नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के तिगरी थाने की पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में अपना दबदबा कायम करने के लिए हथियार लेकर चलता था. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मनीष लाल के रूप में हुई है, जो जेजे कैंप तिगरी का रहने वाला है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि थाना तिगरी दक्षिण जिले के इलाके में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए थाने की टीम को लगाया गया था. इसके लिए एसीपी संगम विहार और तिगरी थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम भी गठित किया गया था. टीम द्वारा अपराध पर रोकथाम के लिए संवेदनशील इलाकों में गस्त तेज कर दी गई थी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर रखी गई. स्थानीय मुखबिरों को संवेदनशील बनाकर कई अहम जानकारियां जुटाई गई. टीम के प्रयास तब सफल हुए. जब गस्त के दौरान लगभग 10:00 बजे रात को गुरुद्वारा तिगरी के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा. शक होने पर पुलिसकर्मियों द्वारा उसे रुकने का इशारा किया गया. लेकिन वो भागने लगा, हालांकि सतर्क पुलिस कर्मचारियों ने पीछाकर उसे सफलतापूर्वक दबोच लिया.
शराब तस्कर गिरफ्तार: दक्षिण पश्चिम जिले के कापसहेड़ा थाने की पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राज सिंह पुत्र चेतन दास निवासी पांडव नगर दिल्ली के रूप में हुई है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 19 अप्रैल को कुछ पुलिसकर्मी कापसहेड़ा पर पिकेट ड्यूटी पर थे. रात करीब 8:00 बजे वाहनों की तलाशी के दौरान एक मारुति वैगनआर कार गुरुग्राम हरियाणा की ओर से आती दिखाई दी. संदेह होने पर उसे रोक कर जांच की गई. जांच के दौरान कार से कुल 1000 क्वार्टर बोतलें बरामद की गई. इसके बाद शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.