ETV Bharat / state

तकनीक से लड़ी जाएगी आपदा की 'जंग', खरीद से पहले उपकरणों का डिमोस्टेशन - Uttarakhand Monsoon Disasters - UTTARAKHAND MONSOON DISASTERS

Uttarakhand Monsoon Disasters, Demo of disaster equipment in Dehradun उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य में विभिन्न प्रकार की आपदाओं से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक वाले राहत और बचाव उपकरणों की खरीद को लेकर कवायद शुरू कर दी है.

Uttarakhand Monsoon Disasters
तकनीक से लड़ी जाएंगी आपदा की 'जंग' (PHOTO- ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 20, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 5:46 PM IST

खरीद से पहले आपदा उपकरणों का प्रबंधन विभाग ने डिमोस्टेशन किया (VIDEO- ETV Bharat)

देहरादूनः उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने देहरादून के आईटी पार्क स्थित उत्तराखंड स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (USDMA) भवन में तमाम रेस्क्यू और रिसर्च पर आधारित तकनीकों का डिमोस्टेशन दिया. इस डिमोस्टेशन में विभिन्न प्रकार के उपकरणों का डेमो दिया गया. इनमें अंडरवाटर रोबोट, लेजर कैमरा, फुलाकर बनाया जाने वाला रेस्क्यू सेंटर, सर्च ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक कैमरे आदि शामिल हैं.

सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा के दौरान त्वरित गति से राहत और बचाव कार्यों को अंजाम देने और आपदा प्रबंधन की दृष्टि से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर उपलब्ध आधुनिकतम तकनीक वाले उपकरणों का इस्तेमाल करने पर जोर दिया है.

उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभिन्न कंपनियां अपने उपकरणों का प्रदर्शन करने के लिए पहुंचती हैं. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न तकनीकी और प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा उपयोग में लाई जा रही आधुनिक तकनीक का अध्ययन कर उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत जो भी उपकरण उपयोगी पाए जाएंगे, निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए उनकी खरीद की जाएगी. यूएसडीएमए के विशेषज्ञों द्वारा भी ऐसे उपयोगी उपकरणों का परीक्षण कराया जाएगा.

आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा कि जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ, पुलिस, वन, लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन विभाग और अन्य लाइन डिपार्टमेंट के कर्मचारी, जो आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य करते हैं, उनके पास अत्याधुनिक उपकरण हों ताकि अधिक से अधिक लोगों की जान-माल की सुरक्षा की जा सके.

ये भी पढ़ेंः बारिश से बेहाल उत्तराखंड, बॉर्डर रोड और नेशनल हाईवे समेत 177 सड़कें बंद, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

खरीद से पहले आपदा उपकरणों का प्रबंधन विभाग ने डिमोस्टेशन किया (VIDEO- ETV Bharat)

देहरादूनः उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने देहरादून के आईटी पार्क स्थित उत्तराखंड स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (USDMA) भवन में तमाम रेस्क्यू और रिसर्च पर आधारित तकनीकों का डिमोस्टेशन दिया. इस डिमोस्टेशन में विभिन्न प्रकार के उपकरणों का डेमो दिया गया. इनमें अंडरवाटर रोबोट, लेजर कैमरा, फुलाकर बनाया जाने वाला रेस्क्यू सेंटर, सर्च ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक कैमरे आदि शामिल हैं.

सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा के दौरान त्वरित गति से राहत और बचाव कार्यों को अंजाम देने और आपदा प्रबंधन की दृष्टि से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर उपलब्ध आधुनिकतम तकनीक वाले उपकरणों का इस्तेमाल करने पर जोर दिया है.

उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभिन्न कंपनियां अपने उपकरणों का प्रदर्शन करने के लिए पहुंचती हैं. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न तकनीकी और प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा उपयोग में लाई जा रही आधुनिक तकनीक का अध्ययन कर उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत जो भी उपकरण उपयोगी पाए जाएंगे, निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए उनकी खरीद की जाएगी. यूएसडीएमए के विशेषज्ञों द्वारा भी ऐसे उपयोगी उपकरणों का परीक्षण कराया जाएगा.

आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा कि जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ, पुलिस, वन, लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन विभाग और अन्य लाइन डिपार्टमेंट के कर्मचारी, जो आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य करते हैं, उनके पास अत्याधुनिक उपकरण हों ताकि अधिक से अधिक लोगों की जान-माल की सुरक्षा की जा सके.

ये भी पढ़ेंः बारिश से बेहाल उत्तराखंड, बॉर्डर रोड और नेशनल हाईवे समेत 177 सड़कें बंद, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Last Updated : Jul 20, 2024, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.