ETV Bharat / state

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन आयोग पूरी तरह से तैयार, कई जिलों में MCMC सेंटर्स का गठन

Lok Sabha Election 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. आयोग ने प्रत्याशियों की पेड न्यूज प्रकाशित होने और सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए कई जिलों में एमसीएमसी सेंटर का गठन कर दिया है.

photo- etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 18, 2024, 5:01 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी आदर्श आचार संचिता का पालन कराने के लिए उचित आदेश भी जारी कर दिए हैं. उधमसिंह नगर जिला निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया पर नजर बनाने के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन भी कर दिया है.

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव संबंधी जानकारी दे रहे हैं. उधमसिंह नगर में एमसीएमसी सेंटर का गठन कर एक्टिव कर दिया गया है. सेंटर के जरिए प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार की भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी. एमसीएमसी के इंचार्ज आरडी पालीवाल ने बताया कि उधमसिंह नगर में एमसीएमएस को एक्टिव कर दिया गया है. सभी टीवी चैनल, अखबार, न्यूज पोर्टल और सोशल मीडिया पर पेड न्यूज पर नजर बनाई जा रही है. अगर बिना अनुमति के प्रत्याशी पेड न्यूज चलाता है तो कार्रवाई की जाएगी.

पिथौरागढ़ में 119 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात: पिथौरागढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा. लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु संपूर्ण प्लानिंग कर ली गई है. जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मतदान को सकुशल एवं शांतिपूर्ण स्वतंत्र ढंग से संपन्न कराने के लिए 17 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 119 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं.

MBPG कॉलेज को बनाया गया निर्वाचन केंद्र: नैनीताल के हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में लोक सभा सामान्य निर्वाचन केंद्र बनाया गया है. चुनाव शांति पूर्वक, पारदर्शिता एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु जिले में निर्वाचन कंट्रोल रूम और एमसीएमसी सेंटर की स्थापना कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह का कहना है निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम से सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज करानी हो तो कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

चमोली में 125 सेक्टर अधिकारी तैनात: वहीं चमोली में लोकसभा निर्वाचन के लिए 19 जोनल एवं 125 सेक्टर अधिकारियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा 10 वीडियो निगरानी टीम, 20 उड़नदस्ता, 24 स्थैतिक निगरानी और 3 वीडियो अवलोकन टीमें बनाई गई है. चमोली जिलों की तीनों विधानसभा के अतंर्गत 26 शैडो एरिया है. जहां पर कोई भी नेटवर्क नहीं है. इन मतदेय स्थलों पर जिला प्रशासन द्वारा सेटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव में इस बार 592 मतदेय स्थलों में से 304 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है.

रुद्रपुर: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी आदर्श आचार संचिता का पालन कराने के लिए उचित आदेश भी जारी कर दिए हैं. उधमसिंह नगर जिला निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया पर नजर बनाने के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन भी कर दिया है.

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव संबंधी जानकारी दे रहे हैं. उधमसिंह नगर में एमसीएमसी सेंटर का गठन कर एक्टिव कर दिया गया है. सेंटर के जरिए प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार की भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी. एमसीएमसी के इंचार्ज आरडी पालीवाल ने बताया कि उधमसिंह नगर में एमसीएमएस को एक्टिव कर दिया गया है. सभी टीवी चैनल, अखबार, न्यूज पोर्टल और सोशल मीडिया पर पेड न्यूज पर नजर बनाई जा रही है. अगर बिना अनुमति के प्रत्याशी पेड न्यूज चलाता है तो कार्रवाई की जाएगी.

पिथौरागढ़ में 119 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात: पिथौरागढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा. लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु संपूर्ण प्लानिंग कर ली गई है. जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मतदान को सकुशल एवं शांतिपूर्ण स्वतंत्र ढंग से संपन्न कराने के लिए 17 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 119 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं.

MBPG कॉलेज को बनाया गया निर्वाचन केंद्र: नैनीताल के हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में लोक सभा सामान्य निर्वाचन केंद्र बनाया गया है. चुनाव शांति पूर्वक, पारदर्शिता एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु जिले में निर्वाचन कंट्रोल रूम और एमसीएमसी सेंटर की स्थापना कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह का कहना है निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम से सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज करानी हो तो कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

चमोली में 125 सेक्टर अधिकारी तैनात: वहीं चमोली में लोकसभा निर्वाचन के लिए 19 जोनल एवं 125 सेक्टर अधिकारियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा 10 वीडियो निगरानी टीम, 20 उड़नदस्ता, 24 स्थैतिक निगरानी और 3 वीडियो अवलोकन टीमें बनाई गई है. चमोली जिलों की तीनों विधानसभा के अतंर्गत 26 शैडो एरिया है. जहां पर कोई भी नेटवर्क नहीं है. इन मतदेय स्थलों पर जिला प्रशासन द्वारा सेटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव में इस बार 592 मतदेय स्थलों में से 304 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.