नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. यह सात दिनों तक चलेगा यानी की 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ वैलेंटाइन वीक की समाप्ति होगी. वेलेंटाइन वीक को लोग अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. वहीं, दूसरा दिन प्रपोज डे और आखिर में वैलेंटाइन डे पर समाप्त होता है. अगले एक हफ्ता तक कब कौन सा डे पड़ रहा है इस के बारे में आपको बताते हैं...
Rose Day: 7 फरवरी को रोज डे है. वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे होता है. रोज डे के दिन लोग जिससे बेपनाह मोहब्बत करते हैं उनको गुलाब का फूल देते हैं. गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है.
Propose Day: 8 फरवरी को प्रपोज डे है. रोज डे के बाद प्रपोज डे आता है यह वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है. अक्सर लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. प्रपोज डे प्यार का इजहार करने के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है. लोग प्रपोज डे के दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं.
Chocolate Day: 9 फरवरी को चॉकलेट डे है. वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे है. चॉकलेट डे के दिन प्रेमी एक दूसरे को पसंदीदा चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि चॉकलेट डे के दिन जिससे आप प्यार करते हैं उसको चॉकलेट खिलाते हैं तो प्यार के रिश्तों में मिठास बढ़ती है.
Teddy Day: 10 फरवरी को टेडी डे के रूप में मनाया जाता है. टेडी डे के दिन आप अपनी जिंदगी में सबसे स्पेशल पर्सन को टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं. लड़कियों को टेडी बेयर काफी पसंद होता है.
Promise Day: 11 फरवरी को प्रॉमिस डे है. वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन प्रॉमिस डे होता है. प्रॉमिस डे कपल्स के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन होता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर से जीवन भर एक दूसरे के साथ रहने का वादा करते हैं.
Hug Day: 12 फरवरी को हग डे है. वैलेंटाइन वीक का यह छठा दिन होता है. हग डे के दिन लोग अपने पार्टनर को गले लगा कर प्यार का एहसास कराते हैं.
Kiss Day: 13 फरवरी 2024 को किस डे मनाया जाएगा. वैलेंटाइन वीक का यह सातवां दिन है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को किस करके प्यार का एहसास करते हैं.
Valentine's Day: प्यार का दिन कहीं जाने वाला वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को है. वैलेंटाइन डे प्यार का इजहार करने वाले लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है. वैलेंटाइन डे को कपल्स यादगार बनाने के लिए अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट किया करते हैं. इस दिन कपल्स एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीताते हैं और एक-दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं.