ETV Bharat / state

रेशम की राखियों से सजेगी भाइयों की कलाई, उत्तराखंड रेशम विभाग ने बाजार में उतारी राखी - Rakshabandhan Festival 2024 - RAKSHABANDHAN FESTIVAL 2024

Rakshabandhan Festival 2024 इस रक्षाबंधन पर रेशम की राखियों से भाइयों की कलाई सजेगी, क्योंकि उत्तराखंड रेशम विभाग ने पहली बार बाजार में रेशम की राखियां उतारी हैं. इन राखियों की प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भारी डिमांड है.

Rakshabandhan Festival 2024
ग्रामीण महिलाओं ने बनाई रेशम की राखियां (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 15, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 3:52 PM IST

उत्तराखंड रेशम विभाग ने बाजार में उतारी राखी (video-ETV Bharat)

हल्द्वानी: उत्तराखंड रेशम विभाग रेशम से जुड़े काश्तकारों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रहा है, जिससे काश्तकार रेशम के कीट का पालन कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रहे हैं. इसी के तहत उत्तराखंड रेशम विभाग ने पहली बार रेशम के कीट और शुद्ध धागे से बनी राखियों को बाजारों में उतारा है, जिनकी बाजारों में बड़ी डिमांड है.

Rakshabandhan Festival 2024
उत्तराखंड रेशम विभाग ने उतारी रेशम की राखियां (photo-ETV Bharat)

महिलाएं बना रही रेशम की राखियां: रेशम विभाग कुमाऊं मंडल के उपनिदेशक हेमचंद्र ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. समूह की महिलाओं को रेशम के प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं द्वारा रक्षाबंधन के मौके पर राखियां तैयार की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं राखियों के साथ-साथ गुलदस्ते, मोमेंटो समेत अन्य सजावटी सामान तैयार कर रही हैं, जिसकी भारी डिमांड है. उत्पादन की मार्केटिंग खुद विभाग द्वारा की जा रही है.

बाजारों में ₹10 से लेकर ₹100 में मिलेंगी रेशम की राखियां: हेमचंद्र ने बताया कि राखियों की डिमांड उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी है, क्योंकि विभाग द्वारा शुद्ध रेशम के कीट और धागों से राखियां तैयार की जा रही हैं. बाजारों में ₹10 से लेकर ₹100 तक की रेशम की राखियां उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पहली बार बाजार में रेशम के तैयार किए गए उत्पादन को उतारा गया है और विभाग का प्रयास है कि आने वाले दिनों में रेशम के विभिन्न प्रकार के हैंडीक्राफ्ट को बाजारों में उतारा जाए, जिससे उत्तराखंड के रेशम का प्रचार प्रसार हो और रेशम के उत्पादन को और बढ़ावा मिल सके.

ये भी पढ़ें-

उत्तराखंड रेशम विभाग ने बाजार में उतारी राखी (video-ETV Bharat)

हल्द्वानी: उत्तराखंड रेशम विभाग रेशम से जुड़े काश्तकारों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रहा है, जिससे काश्तकार रेशम के कीट का पालन कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रहे हैं. इसी के तहत उत्तराखंड रेशम विभाग ने पहली बार रेशम के कीट और शुद्ध धागे से बनी राखियों को बाजारों में उतारा है, जिनकी बाजारों में बड़ी डिमांड है.

Rakshabandhan Festival 2024
उत्तराखंड रेशम विभाग ने उतारी रेशम की राखियां (photo-ETV Bharat)

महिलाएं बना रही रेशम की राखियां: रेशम विभाग कुमाऊं मंडल के उपनिदेशक हेमचंद्र ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. समूह की महिलाओं को रेशम के प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं द्वारा रक्षाबंधन के मौके पर राखियां तैयार की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं राखियों के साथ-साथ गुलदस्ते, मोमेंटो समेत अन्य सजावटी सामान तैयार कर रही हैं, जिसकी भारी डिमांड है. उत्पादन की मार्केटिंग खुद विभाग द्वारा की जा रही है.

बाजारों में ₹10 से लेकर ₹100 में मिलेंगी रेशम की राखियां: हेमचंद्र ने बताया कि राखियों की डिमांड उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी है, क्योंकि विभाग द्वारा शुद्ध रेशम के कीट और धागों से राखियां तैयार की जा रही हैं. बाजारों में ₹10 से लेकर ₹100 तक की रेशम की राखियां उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पहली बार बाजार में रेशम के तैयार किए गए उत्पादन को उतारा गया है और विभाग का प्रयास है कि आने वाले दिनों में रेशम के विभिन्न प्रकार के हैंडीक्राफ्ट को बाजारों में उतारा जाए, जिससे उत्तराखंड के रेशम का प्रचार प्रसार हो और रेशम के उत्पादन को और बढ़ावा मिल सके.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 15, 2024, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.