हिसार: हरियाणा में बारिश के बाद लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. दरअसल, एकाएक बढ़ रहे सब्जियों के दाम ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. हफ्ते पहले तक जहां टमाटर 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे थे, वहीं अब टमामट का रेट 100 के पार पहुंच गए हैं.. इतना ही नहीं, प्यार के भाव भी लोगों को रुला रहे हैं. वहीं, आलू, भिंडी, गोभी समेत तमाम सब्जियों के दाम 50 फीसदी तक बढ़ चुके हैं.
सेब से महंगा हुआ टमामटर: आपको हिसार में सब्जियों के दाम बताते हैं. 40-60 बिक रहे टमामटर का रेट अब 120 तक पहुंच गया है. वहीं, लहसुन 530 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. जबकि मटर और नींबू 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं. धनिया ने भी अपना भाव बढ़ाया और 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से धनिया भी बिक रहा है. वहीं, गोभी 80 रुपये तो शिमला मिर्च ने 160 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड बनाया है. हरी मिर्च भी 100 रुपये बिक रही है और प्याज 70 तक पहुंच गया है. सब्जियों के बढ़ते भाव ने लोगों की जेब पर खासा असर डाला है. आलम ये है कि लोगों ने सब्जियां खाना कम नहीं बल्कि बंद ही कर दिया है. जिसके चलते अब मंडियों में भी ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं.
सब्जियों की हो रही कम आवक: दरअसल, अगस्त में हुई बारिश के कारण सब्जियों की पैदावार घट गई. जिसके चलते आज सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं, हरियाणा में सब्जियां बाहरी राज्यों से आती है. वह माल मंडियों में कम आ रहा है. महाराष्ट्र व राजस्थान से जो सब्जियां आती थी, इस बार कम आ रही है. जिसके कारण दामों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है. इस बीच गृहणियों की रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है, वहीं जायके का स्वाद भी कम हो गया है. महिलाओं का कहना है कि सब्जियों के अचानक से बढ़े दाम के चलते सब्जियां लेना ही छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: अनलॉक-2 में भी 'भाव' खा रही सब्जी, 30 फीसदी तक बढ़े दाम
ये भी पढ़ें: क्या करें अगर सुबह का नाश्ता, लंच या डिनर में से कोई एक छूट जाए, क्या चाय पीने से वजन बढ़ता है!