ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा में इजाफा, अब टर्मिनल 3 के पास से ही मिलेगा ऑटो - Lucknow Airport Passenger Facility

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 9:01 AM IST

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया है. इसके तहत टर्मिनल 3 के पास ही ऑटो रिक्शा स्टैंड बनाया गया है. पहले यात्रियों को दूर जाने पर ही यह सुविधा मिल पाती थी.

एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 के पास यात्रियों को मिलेगी ऑटो की सुविधा.
एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 के पास यात्रियों को मिलेगी ऑटो की सुविधा. (Photo Credit; ETV Bharat)
लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में इजाफा. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जाता है. इसी कड़ी में अब टर्मिनल 3 के पास ही यात्रियों को ऑटो की सुविधा मिल सकेगी.ऑटो व अन्य प्राइवेट वाहनों का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को पहले एयरपोर्ट से काफी दूर उतार दिया जाता था. इससे उन्हें पैदल चलकर एयरपोर्ट बिल्डिंग तक जाना पड़ता था. ऐसे यात्रियों की सहूलियत के लिए टर्मिनल र्थी के निकट ही ऑटो स्टैंड बनाया गया है.

ऑटो स्टैंड पर खड़े होने वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है. प्रत्येक ऑटो में पास लगा हुआ है. बिना पास लगे हुए वाहन को इस स्टैंड पर खड़े होनी की अनुमति नहीं है. यात्रियों की सुरक्षा के तहत ये प्रावधान किया गया है. सभी ऑटो चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया गया है. साफ सुथरी छवि वाले लोगों को ही एयरपोर्ट पर ऑटो चलाने की परमिशन दी गई है.

एयरपोर्ट से निकलकर ऑटो स्टैंड तक जाने के लिए टीन शेड की व्यवस्था की गई है. जिससे गर्मी या बरसात के दिनों में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. एयरपोर्ट स्टैंड के ऑटो चालकों ने बताया कि एयरपोर्ट बिल्डिंग के निकट स्टैंड होने से हम लोगों और यात्रियों को काफी राहत मिली है.

पहले लोग ऑटो तक नहीं पहुंच पाते थे. हम लोगों को एयरपोर्ट से काफी दूर सवारियों को उतारना पड़ता था. इससे हम लोगों को सवारी नहीं मिल पाती थी. चालकों ने बताया कि सभी ड्राइवरों की पुलिस ने जांच कराई है. यात्रियों का कोई भी सामान ऑटो में छूट जाने वे सुरक्षित एयरपोर्ट प्रशासन को लौटा देते हैं.

यह भी पढ़ें : बीएचयू के इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल में तेज धमाके के साथ लगी आग, छात्राओं ने किया हंगामा

लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में इजाफा. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जाता है. इसी कड़ी में अब टर्मिनल 3 के पास ही यात्रियों को ऑटो की सुविधा मिल सकेगी.ऑटो व अन्य प्राइवेट वाहनों का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को पहले एयरपोर्ट से काफी दूर उतार दिया जाता था. इससे उन्हें पैदल चलकर एयरपोर्ट बिल्डिंग तक जाना पड़ता था. ऐसे यात्रियों की सहूलियत के लिए टर्मिनल र्थी के निकट ही ऑटो स्टैंड बनाया गया है.

ऑटो स्टैंड पर खड़े होने वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है. प्रत्येक ऑटो में पास लगा हुआ है. बिना पास लगे हुए वाहन को इस स्टैंड पर खड़े होनी की अनुमति नहीं है. यात्रियों की सुरक्षा के तहत ये प्रावधान किया गया है. सभी ऑटो चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया गया है. साफ सुथरी छवि वाले लोगों को ही एयरपोर्ट पर ऑटो चलाने की परमिशन दी गई है.

एयरपोर्ट से निकलकर ऑटो स्टैंड तक जाने के लिए टीन शेड की व्यवस्था की गई है. जिससे गर्मी या बरसात के दिनों में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. एयरपोर्ट स्टैंड के ऑटो चालकों ने बताया कि एयरपोर्ट बिल्डिंग के निकट स्टैंड होने से हम लोगों और यात्रियों को काफी राहत मिली है.

पहले लोग ऑटो तक नहीं पहुंच पाते थे. हम लोगों को एयरपोर्ट से काफी दूर सवारियों को उतारना पड़ता था. इससे हम लोगों को सवारी नहीं मिल पाती थी. चालकों ने बताया कि सभी ड्राइवरों की पुलिस ने जांच कराई है. यात्रियों का कोई भी सामान ऑटो में छूट जाने वे सुरक्षित एयरपोर्ट प्रशासन को लौटा देते हैं.

यह भी पढ़ें : बीएचयू के इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल में तेज धमाके के साथ लगी आग, छात्राओं ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.