संभल : जिले के धनारी थाना इलाके से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां रात के अंधेरे में अज्ञात लोग गोवंश को फेंककर फरार हो गए. इनमें एक गोवंश तड़पता मिला, जबकि 5 मृत पड़े मिले. सूचना मिली तो प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं एसडीएम ने मुकदमा दर्ज करा कार्रवाई की बात कही है.
मामला धनारी थाना इलाके में महावा नदी के पुल के पास का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे. शनिवार रात के करीब 2 बजे एक वाहन पर गोवंश लादकर लाए गए. उन्हें पुल पर फेंककर वाहन सवार फरार हो गए. ग्रामीणों के मुताबिक जब वह पुल के पास पहुंचे तो वहां एक गोवंश जीवित अवस्था में था, जो तड़प रहा था. जबकि अन्य मृत अवस्था में पुल के नीचे पड़े थे. इस दौरान आसपास के गांव के लोगों को भी इसकी जानकारी हो गई.
रविवार को दिन निकलने के साथ ही मौके पर काफी तादात में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मृत गोवंश की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर एसडीएम रमेश बाबू सहित अधिकारी पहुंच गए. इस मामले में एसडीएम रमेश बाबू ने बताया कि पांच गोवंश मृत अवस्था में मिले हैं. इन सभी को दफनाया जा रहा है. वहीं इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की बात उन्होंने कही है.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में गौशालाएं स्थापित कर उनमें निराश्रित गोवंश को रखने के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते प्रशासन निराश्रित गोवंश पकड़ने का अभियान चला रहा है, लेकिन इस घटना से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि कौन लोग थे, जो गोवंश को पुल पर फेंककर भाग गए.
यह भी पढ़ें : राजेश सिंघल बोले- मुगल काल में मंदिरों को तोड़कर बनाई गई मस्जिदों को लिया जाएगा वापस
यह भी पढ़ें : सरकारी टैबलेट लेकर रौंब जमाने ससुराल पहुंचे गुरुजी, गुम होने पर छूटा पसीना; सस्पेंड