देहरादून: चुनाव आयोग ने आज लोकसभा के साथ 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. उत्तराखंड में पहले चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. 4 जून को वोटों की काउंटिंग की जाएगी. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है.
बता दें उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. इन पांच सीटों पर बीजेपी ने कैंडिडेट घोषित कर दिये हैं. बीजेपी ने पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को टिकट दिया. टिहरी से बीजेपी ने राजपरिवार का बहू माला राज्यलक्ष्मी शाह पर भरोसा जताया है. राज्यलक्ष्मी शाह तीन बार टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकी है.
हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी समर में उतारा है. नैनीताल उधम सिंह नगर सीट पर केद्रीय मंत्री अजय भट्ट पर भाजपा ने फिर से भरोसा जताया है. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने अजय टम्टा को टिकट दिया है. अजय टम्टा 2014 और 2019 में इसी सीट से सांसद चुके जा चुके हैं.
वहीं, कांग्रेस ने अभी तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये हैं. इसमें पौड़ी गढ़वाल से पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चुनावी मैदान में हैं. टिहरी से कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया है. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस ने फिर से प्रदीप टम्टा पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है.
बता दें साल 2019 में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुये थे. जिसमें उत्तराखंड में 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. साल 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में 64.0% वोटिंग हुई. इस साल पाचों सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.साल 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 61.01% वोट मिले थे. कांग्रेस को 31.40% वोट मिले थे. साल 2019 में उत्तराखंड में 75,62,830 मतदाता थे. जिसमें से 48,42,925 मतदाताओं ने वोट डाले. इस साल 18 दलों ने लोकसभा चुनाव में हिस्सा लिया.
वहीं, साल 2014 की बात करें तो इन लोकसभा चुनावों में 71,29,939 मतदाता थे. जिनमें से 43,91,890 मतदाताओं ने वोट दिया. साल 2014 में उत्तराखंड में 61.6% मतदान हुआ. साल 2014 में भी बीजेपी ने पांचों सीटों पर जीत हासिल की थी. इस साल बीजेपी को 55.9 फीसदी वोट मिले. कांग्रेस को 34.4 फीसदी वोट मिले. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के 26 दलों ने हिस्सा लिया.
देशभर में 2024 लोकसभा चुनाव की खास बातें: चुनाव आयोग ने बताया इस लोकसभा चुनाव में देश में कुल 96.6 करोड़ मतदाता हैं. जिसमें 47.7 करोड़ पुरुष मददाता है. महिला मतदाताओं की संख्या 47.1 करोड़ है. चुनाव आयोग ने बताया इस बार 1.82 करोड़ लोग पहली बार वोटिंग करेंगे. चुनाव आयोग ने बताया इस बार 10.5 लाख पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. 55 लाख ईवीएम से इस बार देशभर में चुनाव होगा. 1.82 नये वोटर वोट करेंगे. 21.5 करोड़ युवा लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग करेंगे. चुनाव आयोग ने कहा इस बार युवा हमारे एंबेसडर होंगे.राजनितिक दलों को कैंडिडेट का बैकग्राउंड बताना होगा. शिकायतों के निराकरण के लिए भी विशेष इंतजामात किये गये हैं. वोटर आयोग से भी शिकायत कर सकेंगे. हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा.बता दें 16 जून को सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है. उससे पहले देशभर में लोकसभा चुनावों को शांतपूर्वक संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग ने खास इंतजामात किये हैं.
- दिग्गजों की रणभूमि रही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, यहां समझिये सियासी समीकरण का गुणा भाग
- लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल सीट पर BJP ने फिर खेला अजय भट्ट पर दांव, PM पद के 'दावेदार' से जुड़ा है सीट का इतिहास
- बीजेपी को भाया टिहरी का 'राजशाही' फार्मूला, रानी पर चौथी बार खेला दांव, टिकट मिलने से गदगद परिवार
- उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल, अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल से नाम घोषित, पुराने चेहरों पर ही भरोसा
- भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस, टिकट कटने के कयास, नये चेहरे उतारने की तैयारी!
- सत्ता में वापसी होने पर कांग्रेस कराएगी जाति जनगणना, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने PC में किया ऐलान
- उत्तराखंड में गढ़वाल-कुमाऊं और ठाकुर-ब्राह्मण के इर्द-गिर्द रहती है राजनीति, केंद्र भी रखता है जातीय समीकरण पर नजर
- बीजेपी ने गढ़वाल से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र को दिया टिकट, नाम किये घोषित