नई दिल्ली/गाजियाबाद: वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. वैसे तो प्यार का इजहार करने के लिए कोई खास दिन की जरूरत नहीं होती लेकिन प्रपोज डे वह खास दिन होता है जब लोग इशारों में स्पेशल पर्सन से अपने दिल की बात कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि प्रपोज डे के दिन आपके प्यार की प्रपोज के एक्सेप्ट होने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं. अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो आप प्रपोज डे के दिन प्रपोज कर सकते हैं.
फूलों से करें इजहार: प्रपोज डे पर आप फूलों से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. विभिन्न रंगों के फूल विभिन्न प्रकार की भावनाओं को जाहिर करते हैं. हालांकि प्यार का इजहार करने के लिए आमतौर पर लोग गुलाब का फूल देकर प्रपोज करते हैं. ऐसा कहा जाता है की गुलाब का फूल देकर इजहार करने से रिश्ते जिंदगी भर गुलाब के फूल की तरह महकते हैं.
कैंडल लाइट डिनर: कैंडल लाइट डिनर के दौरान बहुत ही रोमांटिक माहौल बनता है. जहां आप एक रोमांटिक माहौल में अपने पार्टनर के साथ डिनर कर सकते हैं. पार्टनर की पसंद के अनुसार आप किसी होटल या रेस्टोरेंट को चुन सकते हैं. कैंडल लाइट डिनर के दौरान रोमांटिक माहौल में आप प्रपोज कर सकते हैं.
पसंदीदा गिफ्ट: आप अपने क्रश को तोहफा देकर प्रपोज कर सकते हैं. हालांकि आपको इस बात का आईडिया लगाना होगा कि क्या कुछ आपके क्रश को बेहद पसंद है. हालांकि आजकल बाजार में कई ऐसे हैंडमेड प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. जिसे आप गिफ्ट कर सकते हैं.
मैसेज भेजकर करें प्रपोज: यदि आप आमने-सामने प्रपोज करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं तो आप मैसेज भेज कर भी प्रपोज कर सकते हैं. आजकल कहीं ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट्स मौजूद हैं जो केक या फिर किसी अन्य गिफ्ट के साथ आपका पर्सनल मैसेज आपके क्रश के घर पर डिलीवर कर सकती हैं. हालांकि इस पर्सनल नोट या मैसेज में रिप्लाई करने को जरूर कहें ताकि आपको पता चल सके कि आपके क्रश ने क्या जवाब दिया.