ETV Bharat / state

देहरादून में जलभराव से 'सरकार' भी परेशान, नालों की कैरिंग कैपेसिटी को बताया कारण, बनाया जा रहा नया प्लान - waterlogging problem in dehradun - WATERLOGGING PROBLEM IN DEHRADUN

Waterlogging Problem In Dehradun शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में जलभराव और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर नगर आयुक्त और विभाग के साथ बैठक की. समस्या से निपटने के लिए 34 करोड़ रुपए की कार्ययोजना तैयार की गई है.

Waterlogging Problem In Dehradun
देहरादून में जलभराव से 'सरकार' भी परेशान (PHOTO-ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 9, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 5:18 PM IST

देहरादून में जलभराव से 'सरकार' भी परेशान (VIDEO-ETV BHARAT)

देहरादूनः शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में देहरादून नगर निगम क्षेत्र में मॉनसून से जलभराव और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर नगर आयुक्त समेत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से इस समस्या को लेकर चर्चा की.

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देहरादून नगर निगम के अंतर्गत लगभग 37 बड़े नाले हैं और लगभग 536 छोटे नाले चिन्हित किए गए हैं. जिनमें मॉनसून से पहले साफ-सफाई हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. उन्होंने बताया कि छोटे नालों की सफाई नाला गैंग और स्वच्छता समिति द्वारा कराई जाती है. जबकि बड़े नालों की सफाई हेतु आउटसोर्स के माध्यम से कार्मिकों की नियुक्ति की जाती है.

मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अत्यधिक बारिश होने के कारण कुछ क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति देखी गई. जिसका मुख्य कारण नालों की कैरिंग कैपेसिटी का कम होना रहा. उन्होंने बताया कि समस्या के संबंध में सिंचाई विभाग के साथ लगभग 34 करोड़ रुपए की कार्ययोजना तैयार की गई है. जिससे कि शहर में जल भराव की समस्या से निजात मिल सकेगा.

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि शहर में जल भराव की समस्या से निजात पाने के लिए 5 बड़े और 5 छोटे पंपों की व्यवस्था के साथ ही 5 जेसीबी मशीनों को प्रभावित क्षेत्रों में लगाया गया है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वर्षाकाल के दौरान किसी भी स्थिति में अपना मोबाइल ऑन रखें.

सांप के काटने और डेंगू लार्वा को लेकर भी सतर्कता: मंत्री ने वर्षाकाल के दौरान सर्पदंश की घटना होने पर कार्मिकों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी करने के लिए भी निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जिन नालों की सफाई का कार्य शेष रह गया है, उन नालों की सफाई का कार्य आगामी एक हफ्ते के भीतर पूर्ण कर लिया जाए.

मंत्री ने साफ पानी में डेंगू के लार्वा पनपने की स्थिति से निपटने के लिए आशा वर्करों और नगर निगम के कर्मचारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए. उन्होंने समय-समय पर दवा छिड़काव, लार्वा को नष्ट करने हेतु अभियान चलाने के भी निर्देश दिए. मंत्री ने नगर निगम द्वारा संचालित कूड़ा वाहन, एफएम रेडियो, फ्लैक्स और अन्य प्रचार माध्यम से डेंगू की रोकथाम हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः मसूरी में हैप्पी वैली स्कूल के पास गिरा विशालकाय पेड़, कई इलाकों की बिजली गुल

देहरादून में जलभराव से 'सरकार' भी परेशान (VIDEO-ETV BHARAT)

देहरादूनः शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में देहरादून नगर निगम क्षेत्र में मॉनसून से जलभराव और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर नगर आयुक्त समेत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से इस समस्या को लेकर चर्चा की.

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देहरादून नगर निगम के अंतर्गत लगभग 37 बड़े नाले हैं और लगभग 536 छोटे नाले चिन्हित किए गए हैं. जिनमें मॉनसून से पहले साफ-सफाई हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. उन्होंने बताया कि छोटे नालों की सफाई नाला गैंग और स्वच्छता समिति द्वारा कराई जाती है. जबकि बड़े नालों की सफाई हेतु आउटसोर्स के माध्यम से कार्मिकों की नियुक्ति की जाती है.

मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अत्यधिक बारिश होने के कारण कुछ क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति देखी गई. जिसका मुख्य कारण नालों की कैरिंग कैपेसिटी का कम होना रहा. उन्होंने बताया कि समस्या के संबंध में सिंचाई विभाग के साथ लगभग 34 करोड़ रुपए की कार्ययोजना तैयार की गई है. जिससे कि शहर में जल भराव की समस्या से निजात मिल सकेगा.

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि शहर में जल भराव की समस्या से निजात पाने के लिए 5 बड़े और 5 छोटे पंपों की व्यवस्था के साथ ही 5 जेसीबी मशीनों को प्रभावित क्षेत्रों में लगाया गया है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वर्षाकाल के दौरान किसी भी स्थिति में अपना मोबाइल ऑन रखें.

सांप के काटने और डेंगू लार्वा को लेकर भी सतर्कता: मंत्री ने वर्षाकाल के दौरान सर्पदंश की घटना होने पर कार्मिकों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी करने के लिए भी निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जिन नालों की सफाई का कार्य शेष रह गया है, उन नालों की सफाई का कार्य आगामी एक हफ्ते के भीतर पूर्ण कर लिया जाए.

मंत्री ने साफ पानी में डेंगू के लार्वा पनपने की स्थिति से निपटने के लिए आशा वर्करों और नगर निगम के कर्मचारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए. उन्होंने समय-समय पर दवा छिड़काव, लार्वा को नष्ट करने हेतु अभियान चलाने के भी निर्देश दिए. मंत्री ने नगर निगम द्वारा संचालित कूड़ा वाहन, एफएम रेडियो, फ्लैक्स और अन्य प्रचार माध्यम से डेंगू की रोकथाम हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः मसूरी में हैप्पी वैली स्कूल के पास गिरा विशालकाय पेड़, कई इलाकों की बिजली गुल

Last Updated : Jul 9, 2024, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.