ETV Bharat / state

Uttarakhand News - Uttarakhand Today Live : उत्तराखंड न्यूज़ Sun Sep 08 2024 ताजा समाचार

author img

By Uttarakhand Live News Desk

Published : Sep 8, 2024, 8:05 AM IST

Updated : Sep 8, 2024, 10:03 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

10:00 PM, 08 Sep 2024 (IST)

हल्द्वानी में तिनके की तरह बहने लगी कार, बमुश्किल बची लोगों की जान, देखें 'खौफनाक वीडियो - heavy rain in nainital

heavy rain in nainital हल्द्वानी में आज भारी बारिश होने से देवखड़ी नाला उफान पर आ गया है. इसी बीच नाले में एक कार फंस गई और बहने लगी. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - नैनीताल में भारी बारिश

09:19 PM, 08 Sep 2024 (IST)

श्रीनगर में तीन दिवसीय मेडिकल एजुकेशन ट्रेनिंग, यूपी, हिमाचल प्रदेश के प्रोफेशनल करेंगे शिरकत - Srinagar Medical Education Training

Srinagar Medical Education Training, Srinagar Medical College श्रीनगर में मेडिकल एजुकेशन पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग होगी. इसमें हिमाचल, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न मेडिकल कालेजों के संकाय सदस्य प्रतिभाग करेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - श्रीनगर मेडिकल एजुकेशन ट्रेनिंग

08:14 PM, 08 Sep 2024 (IST)

सेना में लेफ्टिनेंट बनी हल्द्वानी की मीनाक्षी, उत्कर्ष भी चेन्नई से हुये पास आउट, बधाईयों का लगा तांता - Haldwani youth became lieutenant

Utkarsh became lieutenant in army, Haldwani Lieutenant Meenakshi, chennai passing out parade हल्द्वानी के युवा सेना में मुकाम बना रहे हैं. हल्द्वानी की मीनाक्षी और उत्कर्ष सेना में लेफ्टिनेंट बन गये हैं. दोनों ही युवाओं की इस उपलब्धि पर शहर फूला नहीं समा रहा है. दोनों ही युवाओं के घरों पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - सेना में लेफ्टिनेंट बना उत्कर्ष

07:30 PM, 08 Sep 2024 (IST)

राजाजी को जल्द मिलेगा नया मेहमान, पूरी हुई कवायद, मौसम साफ होने का इंतजार - Rajaji Tiger Reserve

Rajaji Tiger Reserve New Member राजाजी टाइगर रिजर्व में पांचवें बाघ को लाने की कवायद शुरू हो गई है. वन विभाग मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहा है और इसके ठीक बाद राजाजी टाइगर रिजर्व को नया सदस्य मिल जाएगा. अब तक राजाजी टाइगर रिजर्व में कॉर्बेट से चार टाइगर लाए जा चुके हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - राजाजी टाइगर रिजर्व

07:10 PM, 08 Sep 2024 (IST)

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी चढ़े STF के हत्थे, संयुक्त अरब अमीरात से है संबंध - Two cyber thugs arrested

Two accused arrested in online trading fraud case उधम सिंह नगर निवासी एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 53 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एसटीएफ ने दो आरोपियों को उधम सिंह नगर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी शार्ट टर्म में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर लोगों को चूना लगाते थे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी

07:02 PM, 08 Sep 2024 (IST)

डेमोग्राफिक चेंज पर संतों ने जताई चिंता, कांग्रेस ने BJP को जताया जिम्मेदार, सरकार ने रखा पक्ष - Uttarakhand Demographic Change

Uttarakhand Demographic Change उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज को लेकर सीएम धामी ने 4 सितंबर को पुलिस विभाग को वेरिफिकेशन ड्राइव चलाने के निर्देश दिए. अब इस मुद्दे ने राजनीतिक रूप ले लिया है. कांग्रेस ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है. उधर संत समाज ने चिंता जाहिर की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - उत्तराखंड डेमोग्राफिक चेंज

06:32 PM, 08 Sep 2024 (IST)

40 दिन बाद खुला गौरीकुंड हाईवे, सोनप्रयाग से शुरू हुई छोटे वाहनों की आवाजाही - kedarnath yatra 2024

Gaurikund Highway, kedarnath yatra 2024 केदारनाथ पैदलमार्ग से अच्छी खबर है. सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. 40 दिनों बाद आवाजाही सुचारू की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - सोनप्रयाग से गौरीकुंड मार्ग सुचारू

05:46 PM, 08 Sep 2024 (IST)

खून के रिश्ते पर संपत्ति हावी, बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू गोदकर की हत्या - murder in property dispute

Businessman murdered in Udham Singh Nagar सितारगंज थाना क्षेत्र में संपत्ति को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है. मामले में पुलिस ने बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति पेशे से व्यापारी था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - संपत्ति विवाद में हत्या

05:42 PM, 08 Sep 2024 (IST)

नैनीताल में मां नंदा सुनंदा महोत्सव की शुरुआत, सीएम धामी ने किया शुभारंभ, काशीपुर में विराजे गणपति - CM Pushkar Dhami

Nainital Nanda Sunanda Festival, Kashipur Ganesh Chaturthi गणेश चतुर्थी के साथ ही पहाड़ों में त्योहारों की दौर शुरू हो गया है. देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. वहीं, नैनीताल में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसका शुभारंभ सीएम धामी ने किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - नैनीताल नंदा सुनंदा महोत्सव

05:24 PM, 08 Sep 2024 (IST)

करन माहरा को बड़ा झटका, कुमारी शैलजा ने संगठन से जुड़ी कई नियुक्तियां की रद्द, जानें कारण - Uttarakhand Congress

Uttarakhand Congress कुमारी शैलजा ने AICC की अनुमति के बिना उत्तराखंड कांग्रेस संगठन में की गई नियुक्तियां रद्द कर दी है. बकायदा इसके लिए एक पत्र भी जारी किया गया है. पत्र को प्रदेश सह प्रभारियों और नेता प्रतिपक्ष को भी भेजा गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - करन माहरा को बड़ा झटका

05:20 PM, 08 Sep 2024 (IST)

कपकोट में भयंकर लैंडस्लाइड, पहाड़ से हुई बोल्डरों की बरसात, सामने आई खौफनाक तस्वीर - Landslide on Kapkot Karmi Marg

Landslide on Kapkot Karmi Marg कपकोट कर्मी मार्ग पर भयंकर भूस्खलन हो रहा है. पहाड़ से बोल्डरों की बारिश हो रही है. इसी बीच बदियाकोट मां भगवती के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु बाल-बाल बचे. बहरहाल जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - कपकोट कर्मी मार्ग पर भूस्खलन

04:40 PM, 08 Sep 2024 (IST)

हरियाणा से उत्तराखंड का फर्जी MBBS डॉक्टर गिरफ्तार, झोलझाल कर पाई थी नौकरी, प्रमोशन से पहले ही फंसा - Fake MBBS Doctor Arrested

Fake MBBS Doctor Arrested, Dehradun Police Arrested Fake MBBS Doctor उत्तराखंड के फर्जी MBBS डॉक्टर को देहरादून पुलिस ने करनाल से गिरफ्तार किया है. आरोपी 3 साल से फरार था. इससे पहले आरोपी उत्तराखंड में 5 साल नौकरी भी कर चुका है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DEHRADUN POLICE ARREST FAKE DOCTOR

04:32 PM, 08 Sep 2024 (IST)

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने विवादित बयान पर मचा बवाल, हरिद्वार के संतों ने घेरा, ग्रंथ पढ़ने की दी सलाह - aniruddhacharya maharaj

aniruddhacharya maharaj issue कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज द्वारा भगवान शिव पर की गई टिप्पणी को लेकर संतों में नाराजगी है. इसी क्रम में महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद और महामंडलेश्वर स्वामी उमाकांत सरस्वती ने अनिरुद्धाचार्य को ग्रंथ पढ़ने की सलाह दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज

04:00 PM, 08 Sep 2024 (IST)

देहरादून में कांग्रेस ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला, कानून व्यवस्था चौपट करने का लगाया आरोप - Congress protest in Dehradun

Congress protest in Dehradun देहरादून में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही भाजपा सरकार पर राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त करने का आरोप लगाया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UTTARAKHAND CONGRESS

03:43 PM, 08 Sep 2024 (IST)

रानीखेत में 134वें नंदा महोत्सव की शुरुआत, कदली वृक्ष से बनेंगी मूर्तियां, 11 सितम्बर को प्राण प्रतिष्ठा - Ranikhet Nanda Festival

Ranikhet Nanda Festival, Nanda festival begins रानीखेत में 134वां नंदा महोत्सव शुरू हो गया है. कदली वृक्ष लाने के साथ ही इसकी शुरुआत हुई. इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा, विधायक प्रमोद नैनवाल मौजूद रहे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - नंदा महोत्सव की शुरुआत

03:39 PM, 08 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में 9 नवंबर तक भू कानून लागू करेगी सरकार, विभिन्न संगठनों ने दिया अल्टीमेटम - Uttarakhand Land Law

Uttarakhand Land Law बौराड़ी में उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति की अगुवाई में एक बैठक आयोजित की गई. मीटिंग में 9 नवंबर तक राज्य में भू कानून और मूल निवास नियमावली को लागू करने की मांग उठी. वहीं, मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - उत्तराखंड में भू कानून और मूल निवास

03:28 PM, 08 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस ने चूड़ियां दिखाकर बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ किया प्रदर्शन, भाजपा पर मढ़ा दोष - Congress Protest in Haldwani

Congress Protest in Haldwani नैनीताल के हल्द्वानी में कांग्रेस ने चूड़ियां दिखाकर बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर महिला उत्पीड़न के अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हल्द्वानी में कांग्रेस का प्रदर्शन

03:26 PM, 08 Sep 2024 (IST)

पिथौरागढ़ में चोरी की घटनाओं का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में जेवरात बरामद - thefts Disclosure in Pithoragarh

Disclosure of thefts in Pithoragarh, Incidents of theft in Pithoragarh पिथौरागढ़ में हो रही चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों से भारी मात्रा में जेवरात और नगदी बरामद की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पिथौरागढ़ में चोरियों का खुलासा

01:01 PM, 08 Sep 2024 (IST)

देहरादून में संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस - person Body found in Dehradun

Dehradun PremnagarDead Body Found देहरादून के प्रेमनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को मौके पर मृतक के सिर पर चोट के कई निशान मिले हैं. साथ ही पुलिस को घटनास्थल के पास से ईंट भी पड़ी मिली है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति का शव

12:39 PM, 08 Sep 2024 (IST)

वरुणावत लैंडस्लाइड की पर्यावरणविद ने बताई ये असल वजह, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान - Landslide Varunavat mountain

Uttarkashi Varunavat Mountain Landslide उत्तरकाशी में एक बार फिर वरुणावत पर्वत से भूस्खलन जारी है. वहीं कारणों की पड़ताल करने के लिए बीते दिन वरुणावत लैंडस्लाइड के सर्वेक्षण के लिए विशेषज्ञों की टीम पहुंची और मौके पर जाकर निरीक्षण किया. वहीं पर्यावरणविद् वरुणावत लैंडस्लाइड की असली वजह सही ट्रीटमेंट ना होना बता रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - वरुणावत पर्वत भूस्खलन

11:32 AM, 08 Sep 2024 (IST)

पौड़ी एसएसपी ने रिश्वत लेने के आरोप में हेड कॉस्टेबल को किया निलंबित, सीओ कोटद्वार को सौंपी जांच - Police head constable bribery case

Head Constable Suspended For Bribe पौड़ी एसएसपी ने रिश्वत लेने के आरोप में हेड कॉस्टेबल को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच सीओ कोटद्वार विभव सैनी को सौंपी है. आरोपी हेड कॉस्टेबल पर एक व्यक्ति से दो हजार रुपए सुविधा शुल्क लेने का आरोप है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पुलिस हेड कॉस्टेबल रिश्वत

10:39 AM, 08 Sep 2024 (IST)

भाई के पकड़े के जाने के बाद रानीखेत BJP विधायक प्रमोद नैनवाल आए सामने, कहा-गलती से रखा गया बैग - Illegal cartridge case

Ranikhet MLA Pramod Nainwal एक ओर जहां कांग्रेस भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई को जिंदा कारतूस के साथ पकड़े जाने के बाद हमलावर है, वहीं विधायक प्रमोद नैनवाल ने इसे बेवजह तूल देने का आरोप लगाया है. विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि उनका भाई अलग रहता है और वह ठेकेदारी करता है. परिवार के लोगों ने गलती से कपड़े के बैग की जगह कारतूस का बैग उसकी गाड़ी में रख दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल

10:10 AM, 08 Sep 2024 (IST)

हल्द्वानी की सड़कों पर आवारा पशुओं का जमघट बना जानलेवा, कई लोग गंवा चुके जान, अधिकारियों ने किए हाथ खड़े - Stray cattle in Haldwani

Haldwani Stray Animal Attack हल्द्वानी में स्थानीय लोगों के लिए आवारा पशु सिर दर्द बने हुए हैं. आवारा पशु हादसे का सबब बन रहे हैं और वाहन टकराने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि स्थानीय लोग नगर निगम से जल्द आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हल्द्वानी आवारा मवेशी

09:42 AM, 08 Sep 2024 (IST)

बहन को छोड़ने आए भाईयों के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज - Rudrapur assault case

Rudrapur Beating Video Viral रुद्रपुर के प्रीत बिहार में बहन को ससुराल छोड़ने आए दो भाइयों पर ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा हमला कर घायल कर दिया.जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - रुद्रपुर मारपीट केस

08:51 AM, 08 Sep 2024 (IST)

आउटलेट काश्तकारों को उपलब्ध करा रहे बेहतर बाजार, उत्पादों के विपणन में मिली सहूलियत - Chamoli Local Products Outlet

Chamoli Local Products Outlet उत्तराखंड के उत्पादों की मार्केट में भारी मांग रहती है. लेकिन मार्केट ना मिलने से काश्तकारों को परेशान होना पड़ता है.वहीं चमोली में उद्यान विभाग ने काश्तकारों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए 3K आउटलेट का संचालन शुरू किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - चमोली आउटलेट

08:23 AM, 08 Sep 2024 (IST)

दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, आरोपी की सलाखों के पीछे कटेगी जिंदगी - Minor girl rape case

Pithoragarh Minor Rape Case कोर्ट ने नाबालिग के रेप के दोषी को 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने दोषी पर 1.20 लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. वहीं नाबालिग के गर्भवती होने से इस घटना से पर्दा उठा था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - नाबालिग रेप केस

06:14 AM, 08 Sep 2024 (IST)

कंप्यूटर-मोबाइल के दौर में तेजी से बढ़ रहा है गर्दन और कमर दर्द, जानें बिना साइड इफेक्ट के फिजियोथेरेपी से इलाज - World Physiotherapy Day 2024

World Physiotherapy Day 2024 आज विश्व फिजियोथेरेपी डे है. फिजियोथेरेपी का हिंदी में अर्थ भौतिक चिकित्सा है. फिजियोथेरेपी उपचार की अलग-अलग तकनीकों से शरीर के किसी भी अंग में लगी चोट या दर्द से राहत दिलाती है. इन दिनों खेलों में इसका बेहतरीन उपयोग हो रहा है. हर खेल की टीम के साथ एक फिजियोथेरेपिस्ट जरूर होता है. विश्व फिजियोथेरेपी डे पर जानिए कंप्यूटर और मोबाइल के युग में बढ़ रही गर्दन और कमर दर्द का बिना साइड इफेक्ट के इलाज. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHIEF PHYSIOTHERAPIST SK TYAGI

06:13 AM, 08 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड के किसानों की उगाई जड़ी-बूटियों को मिल रहा बाजार, बनारस की इस डॉक्टर ने प्लेटफॉर्म किया तैयार - Herbs of Uttarakhand

Uttarakhand Herbal Production उत्तराखंड जैव विविधता वाला प्रदेश है. यहां विभिन्न पौधों की 1700 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. विशेषज्ञों के अनुसार इनमें 700 से ज्यादा पौधों की प्रजातियां औषधि के काम आती हैं. रामायण और राम चरित मानस के अनुसार राम-रावण युद्ध के दौरान जब लक्ष्मण जी को शक्ति लगी थी तो हनुमान जी संजीवनी बूटी भी उत्तराखंड में स्थित हिमालय पर्वत से ही लाए थे. इतना कुछ होने के बावजूद उत्तराखंड के मूल निवासियों को जड़ी बूटी का बाजार नहीं मिल पाया. अब श्रीनगर में संस्थान चला रही डॉ प्रीति सिंह किसानों द्वारा उगाई जड़ी बूटियों को बाजार दिलाने का दावा कर रही हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PAURI MEDICINAL PLANT

06:12 AM, 08 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड के शंभू को लगी रघुवर की लगन, 35 साल में 35 करोड़ बार राम नाम लिखने का दावा - Ram devotee Shambhu Dayal

Ram devotee Shambhu Dayal of Salt Almora हनुमान जी को भगवान श्रीराम का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है. रामायण समेत अनेक पौराणिक ग्रंथों के अध्ययन से पता चलता है कि हनुमान जी हर चीज में राम नाम ढूंढते थे. कलियुग में भी एक से बढ़कर एक राम भक्त हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित सल्ट इलाके में छोटी सी चाय की दुकान चलाने वाले शंभू दयाल खाली समय में बस राम नाम लिखते रहते हैं. उनका दावा है कि 35 साल में वो इतने ही करोड़ बार राम का नाम कॉपियों में लिख चुके हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SHAMBHU DAYAL RAM NAME WRITING

10:00 PM, 08 Sep 2024 (IST)

हल्द्वानी में तिनके की तरह बहने लगी कार, बमुश्किल बची लोगों की जान, देखें 'खौफनाक वीडियो - heavy rain in nainital

heavy rain in nainital हल्द्वानी में आज भारी बारिश होने से देवखड़ी नाला उफान पर आ गया है. इसी बीच नाले में एक कार फंस गई और बहने लगी. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - नैनीताल में भारी बारिश

09:19 PM, 08 Sep 2024 (IST)

श्रीनगर में तीन दिवसीय मेडिकल एजुकेशन ट्रेनिंग, यूपी, हिमाचल प्रदेश के प्रोफेशनल करेंगे शिरकत - Srinagar Medical Education Training

Srinagar Medical Education Training, Srinagar Medical College श्रीनगर में मेडिकल एजुकेशन पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग होगी. इसमें हिमाचल, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न मेडिकल कालेजों के संकाय सदस्य प्रतिभाग करेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - श्रीनगर मेडिकल एजुकेशन ट्रेनिंग

08:14 PM, 08 Sep 2024 (IST)

सेना में लेफ्टिनेंट बनी हल्द्वानी की मीनाक्षी, उत्कर्ष भी चेन्नई से हुये पास आउट, बधाईयों का लगा तांता - Haldwani youth became lieutenant

Utkarsh became lieutenant in army, Haldwani Lieutenant Meenakshi, chennai passing out parade हल्द्वानी के युवा सेना में मुकाम बना रहे हैं. हल्द्वानी की मीनाक्षी और उत्कर्ष सेना में लेफ्टिनेंट बन गये हैं. दोनों ही युवाओं की इस उपलब्धि पर शहर फूला नहीं समा रहा है. दोनों ही युवाओं के घरों पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - सेना में लेफ्टिनेंट बना उत्कर्ष

07:30 PM, 08 Sep 2024 (IST)

राजाजी को जल्द मिलेगा नया मेहमान, पूरी हुई कवायद, मौसम साफ होने का इंतजार - Rajaji Tiger Reserve

Rajaji Tiger Reserve New Member राजाजी टाइगर रिजर्व में पांचवें बाघ को लाने की कवायद शुरू हो गई है. वन विभाग मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहा है और इसके ठीक बाद राजाजी टाइगर रिजर्व को नया सदस्य मिल जाएगा. अब तक राजाजी टाइगर रिजर्व में कॉर्बेट से चार टाइगर लाए जा चुके हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - राजाजी टाइगर रिजर्व

07:10 PM, 08 Sep 2024 (IST)

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी चढ़े STF के हत्थे, संयुक्त अरब अमीरात से है संबंध - Two cyber thugs arrested

Two accused arrested in online trading fraud case उधम सिंह नगर निवासी एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 53 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एसटीएफ ने दो आरोपियों को उधम सिंह नगर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी शार्ट टर्म में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर लोगों को चूना लगाते थे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी

07:02 PM, 08 Sep 2024 (IST)

डेमोग्राफिक चेंज पर संतों ने जताई चिंता, कांग्रेस ने BJP को जताया जिम्मेदार, सरकार ने रखा पक्ष - Uttarakhand Demographic Change

Uttarakhand Demographic Change उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज को लेकर सीएम धामी ने 4 सितंबर को पुलिस विभाग को वेरिफिकेशन ड्राइव चलाने के निर्देश दिए. अब इस मुद्दे ने राजनीतिक रूप ले लिया है. कांग्रेस ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है. उधर संत समाज ने चिंता जाहिर की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - उत्तराखंड डेमोग्राफिक चेंज

06:32 PM, 08 Sep 2024 (IST)

40 दिन बाद खुला गौरीकुंड हाईवे, सोनप्रयाग से शुरू हुई छोटे वाहनों की आवाजाही - kedarnath yatra 2024

Gaurikund Highway, kedarnath yatra 2024 केदारनाथ पैदलमार्ग से अच्छी खबर है. सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. 40 दिनों बाद आवाजाही सुचारू की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - सोनप्रयाग से गौरीकुंड मार्ग सुचारू

05:46 PM, 08 Sep 2024 (IST)

खून के रिश्ते पर संपत्ति हावी, बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू गोदकर की हत्या - murder in property dispute

Businessman murdered in Udham Singh Nagar सितारगंज थाना क्षेत्र में संपत्ति को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है. मामले में पुलिस ने बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति पेशे से व्यापारी था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - संपत्ति विवाद में हत्या

05:42 PM, 08 Sep 2024 (IST)

नैनीताल में मां नंदा सुनंदा महोत्सव की शुरुआत, सीएम धामी ने किया शुभारंभ, काशीपुर में विराजे गणपति - CM Pushkar Dhami

Nainital Nanda Sunanda Festival, Kashipur Ganesh Chaturthi गणेश चतुर्थी के साथ ही पहाड़ों में त्योहारों की दौर शुरू हो गया है. देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. वहीं, नैनीताल में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसका शुभारंभ सीएम धामी ने किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - नैनीताल नंदा सुनंदा महोत्सव

05:24 PM, 08 Sep 2024 (IST)

करन माहरा को बड़ा झटका, कुमारी शैलजा ने संगठन से जुड़ी कई नियुक्तियां की रद्द, जानें कारण - Uttarakhand Congress

Uttarakhand Congress कुमारी शैलजा ने AICC की अनुमति के बिना उत्तराखंड कांग्रेस संगठन में की गई नियुक्तियां रद्द कर दी है. बकायदा इसके लिए एक पत्र भी जारी किया गया है. पत्र को प्रदेश सह प्रभारियों और नेता प्रतिपक्ष को भी भेजा गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - करन माहरा को बड़ा झटका

05:20 PM, 08 Sep 2024 (IST)

कपकोट में भयंकर लैंडस्लाइड, पहाड़ से हुई बोल्डरों की बरसात, सामने आई खौफनाक तस्वीर - Landslide on Kapkot Karmi Marg

Landslide on Kapkot Karmi Marg कपकोट कर्मी मार्ग पर भयंकर भूस्खलन हो रहा है. पहाड़ से बोल्डरों की बारिश हो रही है. इसी बीच बदियाकोट मां भगवती के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु बाल-बाल बचे. बहरहाल जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - कपकोट कर्मी मार्ग पर भूस्खलन

04:40 PM, 08 Sep 2024 (IST)

हरियाणा से उत्तराखंड का फर्जी MBBS डॉक्टर गिरफ्तार, झोलझाल कर पाई थी नौकरी, प्रमोशन से पहले ही फंसा - Fake MBBS Doctor Arrested

Fake MBBS Doctor Arrested, Dehradun Police Arrested Fake MBBS Doctor उत्तराखंड के फर्जी MBBS डॉक्टर को देहरादून पुलिस ने करनाल से गिरफ्तार किया है. आरोपी 3 साल से फरार था. इससे पहले आरोपी उत्तराखंड में 5 साल नौकरी भी कर चुका है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DEHRADUN POLICE ARREST FAKE DOCTOR

04:32 PM, 08 Sep 2024 (IST)

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने विवादित बयान पर मचा बवाल, हरिद्वार के संतों ने घेरा, ग्रंथ पढ़ने की दी सलाह - aniruddhacharya maharaj

aniruddhacharya maharaj issue कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज द्वारा भगवान शिव पर की गई टिप्पणी को लेकर संतों में नाराजगी है. इसी क्रम में महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद और महामंडलेश्वर स्वामी उमाकांत सरस्वती ने अनिरुद्धाचार्य को ग्रंथ पढ़ने की सलाह दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज

04:00 PM, 08 Sep 2024 (IST)

देहरादून में कांग्रेस ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला, कानून व्यवस्था चौपट करने का लगाया आरोप - Congress protest in Dehradun

Congress protest in Dehradun देहरादून में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही भाजपा सरकार पर राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त करने का आरोप लगाया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UTTARAKHAND CONGRESS

03:43 PM, 08 Sep 2024 (IST)

रानीखेत में 134वें नंदा महोत्सव की शुरुआत, कदली वृक्ष से बनेंगी मूर्तियां, 11 सितम्बर को प्राण प्रतिष्ठा - Ranikhet Nanda Festival

Ranikhet Nanda Festival, Nanda festival begins रानीखेत में 134वां नंदा महोत्सव शुरू हो गया है. कदली वृक्ष लाने के साथ ही इसकी शुरुआत हुई. इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा, विधायक प्रमोद नैनवाल मौजूद रहे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - नंदा महोत्सव की शुरुआत

03:39 PM, 08 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में 9 नवंबर तक भू कानून लागू करेगी सरकार, विभिन्न संगठनों ने दिया अल्टीमेटम - Uttarakhand Land Law

Uttarakhand Land Law बौराड़ी में उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति की अगुवाई में एक बैठक आयोजित की गई. मीटिंग में 9 नवंबर तक राज्य में भू कानून और मूल निवास नियमावली को लागू करने की मांग उठी. वहीं, मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - उत्तराखंड में भू कानून और मूल निवास

03:28 PM, 08 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस ने चूड़ियां दिखाकर बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ किया प्रदर्शन, भाजपा पर मढ़ा दोष - Congress Protest in Haldwani

Congress Protest in Haldwani नैनीताल के हल्द्वानी में कांग्रेस ने चूड़ियां दिखाकर बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर महिला उत्पीड़न के अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हल्द्वानी में कांग्रेस का प्रदर्शन

03:26 PM, 08 Sep 2024 (IST)

पिथौरागढ़ में चोरी की घटनाओं का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में जेवरात बरामद - thefts Disclosure in Pithoragarh

Disclosure of thefts in Pithoragarh, Incidents of theft in Pithoragarh पिथौरागढ़ में हो रही चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों से भारी मात्रा में जेवरात और नगदी बरामद की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पिथौरागढ़ में चोरियों का खुलासा

01:01 PM, 08 Sep 2024 (IST)

देहरादून में संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस - person Body found in Dehradun

Dehradun PremnagarDead Body Found देहरादून के प्रेमनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को मौके पर मृतक के सिर पर चोट के कई निशान मिले हैं. साथ ही पुलिस को घटनास्थल के पास से ईंट भी पड़ी मिली है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति का शव

12:39 PM, 08 Sep 2024 (IST)

वरुणावत लैंडस्लाइड की पर्यावरणविद ने बताई ये असल वजह, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान - Landslide Varunavat mountain

Uttarkashi Varunavat Mountain Landslide उत्तरकाशी में एक बार फिर वरुणावत पर्वत से भूस्खलन जारी है. वहीं कारणों की पड़ताल करने के लिए बीते दिन वरुणावत लैंडस्लाइड के सर्वेक्षण के लिए विशेषज्ञों की टीम पहुंची और मौके पर जाकर निरीक्षण किया. वहीं पर्यावरणविद् वरुणावत लैंडस्लाइड की असली वजह सही ट्रीटमेंट ना होना बता रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - वरुणावत पर्वत भूस्खलन

11:32 AM, 08 Sep 2024 (IST)

पौड़ी एसएसपी ने रिश्वत लेने के आरोप में हेड कॉस्टेबल को किया निलंबित, सीओ कोटद्वार को सौंपी जांच - Police head constable bribery case

Head Constable Suspended For Bribe पौड़ी एसएसपी ने रिश्वत लेने के आरोप में हेड कॉस्टेबल को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच सीओ कोटद्वार विभव सैनी को सौंपी है. आरोपी हेड कॉस्टेबल पर एक व्यक्ति से दो हजार रुपए सुविधा शुल्क लेने का आरोप है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पुलिस हेड कॉस्टेबल रिश्वत

10:39 AM, 08 Sep 2024 (IST)

भाई के पकड़े के जाने के बाद रानीखेत BJP विधायक प्रमोद नैनवाल आए सामने, कहा-गलती से रखा गया बैग - Illegal cartridge case

Ranikhet MLA Pramod Nainwal एक ओर जहां कांग्रेस भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई को जिंदा कारतूस के साथ पकड़े जाने के बाद हमलावर है, वहीं विधायक प्रमोद नैनवाल ने इसे बेवजह तूल देने का आरोप लगाया है. विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि उनका भाई अलग रहता है और वह ठेकेदारी करता है. परिवार के लोगों ने गलती से कपड़े के बैग की जगह कारतूस का बैग उसकी गाड़ी में रख दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल

10:10 AM, 08 Sep 2024 (IST)

हल्द्वानी की सड़कों पर आवारा पशुओं का जमघट बना जानलेवा, कई लोग गंवा चुके जान, अधिकारियों ने किए हाथ खड़े - Stray cattle in Haldwani

Haldwani Stray Animal Attack हल्द्वानी में स्थानीय लोगों के लिए आवारा पशु सिर दर्द बने हुए हैं. आवारा पशु हादसे का सबब बन रहे हैं और वाहन टकराने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि स्थानीय लोग नगर निगम से जल्द आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हल्द्वानी आवारा मवेशी

09:42 AM, 08 Sep 2024 (IST)

बहन को छोड़ने आए भाईयों के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज - Rudrapur assault case

Rudrapur Beating Video Viral रुद्रपुर के प्रीत बिहार में बहन को ससुराल छोड़ने आए दो भाइयों पर ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा हमला कर घायल कर दिया.जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - रुद्रपुर मारपीट केस

08:51 AM, 08 Sep 2024 (IST)

आउटलेट काश्तकारों को उपलब्ध करा रहे बेहतर बाजार, उत्पादों के विपणन में मिली सहूलियत - Chamoli Local Products Outlet

Chamoli Local Products Outlet उत्तराखंड के उत्पादों की मार्केट में भारी मांग रहती है. लेकिन मार्केट ना मिलने से काश्तकारों को परेशान होना पड़ता है.वहीं चमोली में उद्यान विभाग ने काश्तकारों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए 3K आउटलेट का संचालन शुरू किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - चमोली आउटलेट

08:23 AM, 08 Sep 2024 (IST)

दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, आरोपी की सलाखों के पीछे कटेगी जिंदगी - Minor girl rape case

Pithoragarh Minor Rape Case कोर्ट ने नाबालिग के रेप के दोषी को 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने दोषी पर 1.20 लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. वहीं नाबालिग के गर्भवती होने से इस घटना से पर्दा उठा था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - नाबालिग रेप केस

06:14 AM, 08 Sep 2024 (IST)

कंप्यूटर-मोबाइल के दौर में तेजी से बढ़ रहा है गर्दन और कमर दर्द, जानें बिना साइड इफेक्ट के फिजियोथेरेपी से इलाज - World Physiotherapy Day 2024

World Physiotherapy Day 2024 आज विश्व फिजियोथेरेपी डे है. फिजियोथेरेपी का हिंदी में अर्थ भौतिक चिकित्सा है. फिजियोथेरेपी उपचार की अलग-अलग तकनीकों से शरीर के किसी भी अंग में लगी चोट या दर्द से राहत दिलाती है. इन दिनों खेलों में इसका बेहतरीन उपयोग हो रहा है. हर खेल की टीम के साथ एक फिजियोथेरेपिस्ट जरूर होता है. विश्व फिजियोथेरेपी डे पर जानिए कंप्यूटर और मोबाइल के युग में बढ़ रही गर्दन और कमर दर्द का बिना साइड इफेक्ट के इलाज. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHIEF PHYSIOTHERAPIST SK TYAGI

06:13 AM, 08 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड के किसानों की उगाई जड़ी-बूटियों को मिल रहा बाजार, बनारस की इस डॉक्टर ने प्लेटफॉर्म किया तैयार - Herbs of Uttarakhand

Uttarakhand Herbal Production उत्तराखंड जैव विविधता वाला प्रदेश है. यहां विभिन्न पौधों की 1700 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. विशेषज्ञों के अनुसार इनमें 700 से ज्यादा पौधों की प्रजातियां औषधि के काम आती हैं. रामायण और राम चरित मानस के अनुसार राम-रावण युद्ध के दौरान जब लक्ष्मण जी को शक्ति लगी थी तो हनुमान जी संजीवनी बूटी भी उत्तराखंड में स्थित हिमालय पर्वत से ही लाए थे. इतना कुछ होने के बावजूद उत्तराखंड के मूल निवासियों को जड़ी बूटी का बाजार नहीं मिल पाया. अब श्रीनगर में संस्थान चला रही डॉ प्रीति सिंह किसानों द्वारा उगाई जड़ी बूटियों को बाजार दिलाने का दावा कर रही हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PAURI MEDICINAL PLANT

06:12 AM, 08 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड के शंभू को लगी रघुवर की लगन, 35 साल में 35 करोड़ बार राम नाम लिखने का दावा - Ram devotee Shambhu Dayal

Ram devotee Shambhu Dayal of Salt Almora हनुमान जी को भगवान श्रीराम का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है. रामायण समेत अनेक पौराणिक ग्रंथों के अध्ययन से पता चलता है कि हनुमान जी हर चीज में राम नाम ढूंढते थे. कलियुग में भी एक से बढ़कर एक राम भक्त हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित सल्ट इलाके में छोटी सी चाय की दुकान चलाने वाले शंभू दयाल खाली समय में बस राम नाम लिखते रहते हैं. उनका दावा है कि 35 साल में वो इतने ही करोड़ बार राम का नाम कॉपियों में लिख चुके हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SHAMBHU DAYAL RAM NAME WRITING
Last Updated : Sep 8, 2024, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.