ETV Bharat / state

GST कलेक्शन में उत्तराखंड ने बनाया रिकॉर्ड, 14% के साथ राष्ट्रीय औसत बढ़ोत्तरी से आगे निकला - GST collection - GST COLLECTION

Uttarakhand GST Collection जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स को लेकर उत्तराखंड में अच्छी खबर सामने आई है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्तराखंड ने जीएसटी कलेक्शन को लेकर अच्छी बढ़ोत्तरी हासिल की है. खास बात यह है कि जीएसटी संग्रहण को लेकर राष्ट्रीय औसत से भी अधिक बढ़ोत्तरी करने में राज्य कामयाब रहा है. उत्तराखंड ने प्रदेश में 14% से ज्यादा कलेक्शन हासिल किया है.

Uttarakhand GST Collection
जीएसटी कलेक्शन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 5, 2024, 1:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य जीएसटी कलेक्शन के मामले में धीरे-धीरे नए रिकॉर्ड बना रहा है. प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स कलेक्शन पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा रहा है. अच्छा जीएसटी कलेक्शन होने से उत्तराखंड सरकार और उसका वित्त विभाग भी खुश है.

जीएसटी कलेक्शन में उत्तराखंड को बढ़त: अच्छी बात यह है कि उत्तराखंड ने राष्ट्रीय औसत से अधिक बढ़ोत्तरी करने में कामयाबी हासिल की है. आंकड़ों के रूप में देखें, तो जहां पिछले वित्तीय वर्ष में राज्य ने 16,845 करोड़ का राजस्व संग्रहण किया था, तो वहीं मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य ने 19,230 करोड़ का जीएसटी संग्रहण किया है. इस तरह देखा जाए तो यह पिछले साल की तुलना में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी मानी जा रही है.

सालाना 14 प्रतिशत से ज्यादा की हुई जीएसटी बढ़ोत्तरी: राष्ट्रीय स्तर पर जीएसटी कलेक्शन को देखें तो राष्ट्रीय जीएसटी संग्रहण में 11.64% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जबकि इस मामले में उत्तराखंड ने 14.16% की बढ़ोत्तरी की छलांग लगाई है. जीएसटी की व्यवस्था शुरू होने के बाद उत्तराखंड को शुरुआत में इसका काफी नुकसान हुआ था. जीएसटी संग्रहण के मामले में उत्तराखंड पहले के मुकाबले काफी परेशानी में दिख रहा था. लेकिन धीरे-धीरे अब जीएसटी संग्रहण में तेजी से बढ़ोत्तरी रिकॉर्ड की जा रही है. जिससे राज्य को राजस्व की प्राप्ति में बढ़ोत्तरी हुई है. इसका लाभ भी राज्य को मिल रहा है.

इस दौरान जीएसटी विभाग ने भी कई तरह के अभियान चलाए हैं. टैक्स चोरी के मामलों को भी पकड़ने का भी काम किया है. जीएसटी में हो रही बढ़ोत्तरी के पीछे विभाग की तमाम योजनाओं और कार्यक्रम को भी प्रमुख वजह माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड राज्य जीएसटी कलेक्शन के मामले में धीरे-धीरे नए रिकॉर्ड बना रहा है. प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स कलेक्शन पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा रहा है. अच्छा जीएसटी कलेक्शन होने से उत्तराखंड सरकार और उसका वित्त विभाग भी खुश है.

जीएसटी कलेक्शन में उत्तराखंड को बढ़त: अच्छी बात यह है कि उत्तराखंड ने राष्ट्रीय औसत से अधिक बढ़ोत्तरी करने में कामयाबी हासिल की है. आंकड़ों के रूप में देखें, तो जहां पिछले वित्तीय वर्ष में राज्य ने 16,845 करोड़ का राजस्व संग्रहण किया था, तो वहीं मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य ने 19,230 करोड़ का जीएसटी संग्रहण किया है. इस तरह देखा जाए तो यह पिछले साल की तुलना में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी मानी जा रही है.

सालाना 14 प्रतिशत से ज्यादा की हुई जीएसटी बढ़ोत्तरी: राष्ट्रीय स्तर पर जीएसटी कलेक्शन को देखें तो राष्ट्रीय जीएसटी संग्रहण में 11.64% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जबकि इस मामले में उत्तराखंड ने 14.16% की बढ़ोत्तरी की छलांग लगाई है. जीएसटी की व्यवस्था शुरू होने के बाद उत्तराखंड को शुरुआत में इसका काफी नुकसान हुआ था. जीएसटी संग्रहण के मामले में उत्तराखंड पहले के मुकाबले काफी परेशानी में दिख रहा था. लेकिन धीरे-धीरे अब जीएसटी संग्रहण में तेजी से बढ़ोत्तरी रिकॉर्ड की जा रही है. जिससे राज्य को राजस्व की प्राप्ति में बढ़ोत्तरी हुई है. इसका लाभ भी राज्य को मिल रहा है.

इस दौरान जीएसटी विभाग ने भी कई तरह के अभियान चलाए हैं. टैक्स चोरी के मामलों को भी पकड़ने का भी काम किया है. जीएसटी में हो रही बढ़ोत्तरी के पीछे विभाग की तमाम योजनाओं और कार्यक्रम को भी प्रमुख वजह माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड में 16 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर राज्य कर विभाग का छापा, 12 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी

रुड़की में जीएसटी टीम ने मारा छापा, भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद

'बिल लाओ इनाम पाओ' योजना ने टैक्स चोरी करने वाली 18 फर्मों की खोली पोल, 5 करोड़ की बिक्री पर नहीं दिया जीएसटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.