रुद्रपुरः स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) कुमाऊं की टीम ने 1 अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम ने आरोपी के कब्जे से 111 ग्राम स्मैक बरामद की है. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 11 लाख रुपए बताई गई है. स्मैक तस्कर पिछले कई सालों से स्मैक की तस्करी में शामिल रहा है. तस्कर मुरादाबाद से स्मैक लाकर उधमसिंह नगर में सप्लाई करता था.
उत्तराखंड की कुमाऊं एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) यूनिट ने 11 लाख की स्मैक के साथ एक आरोपी को उधमसिंह नगर के वन स्टॉप सेंटर ब्लॉक रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्मैक तस्कर को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस टीम आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
ज्यादा जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक स्मैक की खेप को रुद्रपुर ला रहा है. जिसपर टीम ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित ब्लॉक रोड से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास 111 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश कुमार निवासी गली नंबर 4 प्रीत विहार थाना रुद्रपुर, उधमसिंह नगर बताया. आरोपी ने बताया कि वह कई साल से स्मैक की सप्लाई रुद्रपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में कर रहा है. आरोपी ने बताया कि वह स्मैक की खेप मुरादाबाद से लाता है. जिसे वह रुद्रपुर, दिनेशपुर समेत जिले के अन्य शहर में बेचता था. आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः पहले युवकों को बातों के झांसे में फंसाती थी युवती, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल