ETV Bharat / state

तेज हुई मानसून सत्र की तैयारियां, प्राप्त हुये 423 सवाल, डिजिटल होगी विधानसभा - assembly monsoon session

Uttarakhand Digital Assembly,assembly monsoon session उत्तराखंड में विधानसभा सत्र नए कलेवर में देखने को मिलेगा. विधानसभा में सारी व्यवस्थाएं डिजिटल की जा रही हैं. साथ ही मानसून सत्र को लेकर भी विधानसभा में तैयारियां की जा रही हैं.

Etv Bharat
तेज हुई मानसून सत्र की तैयारियां (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 29, 2024, 5:10 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित किया जाएगा. मानसून सत्र के लिए अब तक विधायकों के 400 से ज्यादा सवाल प्राप्त हो चुके हैं. मानसून सत्र गैरसैंण में आयोजित होगा या देहरादून में इस पर जल्द ही सीएम धामी फैसला लेंगे. इसके साथ ही इस बार विधानसभा को भी डिजिटल किया जा रहा है.

विधायकों के 400 सवाल प्राप्त: आगामी विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर के विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया विधानसभा सचिवालय सत्र आहूत करने को लेकर के पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया सरकार के निर्देशों के अनुसार गैरसैंण हो या फिर देहरादून विधानसभा सचिवालय हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने बताया अब तक विधानसभा सचिवालय को माननीय विधायकों से तकरीबन 400 से ज्यादा सवाल आ चुके हैं.

डिजिटल होगा विधानसभा सत्र: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया पूरे देश में धीरे-धीरे सभी विधानसभाएं ई-विधानसभाओं में अपग्रेड हो रही हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड विधानसभा भी अपने आप को अपग्रेड करते हुए डिजिटाइजेशन की ओर आगे बढ़ रही है. उन्होंने बताया विधानसभा को डिजिटल बनाने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की तरफ से फंड आया है. जिसका उपयोग करते हुए विधानसभा में इन दोनों डिजिटाइजेशन को लेकर के काम चल रहा है.

विधानसभा को डिजिटल करने की तैयारी तेज: ऋतु खंडूरी ने बताया देहरादून और गैरसैंण दोनों जगह विधानसभा को डिजिटल किया जाएगा. उन्होंने बताया इस प्रक्रिया के जरिए विधानसभा में कागज का कम इस्तेमाल होगा. समय की भी बचत होगी. इसके अलावा तमाम तकनीकी सुविधाओं का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया इस विधानसभा सत्र में डिजिटल प्रक्रिया का उपयोग नहीं हो पाएगा. टेबल डिजिटाइजेशन ही नहीं बल्कि उसके लिए कर्मचारी और माननीय विधायकों का भी ट्रेनिंग लेना जरूरी है. मानसून सत्र बेहद जल्द ही आहूत होना है. उनकी कोशिश होगी कि उसके बाद का अगला सेशन डिजिटल करवाया जाये.

देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित किया जाएगा. मानसून सत्र के लिए अब तक विधायकों के 400 से ज्यादा सवाल प्राप्त हो चुके हैं. मानसून सत्र गैरसैंण में आयोजित होगा या देहरादून में इस पर जल्द ही सीएम धामी फैसला लेंगे. इसके साथ ही इस बार विधानसभा को भी डिजिटल किया जा रहा है.

विधायकों के 400 सवाल प्राप्त: आगामी विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर के विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया विधानसभा सचिवालय सत्र आहूत करने को लेकर के पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया सरकार के निर्देशों के अनुसार गैरसैंण हो या फिर देहरादून विधानसभा सचिवालय हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने बताया अब तक विधानसभा सचिवालय को माननीय विधायकों से तकरीबन 400 से ज्यादा सवाल आ चुके हैं.

डिजिटल होगा विधानसभा सत्र: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया पूरे देश में धीरे-धीरे सभी विधानसभाएं ई-विधानसभाओं में अपग्रेड हो रही हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड विधानसभा भी अपने आप को अपग्रेड करते हुए डिजिटाइजेशन की ओर आगे बढ़ रही है. उन्होंने बताया विधानसभा को डिजिटल बनाने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की तरफ से फंड आया है. जिसका उपयोग करते हुए विधानसभा में इन दोनों डिजिटाइजेशन को लेकर के काम चल रहा है.

विधानसभा को डिजिटल करने की तैयारी तेज: ऋतु खंडूरी ने बताया देहरादून और गैरसैंण दोनों जगह विधानसभा को डिजिटल किया जाएगा. उन्होंने बताया इस प्रक्रिया के जरिए विधानसभा में कागज का कम इस्तेमाल होगा. समय की भी बचत होगी. इसके अलावा तमाम तकनीकी सुविधाओं का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया इस विधानसभा सत्र में डिजिटल प्रक्रिया का उपयोग नहीं हो पाएगा. टेबल डिजिटाइजेशन ही नहीं बल्कि उसके लिए कर्मचारी और माननीय विधायकों का भी ट्रेनिंग लेना जरूरी है. मानसून सत्र बेहद जल्द ही आहूत होना है. उनकी कोशिश होगी कि उसके बाद का अगला सेशन डिजिटल करवाया जाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.