देहरादून: उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने 'नारी न्याय, हैं तैयार हम' अभियान का पोस्टर लॉन्च किया. इस मौके पर महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही महंगाई, स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले पर सरकार को घेरा.
उत्तराखंड महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा ने कहा कि पार्टी महिलाओं के स्वाभिमान की लड़ाई लगातार लड़ती आ रही है. इस संघर्ष को आगे और तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं पर बलात्कार और उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. जो पार्टी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती आ रही है, लेकिन उसके पार्टी के नेता इन अपराधों में आरोपी तक बनाए गए हैं.
वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला उठाया. साथ ही इस हत्याकांड से लेकर पूरे राज्य में लगातार सामने आ रहे महिला उत्पीड़न के मामलों को सरकार की नाकामी करार दिया. वहीं, कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं, जहां वो सभी पृष्ठभूमि के सैकड़ों लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.
ऐसे में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस महिलाओं तक पहुंच कर उनके विचारों को सुन रही है. इस दौरान अलग-अलग सुझाव भी मिल रहे हैं, लेकिन महिलाएं इस बात को जान गई है कि बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है. इस दौरान महिला कांग्रेस ने पोस्टर जारी करते हुए समान काम, बढ़ती महंगाई, सामाजिक सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और जैसे मुद्दों को उठाया. साथ ही कहा कि महिला कांग्रेस हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी.
ये भी पढ़ें-