ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 3 रैलियां करेंगे पीएम मोदी! केंद्रीय मंत्रियों के लगेंगे दौरे, स्टार प्रचारक संभालेंगे मोर्चा, प्रचार को धार देने में जुटी बीजेपी - PM Modi rallies in Uttarakhand

PM Modi rallies in Uttarakhand, Uttarakhand BJP election campaign उत्तराखंड बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार को धार देने के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है. उत्तराखंड बीजेपी पीएम मोदी की तीन रैलियां उत्तराखंड में करवाएगा. जिसमें दो रैली गढ़वाल तो एक रैली कुमाऊं मंडल में होगी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रियों को भी उत्तराखंड चुनाव प्रचार में उतारा जाएगा.

Uttarakhand BJP election campaign
उत्तराखंड में तीन रैलियां करेंगे पीएम मोदी!
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 20, 2024, 6:56 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 7:16 AM IST

उत्तराखंड में तीन रैलियां करेंगे पीएम मोदी!

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट केंद्र को भेज दी है. केंद्र के अप्रूवल के बाद जल्द ही उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की जाएगी. इसके साथ ही पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भी बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

उत्तराखंड में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के लिए तैयारी शुरू दी गई हैं. इसी के चलते प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए विशेष रथ देहरादून पहुंच चुका है. भाजपा का यह विशेष प्रचार वाहन अभी पार्टी मुख्यालय में खड़ा है. जल्द ही कुछ औपचारिकताओं के बाद भाजपा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तिथियों और स्थान की घोषणा करेगी. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड में तीन रैलियां कर सकते हैं. जिसके लिए बीजेपी प्लानिंग कर रही है. पीएम मोदी दो रैली गढ़वाल मंडल और एक कुमाऊं मंडल में कर सकते हैं. गढ़वाल में पीएम मोदी की रैली हरिद्वार और श्रीनगर में करवाने पर विचार किया जा रहा है. कुमाऊं में उधमसिंह नगर में इसकी योजना बनाई जा रही है. पीएम मोदी के अलावा लोकसभा चुनाव में पार्टी स्टार प्रचारकों को भी मैदान में उतारेगी. जिसके लिए पार्टी ने हाईकमान को नाम भेजे हैं.

Uttarakhand BJP election campaign
देहरादून पहुंचा पीएम मोदी का प्रचार वाहन

बता दें उत्तराखंड में पहले चरण में चुनाव होने हैं. जिसके कारण उत्तराखंड बीजेपी तैयारियों में जोरों शोरों से जुटी हुई है. भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री सहित बड़े केंद्रीय नेताओं के उत्तराखंड दौरे पर लाने की तैयारी में है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया हमने केंद्रीय नेतृत्व से लोकसभा स्तर पर स्टार प्रचारक सूची में केंद्रीय नेतृत्व की अधिकतम संख्या रखने का आग्रह किया है.

प्रधानमंत्री , गृहमंत्री , रक्षा मंत्री , योगी जैसे अनेकों नाम हैं जो केंद्र को भेजे हैं, जिसको लेकर एक दो दिन में स्टार प्रचारक सूची हाईकमान जारी करेगा. महेंद्र भट्ट ने बताया लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से किस नेता की कहां सभा होनी है उसको लेकर भी कार्यक्रम तय कर दिए गये हैं. जैसे ही नेताओं के कार्यक्रम प्राप्त होगा उसके आधार पर व्यापक क्रायक्रम शुरू कर दिये जाएंगे.

पढे़ं-नेताजी ने खिलाया चाय-नाश्ता या पिलाया जूस तो खर्चे में जुड़ेंगे इतने रुपए, किराए की कुर्सी से लेकर काफिले पर चुनाव आयोग की नजर

पढे़ं- टिहरी लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू, देखिए ग्राउंड जीरो पर व्यवस्थाएं

उत्तराखंड में तीन रैलियां करेंगे पीएम मोदी!

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट केंद्र को भेज दी है. केंद्र के अप्रूवल के बाद जल्द ही उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की जाएगी. इसके साथ ही पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भी बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

उत्तराखंड में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के लिए तैयारी शुरू दी गई हैं. इसी के चलते प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए विशेष रथ देहरादून पहुंच चुका है. भाजपा का यह विशेष प्रचार वाहन अभी पार्टी मुख्यालय में खड़ा है. जल्द ही कुछ औपचारिकताओं के बाद भाजपा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तिथियों और स्थान की घोषणा करेगी. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड में तीन रैलियां कर सकते हैं. जिसके लिए बीजेपी प्लानिंग कर रही है. पीएम मोदी दो रैली गढ़वाल मंडल और एक कुमाऊं मंडल में कर सकते हैं. गढ़वाल में पीएम मोदी की रैली हरिद्वार और श्रीनगर में करवाने पर विचार किया जा रहा है. कुमाऊं में उधमसिंह नगर में इसकी योजना बनाई जा रही है. पीएम मोदी के अलावा लोकसभा चुनाव में पार्टी स्टार प्रचारकों को भी मैदान में उतारेगी. जिसके लिए पार्टी ने हाईकमान को नाम भेजे हैं.

Uttarakhand BJP election campaign
देहरादून पहुंचा पीएम मोदी का प्रचार वाहन

बता दें उत्तराखंड में पहले चरण में चुनाव होने हैं. जिसके कारण उत्तराखंड बीजेपी तैयारियों में जोरों शोरों से जुटी हुई है. भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री सहित बड़े केंद्रीय नेताओं के उत्तराखंड दौरे पर लाने की तैयारी में है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया हमने केंद्रीय नेतृत्व से लोकसभा स्तर पर स्टार प्रचारक सूची में केंद्रीय नेतृत्व की अधिकतम संख्या रखने का आग्रह किया है.

प्रधानमंत्री , गृहमंत्री , रक्षा मंत्री , योगी जैसे अनेकों नाम हैं जो केंद्र को भेजे हैं, जिसको लेकर एक दो दिन में स्टार प्रचारक सूची हाईकमान जारी करेगा. महेंद्र भट्ट ने बताया लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से किस नेता की कहां सभा होनी है उसको लेकर भी कार्यक्रम तय कर दिए गये हैं. जैसे ही नेताओं के कार्यक्रम प्राप्त होगा उसके आधार पर व्यापक क्रायक्रम शुरू कर दिये जाएंगे.

पढे़ं-नेताजी ने खिलाया चाय-नाश्ता या पिलाया जूस तो खर्चे में जुड़ेंगे इतने रुपए, किराए की कुर्सी से लेकर काफिले पर चुनाव आयोग की नजर

पढे़ं- टिहरी लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू, देखिए ग्राउंड जीरो पर व्यवस्थाएं

Last Updated : Mar 21, 2024, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.