रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि बस बाइक सवार युवकों को घसीटते हुए करीब 40 मीटर की दूरी तक ले गई. इसी बीच पीछे से आ रहे हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बस रुकवाकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार दोनों लोगों को मृतक घोषित कर दिया. उधर, मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही सभी अस्पताल की ओर दौड़ पड़े.
जानकारी के मुताबिक, आज यानी 24 सितंबर को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी गांव में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल हरिद्वार से घटनास्थल की ओर जा रहे थे. जैसे ही एसएसपी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला इमरती में कोर विश्वविद्यालय से आगे पहुंचे. तभी दो बाइक सवारों को एक उत्तराखंड रोडवेज बस ने कुचल दिया. इतना ही नहीं बस 40 मीटर तक दोनों लोगों को घसीटते हुए ले गई.
![Uttarakhand Roadways Bus Crushed Bike Riders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-09-2024/22529813_accident-2.jpg)
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घायलों को भिजवाया अस्पताल: इसी दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने हादसा होता देख अपना काफिला रुकवा दिया. जिसके बाद एसएसपी ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी. अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है.
![Uttarakhand Roadways Bus Crushed Bike Riders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-09-2024/22529813_accident.jpg)
मृतकों की पहचान
- मन्नान पुत्र इलयास (उम्र 19 वर्ष), निवासी- गढ़ी संघीपुर, लक्सर
- शादाब पुत्र शहजाद (उम्र 17 वर्ष), निवासी- गढ़ी संघीपुर, लक्सर
पुलिस ने बस को कब्जे में लिया: उधर, हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण भी भारी संख्या में अस्पताल पहुंचे हैं. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड रोडवेज परिवहन की बस को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. उधर, रोडवेज बस का चालक मौके से फरार चल रहा है.
ये भी पढे़ें-