गुरुग्राम : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. अमेरिका में जहां उनके निधन से शोक हैं, वहीं भारत खासतौर पर हरियाणा के गुरुग्राम के एक गांव में भी शोक की लहर है क्योंकि जिमी कार्टर का हरियाणा के इस गांव से ख़ास रिश्ता रहा है.
जिमी कार्टर के नाम पर "कार्टरपुरी" : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर अब हमारे बीच नहीं रहे. हरियाणा के गुरुग्राम के कार्टरपुरी गांव में खासतौर पर इस वक्त शोक की लहर है. दरअसल इस गांव का नाम "कार्टरपुरी" उन्हीं के नाम पर रखा गया था. पहले इस गांव का नाम दौलतपुर नसीराबाद हुआ करता था. उनके निधन के बारे में पता चलते ही गुरुग्राम के "कार्टरपुरी" गांव में भी उनको याद किया गया और लोगों की आंखें नम हो गई. अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए जिमी कार्टर अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए पत्नी रोज़लिन कार्टर के साथ इस गांव में 3 जनवरी 1978 को आए थे. गांव के लोगों ने उस दौरान उन्हें हरियाणवी पोशाक भी दी थी जिसे कार्टर ने पहन लिया था. गुरुग्राम के सेक्टर 23 के पास स्थित दौलतपुर नसीराबाद गांव का नाम बदलकर कार्टरपुरी किया गया था.
जिमी कार्टर की मां पहले गांव आई थी : आपको बता दें कि जिमी कार्टर की मां बेस्सी लिलियन कार्टर ने 1960 के दशक में पीस कॉर्प्स के साथ एक स्वास्थ्य स्वयंसेवक के तौर पर तब के दौलतपुर नसीराबाद गांव में काम किया था. वो पेशे से नर्स हुआ करती थी. जब उन्हें पता चला कि जिमी कार्टर भारत दौरे पर जा रहे हैं तो उन्होंने भी साथ में दौलतपुर नसीराबाद गांव को देखने की इच्छा जताई थी.
कार्टर के आने के बाद बदला गांव का नाम : जिमी कार्टर 1978 में अपनी मां की इच्छा के मुताबिक भारत दौरे पर आए थे. इस दौरान वे गुरुग्राम के दौलतपुर नसीराबाद गांव भी पहुंचे थे. उसी दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों के नए दौर की शुरुआत भी हुई थी. कार्टरपुरी गांव के रहने वाले लोग बताते हैं कि उस वक्त गांव में दिवाली जैसा उत्सव मनाया गया था. किसी को उम्मीद नहीं थी कि अमेरिका का राष्ट्रपति उनके गांव के दौरे पर आ सकते हैं. उनके दौरे के बाद गांव के नाम बदलने का प्रस्ताव आया जिसे सभी ने सहमति के साथ मान लिया और तब गुरुग्राम के दौलतपुर नसीराबाद गांव का नाम बदलकर "कार्टरपुरी" कर दिया गया.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में लगातार क्यों आ रहे भूकंप के झटके, मंडरा रहा है बड़ा ख़तरा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?
ये भी पढ़ें : हरियाणा की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी , कैफे संचालक को लाठी-डंडों से पीटा, देखिए CCTV वीडियो
ये भी पढ़ें : 2025 में कैसा रहेगा आपका राशिफल, कौन सी राशि की चमकने वाली है किस्मत, किसको है सावधानी बरतने की जरूरत