ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों पर साधा निशाना, मांगा 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड - Report card of MPs - REPORT CARD OF MPS

Report card of MPs, Uttarakhand Congress लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में राजनीतिक दल तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस ने अब सांसदों के पिछले 10 सालों के दौरान किए गए कार्यों का हिसाब भाजपा से मांगा है. कांग्रेस ने चुनौती देते हुए कहा भाजपा के सांसदों ने यदि विकास कार्य किया है तो पार्टी अपने सांसदों का रिपोर्ट कार्ड जारी करें.

Etv Bharat
कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 31, 2024, 10:32 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में कई क्षेत्रों से मतदान का बहिष्कार करने या जनप्रतिनिधियों के विरोध से जुड़ी खबरें सामने आ रही है. ऐसे में कांग्रेस ने अब भाजपा के सांसदों पर निशाना साधते हुए राज्य में हुए तमाम विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड जारी करने की मांग की है. उत्तराखंड में सभी पांच सीटों पर भाजपा के सांसद काबिज हैं. लगातार दो बार उत्तराखंड के लोगों ने सभी पांच सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को जीतकर संसद पहुंचाया है. ऐसे में अब लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 2014 और 2019 में सभी पांच सीटों पर भाजपा की जीत के बाद 10 साल से सांसद रहे जनप्रतिनिधियों के कार्यों का हिसाब मांगा है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी की माने तो राज्य में भाजपा के जनप्रतिनिधियों का लोग विरोध कर रहे हैं. कई जगह विकास कार्य नहीं होने के कारण मतदान का भी बहिष्कार किया जा रहा है. ऐसे में भाजपा को अपने सांसदों का रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी को श्वेत पत्र जारी करते हुए यह बताना चाहिए कि उनके सांसदों ने पिछले 10 सालों में कितने काम किये हैं.

राजनीतिक दल इन दिनों लोगों के बीच पहुंचकर अपने-अपने मुद्दों के साथ आगामी चुनाव में अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जहां केंद्र सरकार के कामों को आगे रख रही है. कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की विफलताओं और केंद्र सरकार की नीतियों से लोगों को होने वाले नुकसान की बात उन्हें बता रही है.

ऐसे में फिलहाल चर्चा उन सांसदों के कामों को लेकर शुरू हुई है जिन्हें पिछले लोकसभा चुनाव में जनता ने चुना था. कांग्रेस ने श्वेत पत्र जारी करने की बात कही है तो भारतीय जनता पार्टी भी इस मामले में अपने सांसदों का बचाव करने के लिए आगे आई है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी कहते हैं मोदी सरकार ने उत्तराखंड को हमेशा ही प्राथमिकता दी है. चाहे बात हाईवे निर्माण की हो या फिर जल विद्युत परियोजनाओं के लिए केंद्र से बजट पास करने की, सभी जगह केंद्र ने उत्तराखंड को तवज्जो दी है. उन्होंने कहा एक लंबी फेहरिस्त है जो उत्तराखंड में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की गवाही दे रही है.

पढ़ें- फल रेहड़ी से लेकर सिविल कॉन्ट्रेक्टर, अब दे रहे पौड़ी में टक्कर, 22 साल का पॉलिटिकल करियर, खाते में 3 हार-दो जीत शामिल

पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका

पढ़ें- पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा

देहरादून: लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में कई क्षेत्रों से मतदान का बहिष्कार करने या जनप्रतिनिधियों के विरोध से जुड़ी खबरें सामने आ रही है. ऐसे में कांग्रेस ने अब भाजपा के सांसदों पर निशाना साधते हुए राज्य में हुए तमाम विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड जारी करने की मांग की है. उत्तराखंड में सभी पांच सीटों पर भाजपा के सांसद काबिज हैं. लगातार दो बार उत्तराखंड के लोगों ने सभी पांच सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को जीतकर संसद पहुंचाया है. ऐसे में अब लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 2014 और 2019 में सभी पांच सीटों पर भाजपा की जीत के बाद 10 साल से सांसद रहे जनप्रतिनिधियों के कार्यों का हिसाब मांगा है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी की माने तो राज्य में भाजपा के जनप्रतिनिधियों का लोग विरोध कर रहे हैं. कई जगह विकास कार्य नहीं होने के कारण मतदान का भी बहिष्कार किया जा रहा है. ऐसे में भाजपा को अपने सांसदों का रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी को श्वेत पत्र जारी करते हुए यह बताना चाहिए कि उनके सांसदों ने पिछले 10 सालों में कितने काम किये हैं.

राजनीतिक दल इन दिनों लोगों के बीच पहुंचकर अपने-अपने मुद्दों के साथ आगामी चुनाव में अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जहां केंद्र सरकार के कामों को आगे रख रही है. कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की विफलताओं और केंद्र सरकार की नीतियों से लोगों को होने वाले नुकसान की बात उन्हें बता रही है.

ऐसे में फिलहाल चर्चा उन सांसदों के कामों को लेकर शुरू हुई है जिन्हें पिछले लोकसभा चुनाव में जनता ने चुना था. कांग्रेस ने श्वेत पत्र जारी करने की बात कही है तो भारतीय जनता पार्टी भी इस मामले में अपने सांसदों का बचाव करने के लिए आगे आई है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी कहते हैं मोदी सरकार ने उत्तराखंड को हमेशा ही प्राथमिकता दी है. चाहे बात हाईवे निर्माण की हो या फिर जल विद्युत परियोजनाओं के लिए केंद्र से बजट पास करने की, सभी जगह केंद्र ने उत्तराखंड को तवज्जो दी है. उन्होंने कहा एक लंबी फेहरिस्त है जो उत्तराखंड में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की गवाही दे रही है.

पढ़ें- फल रेहड़ी से लेकर सिविल कॉन्ट्रेक्टर, अब दे रहे पौड़ी में टक्कर, 22 साल का पॉलिटिकल करियर, खाते में 3 हार-दो जीत शामिल

पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका

पढ़ें- पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा

पढ़ें- त्रिवेंद्र रावत के पॉलिटिकल खाते में दर्ज हैं तीन जीत, दो हार, पोर्टफोलियो में सीएम, कैबिनेट मंत्री का अनुभव भी शामिल

पढे़ं-टिहरी लोकसभा कैंडिडेट्स की पॉलिटिकल KYC, एक क्लिक में जानें प्रत्याशियों का 'बहीखाता'

पढ़ें- करोड़ों के मालिक हैं अनिल बलूनी, पॉलिटिकल खाते में जुड़ी एक हार, संगठन से करियर को मिली धार

पढ़ें-TSR Exclusive: त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेबाक इंटरव्यू, उत्तराखंड विजन से मिशन तेलंगाना पर रखी बात

पढे़ं- पुरानी परंपराओं को छोड़ आज डिजिटल नामाकंन करेंगे त्रिवेंद्र रावत, बोले- कांग्रेस मुक्त भारत की लड़ाई में आगे बढ़ रही बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.