देहरादून: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की दिशा में धामी सरकार चंद कदम दूर है. दरअसल, दो फरवरी को यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने फाइनल मसौदा सीएम धामी को सौंप दिया है. लिहाजा, आज यानी शनिवार को सीएम धामी की अध्यक्षता में होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक में यूसीसी मसौदे पर कैबिनेट कि मुहर लगने के कयास लगाए जा रहे हैं.सचिवालय में होने जा रहे मंत्रिमंडल की बैठक स्पेशल यूसीसी ड्राफ्ट के मंजूरी को लेकर ही बुलाई गई है. ताकि विधानसभा सत्र के दौरान यूसीसी को बतौर विधेयक के रूप में सदन के पटल पर रखा जा सके.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को शाम 4 बजे होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक इस साल की तीसरी बैठक है जो काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है. महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि मंत्रिमंडल की बैठक विशेष रूप से यूनिफॉर्म सिविल कोड के ड्राफ्ट को मंजूरी देने के लिए ही बुलाई गई है. वहीं धामी सरकार को विशेषज्ञ समिति ने रिपोर्ट सौंप दी है. जिसे कानूनी अमलीजामा पहनाए जाने के लिए तमाम प्रक्रिया चल रही है.
पढ़ें-UCC पर बोले सीएम धामी-शुभ दिन आ गए, जो वादा किया वो निभाया
इस महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में न सिर्फ यूनिफॉर्म सिविल कोड के ड्राफ्ट पर मुहर लगेगी, बल्कि राज्य आंदोलनकारी को सरकारी नौकरी में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिए जाने संबंधित विधेयक, आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नई आबकारी पॉलिसी, प्रदेश की एकल महिलाओं को मिलने वाले लोन में सब्सिडी का प्रावधान संबंधित प्रस्ताव के साथ ही अन्य विभागों से संबंधित अनेकों प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. इसके साथ ही 5 फरवरी से होने जा रहे विधानसभा सत्र से पहले धामी मंत्रिमंडल की इस बैठक में जनहित से जुड़े कई बड़े फैसलों पर भी मंत्रिमंडल मुहर लगा सकती है.
पढ़ें-उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने के बाद देश में तलाशी जाएगी संभावनाएं, विपक्ष दाग रहा सवाल