भेजा जा रहा है. जिले भर के लिए 920 पोलिंग पार्टियों को भेजा जाना है. जिले में दो स्थानों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. जिसमें कुछ पोलिंग पार्टियों को अल्मोड़ा से और अन्य को द्वाराहाट से भेजा गया है. पहले दिन दूरस्थ क्षेत्र की 133 पोलिंग पार्टियां जिन्हें पैदल चलकर मतदान स्थल तक पहुंचना है, उन्हें रवाना किया गया है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे उमेश कुमार! बीजेपी को मिलेगा फायदा, जानिए खानपुर विधायक ने क्या कहा?