ETV Bharat / state

दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर, 16 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि हुई जारी - milk producer incentive - MILK PRODUCER INCENTIVE

Milk Producer Incentives Released शासन से बजट जारी होने के बाद उत्तराखंड आंचल डेयरी से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के दूध के बकाया प्रोत्साहन राशि जारी कर दिया गया है. दुग्ध उत्पादक जिसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं बकाया प्रोत्साहन राशि जारी होने से दुग्ध उत्पादकों में खुशी है.

Haldwani Anchal Dairy
हल्द्वानी आंचल डेयरी (Photo-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 17, 2024, 9:04 AM IST

दुग्ध उत्पादकों के लिए प्रोत्साहन राशि हुई जारी (Video-Etv Bharat)

हल्द्वानी: उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है. शासन ने उत्तराखंड आंचल डेयरी से जुड़े करीब 50 हजार से अधिक दुग्ध उत्पादकों के दूध के बकाया प्रोत्साहन राशि जारी कर दिया है. प्रोत्साहन राशि दूध उत्पादकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा जाएगा.

निदेशक उत्तराखंड डेयरी कोऑपरेटिव संजय खेतवाल ने बताया कि डेयरी फेडरेशन से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के लिए शासन से मिलने वाले प्रोत्साहन राशि को जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि के तौर पर 16 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. जिसमें 15 करोड़ सामान्य वर्ग के दुग्ध उत्पादकों को दिए जाने हैं, जबकि एक करोड़ रुपए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उत्पादकों को वितरण की जानी है. धनराशि को दुग्ध संघ को आवंटित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि अब दुग्ध उत्पादकों का किसी तरह का कोई बकाया प्रोत्साहन नहीं रहेगा. प्राप्त धनराशि से प्रदेश के करीब अलग-अलग दूध संघों से जुड़े करीब 50 हजार से अधिक दुग्ध उत्पादकों को इसका फायदा मिलने जा रहा है. गौरतलब है कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन यानी आंचल डेयरी से जुड़े प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन के रूप में दूध के दाम के साथ-साथ अतिरिक्त ₹4 प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दी जाती है. काफी दिनों से उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से दुग्ध उत्पादकों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. शासन द्वारा बजट जारी होने के बाद दुग्ध उत्पादकों राहत मिली है. निर्देशक संजय खेतवाल ने बताया कि दुग्ध उत्पादकों के खातों में जल्द उनके बकाया राशि प्राप्त हो जाएंगे.

पढ़ें-आंचल डेयरी ने शहद और 6 किलो पैकिंग में दूध किया लॉन्च, मिलेगा नेचुरल स्वाद

दुग्ध उत्पादकों के लिए प्रोत्साहन राशि हुई जारी (Video-Etv Bharat)

हल्द्वानी: उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है. शासन ने उत्तराखंड आंचल डेयरी से जुड़े करीब 50 हजार से अधिक दुग्ध उत्पादकों के दूध के बकाया प्रोत्साहन राशि जारी कर दिया है. प्रोत्साहन राशि दूध उत्पादकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा जाएगा.

निदेशक उत्तराखंड डेयरी कोऑपरेटिव संजय खेतवाल ने बताया कि डेयरी फेडरेशन से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के लिए शासन से मिलने वाले प्रोत्साहन राशि को जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि के तौर पर 16 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. जिसमें 15 करोड़ सामान्य वर्ग के दुग्ध उत्पादकों को दिए जाने हैं, जबकि एक करोड़ रुपए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उत्पादकों को वितरण की जानी है. धनराशि को दुग्ध संघ को आवंटित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि अब दुग्ध उत्पादकों का किसी तरह का कोई बकाया प्रोत्साहन नहीं रहेगा. प्राप्त धनराशि से प्रदेश के करीब अलग-अलग दूध संघों से जुड़े करीब 50 हजार से अधिक दुग्ध उत्पादकों को इसका फायदा मिलने जा रहा है. गौरतलब है कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन यानी आंचल डेयरी से जुड़े प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन के रूप में दूध के दाम के साथ-साथ अतिरिक्त ₹4 प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दी जाती है. काफी दिनों से उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से दुग्ध उत्पादकों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. शासन द्वारा बजट जारी होने के बाद दुग्ध उत्पादकों राहत मिली है. निर्देशक संजय खेतवाल ने बताया कि दुग्ध उत्पादकों के खातों में जल्द उनके बकाया राशि प्राप्त हो जाएंगे.

पढ़ें-आंचल डेयरी ने शहद और 6 किलो पैकिंग में दूध किया लॉन्च, मिलेगा नेचुरल स्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.